आज आपको हम बताएँगे कि YouTube Se Video Kaise Download Kare हम जानते है YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Search Engine है पहला है Google दूसरा YouTube आज के समय में YouTube के बारे में कौन नहीं जानता है।
यहाँ YouTube Video Creators अपने टैलेट के अनुसार कई तरह के विडियो शेयर करते है और Viewers अपने मन से YouTube पर विडियो का टाइटल सर्च करके विडियो देखते है YouTube पर बहुत प्रकार के विडियो दिखा जाता है जैसे फिल्म, न्यूज़, काटून, कामेडी विडियो ,पढाई वाला विडियो आदि अपने मन मुतानिक विडियो देखते है।
अगर हमें जब कोई यूट्यूब पर कोई वीडियो पसंद आ जाती है तो आप उसे बार बार प्ले करके दिखते है हमारा इंटरनेट डेटा भी खत्म हो जाता है या नेट Slow चलने से विडियो पूरा अच्छी तरह से देख नहीं पाते है।
सभी लोग सोचते है की इन सब परेशानी से बचने के लिए क्यों ना अपने मन मसंद YouTube Video को सीधे गैलेरी में डाउनलोड कर लिया जाये तो आप आसानी से बिना इन्टरनेट ऑन किये ऑफलाइन उस विडियो को देख पाएंगे।
अगर आप YouTube se Video Download कैसे करें इसके बारे में जानना चाहते है तो पोस्ट को अंत तक पढ़े क्योंकि इस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप इसके बारे में बताया गया है।
YouTube Se Video Kaise Download Kare
YouTube एक कैसे प्लेटफार्म है जिसमे दुनिया की सारी जानकारी मौजूद है आज से ठीक 7 से 8 साल पहले सायद ही कोई YouTube के बारे में जनता था उस समय YouTube उतना Famous नहीं था आप जानते ही होंगे की 2007 में YouTube को Google ने खरीद किया था।
तभी से YouTube इतना Famous हो गया कि उसका परिमाण आज आप देख रहे है हमलोग जब YouTube पर विडियो देख रहे होते है तो जब हमें कोई विडियो अच्छा लगता है।
तो हम सोचते है की इस YouTube से Video Download कैसे करें डायरेक्ट गैलरी में आज के पोस्ट में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने का 5 आसान तरीका बताने वाला हु आपको जो भी तरीका अच्छा लगे आप उसे फॉलो कर सकते है।
Link Copy करके YouTube Video Download कैसे करें
अगर आप अपने स्मार्टफोन में बिना कोई एप्प इनस्टॉल को किये आप चाहते है की Link Copy Karke YouTube se Video Download Kaise Kare तो आइये गोगल पर का फेमस 2 वेबसाइट Saveform और Y2mate के माध्यम से YouTube से सीधे गैलरी में विडियो डाउनलोड करना सीखते है।
Y2mate YouTube Video Download Kare
Y2Mate वेबसाइट के माध्यम से यूआरएल चेंज करके यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने का तरीका अभी नया है और बहुत ही आसान है इसलिए आइये इसके बारे में भी जान लेते है।
इसमें आप विडियो के यूआरएल कॉपी पेस्ट करके आसानी से यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो गैलरी में डाउनलोड कर पाएंगे आइये इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप समझते है।
Step-1. सबसे पहले आपको YouTube App को ओपन कर लेना है और जिस वीडियो को अपने गैलरी में डाउनलोड करना चाहते है उसे Play करें।
Step-2. उसके बाद वीडियो के नीचे शेयर के बटन पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखने को मिलेंगे लेकिन आपको Copy Link के ऑप्शन पर क्लिक करें और लिंक को कॉपी कर लें।
Step-4. इसके बाद गूगल पर Y2mate.com वेबसाइट को ओपन करना है।
Step-5. फिर Search or paste link here…पर लांग प्रेस करके लिंक को पेस्ट कर देना है।

Step-6. अब आपके सामने आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है वह दिख जाएगा आपको नीचे स्क्रॉल करके नीचे आ जाना है आपको वीडियो डाउनलोड का ऑप्शन दिख जाएगा।
Step-7. आपको जिस क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करना उसे चुन लेना है।
Step-8. उसके बाद आपको Download का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर दें।
इतना स्टेप को पूरा करने के बाद सफलता प्रूवक YouTube Video Download हो जाएगा उसके बाद आप गैलरी में जाकर डाउनलोड फोल्डर वीडियो दिख सकते है।
Saveform YouTube Video Download
गूगल के माध्यम से YouTube Video Download करने का तरीका बहुत ही आसान है आप नीचे बताये गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें आसानी से YouTube Video Download कर पाएंगे।
Step-1. सबसे पहले आपको YouTube App ओपन कर लेना है और उसमे आपको जिस वीडियो को डाउनलोड करना है उसे सर्च करके वीडियो प्ले कीजिये।
Step-2. उसके बाद वीडियो के बगल में Share का बटन होगा उसपर क्लिक कर करना है।

Step-3. उसके बाद Copy link के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-4. उसके बाद आपको किसी भी ब्रॉउजर में गूगल ओपन करना है और सर्च बॉक्स में Savefrom.net टाइप करके सर्च करना है सबसे पहला वेबसाइट को ओपन करना है।

Step-5. अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे लेकिन आपको YouTube.com पर क्लिक करना है।
Step-6. अब YouTube video Downloader का ऑप्शन खुल जायेगा Enter the URL के ऑप्शन में यूट्यूब से कॉपी किया हुआ लिंक को लांग प्रेस करके बॉक्स में लिंक को Paste कर देना है।
Step-7. अब आपको वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा आप चाहे तो वीडियो का क़्वालिटी बदल कर नीचे दिया गया हरे रंग का Download बटन पर क्लिक कर वीडियो को गैलरी में डाउनलोड कर पाएंगे।
Website Se YouTube Video Download Kaise Karen
यह वेबसाइट वेबसाइट अभी इंटरनेट पर नई आयी है इसके जड़िये आप YouTube Video Download कर पाएंगे इसके लिए नीचे दिया गया सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले किसी भी इंटरनेट ब्रॉउजर में गूगल ओपन कर लेना है और उसके सर्च बॉक्स में genyoutube लिखकर सर्च करना है।
Step-2. फिर सबसे ऊपर वाले वेबसाइट www.genyt.net चुनना है।
Step-3. अब वेबसाइट खुलने के बाद आपको सर्च बार मे जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसे टाइप करके Go पर क्लिक कर देना है।
Step-4. आपके सर्च के मुताबिक कई सारे वीडियो दिखाई देंगे आपको जिस वीडियो को डाउनलोड करना है उसपर क्लिक करना है।
Step-5. अब आपको उस वीडियो को डाउनलोड लिंक मिल जाएंगे आप जिस क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करना चाहते है उसपर क्लिक कर दें। (उदाहरण, जैसे मुझे MP4 360p में डाउनलोड करना चाहता हूँ)
Step-6. अब वीडियो play जो जाएगा आपको वीडियो के दाएं ओर 3 डॉट दिखाई देंगे उस पर क्लिक करना है आपको Download का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक करके आसानी से YouTube Video Download कर सकते है।
URL Change करके YouTube से Video Download करें
यूआरएल बदलकर यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने का तरीका बहुत की कमाल का है इसमे आप केवल यूट्यूब का यूआरएल चेंज करके उस वीडियो को गैलरी में डाउनलोड कर पाएंगे।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल के किसी भी इंटरनेट ब्रॉउजर में यूट्यूब सर्च करे और यूट्यूब को ओपन करें।
Step-2. उसके बाद आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसे सर्च करके प्ले करें।
Step-3. अब उस वीडियो के ऊपर के URL बार मे जाए।
Step-4. अगर आप मोबाइल में वीडियो डाउनलोड कर रहे है तो URL में www.m. के बाद ss जोड़ दे।

Step-5. अगर आप वीडियो कंप्यूटर/लेपटॉप में डाउनलोड कर रहे है तो www. के बाद URL में ss जोड़े उसके बाद Enter प्रेस कर दें।

Step-6. अब आपको Video Download करने का बटन दिख जाएगा उस पर क्लिक कर देना है।

Step-7. अगर आप चाहे तो वीडियो का क़्वालिटी बदल कर नीचे दिया गया हरे रंग का Download के बटन पर क्लिक कर वीडियो को गैलरी में डाउनलोड कर सकते है।
YouTube से Video Download करने वाला Websites
अगर ऊपर बताये गए वेबसाइट सही से काम नही कर रहा है तो आप नीचे दिया गया वेबसाइट लिस्ट से किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल करके आसानी से YouTube से Video Download गैलरी में डाउनलोड कर सकते है।
- fastfrom.com
- www.snappea.com
- www.y2mate.com
App से YouTube से Video Download कैसे करें
अगर आप किसी भी तरह के ब्राउजर का बिना इस्तेमाल किये आप एक मोबाइल एप्प के माध्यम से YouTube से Video Download करना चाहते है तो आइये आपको दो एंड्राइड एप्प के बारे में बता रहे है जिसके माध्यम से आप आसानी से किसी भी तरह का YouTube विडियो को अपने गैलरी में डाउनलोड कर पाएंगे
VidMate App YouTube Video Download
विडमेट काफी प्रचलित एप्प है इसका नाम आप सायद कभी सुना हो लेकिन आपको बता दे की यह एप्प प्लेस्टोर पर नहीं है आपको इसे गूगल के माध्यम से डाउनलोड करना होगा।
इस एप्प डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल पर VidMate APK Download लिखकर सर्च करें पहला या दूसरा सर्च में आने वाली वेबसाइट से आसानी से इसे डाउनलोड कर पाएंगे
Step-1. विडमेट एप्प को सफलता प्रुवक डाउनलोड करने के बाद उसे अपने फोन में इनस्टॉल करके सभी परमिसन Allow करके ओपन करना होगा
Step-2. उसके बाद आपको YouTube App ओपन कर लेना है और उसमे आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना है उसे सर्च करके वीडियो Play कर कीजिये।
Step-3. अब वीडियो के बगल में दिया गया Share के बटन पर क्लिक करें।

Step-4. शेयर के बटन पर क्लिंक करने के बाद आपको कई सारे ऐप्प देखने को मिलेगा लेकिन आपको उसमे VidMate के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-5. अब आपके सामने डाउनलोड डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जायेगा आपको जिस क्वालिटी में विडियो डाउनलोड करना है।

Step-6. उसे चुनकर निचे डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर देना है इसके बाद सफलता प्रुवक विडियो डाउनलोड हो जाएगी
Snaptube App YouTube Video Download
Snaptube भी विडमेट एप्प जैसा ही वर्क करता है अगर आपके फोन में विडमेट एप्प सही से वर्क नहीं कर रहा है या एप्प में कोई टेक्नीकल समस्या है तो आप Snaptube App का इस्तेमाल कर सकते है
इसे डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल में Snaptube Apk Download लिखकर सर्च करना है सबसे पहला वेबसाइट www.snaptubeapp.com से आसानी से एप्प को डाउनलोड कर पाएंगे आइये इसे इस्तेमाल कैसे करना है इसके बारे में जानते है
Step-1. Snaptube एप्प को सफलता प्रुवक डाउनलोड करने के बाद उसे अपने फोन में इनस्टॉल करना है और सभी परमिसन Allow करके ओपन करना है
Step-2. उसके बाद आपको YouTube App ओपन कर लेना है और उसमे आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना है उसे सर्च करके वीडियो Play कर कीजिये वीडियो के बगल में दिया गया Share के बटन पर क्लिक करें।

Step-3. शेयर के बटन पर क्लिंक करने के बाद आपको कई सारे ऐप्प देखने को मिलेगा लेकिन आपको उसमे Download with Snaptube के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-4. अब आपके सामने डाउनलोड डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जायेगा आपको जिस क्वालिटी में विडियो डाउनलोड करना है उस पर क्लिक कर देना है ( जैसे की मै 360P पर क्लिक करूँगा) उसके बाद सफलता प्रुवक विडियो डाउनलोड हो जाएगी
YouTube से Video Download करने वाला Apps
अगर बताये गए दोनों Apps सही से काम नही कर रहे है तो तो इंटरनेट पर और YouTube Video Downloader Apps है जिसमे माध्यम से आप आसानी से YouTube से Video Download कर सकते है आप नीचे कई सारे Apps लिस्ट दिया गया है जिसको आप इस्तेमाल करके आसानी से YouTube से Video Download Gallery में Download कर पाएंगे।
- All Tube Video Downloader
- Tube Mate
- Down Tube Free Video Downloader
- Play Tube
- Tubeloader Youtube Downloader
- Tube Video Downloader
- Trump Tube
- Last Tube
- Muvi Downloader
Jio Phone में YouTube Video Download कैसे करे
अगर आप जिओ फोन यूजर है और आप जानना चाहते है की Jio Phone में YouTube Video Download कैसे करें तो आइये इसके बारे में आसान स्टेप्स के साथ जानते है
Step-1. सबसे पहले जिओ फोन में डेटा ऑन कर ले फिर इंटरनेट ब्रिउजर में गूगल में YouTube ओपन कर लेना है।
Step-2. फिर यूट्यूब में आप जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसे सर्च करें ओर वीडियो को play करें।
Step-3. अब आपको वीडियो के ऊपर URL में जाना है m. के जगह पर ss लिख दे आप नीचे इमेज में दिख सकते है उसके बाद ok कर देना है।
Step-4. फिर एक नई वेबसाइट ओपन होगी जिसमें आपको Video का Download करने का बटन दिख जाएगा उस पर क्लिक करना है।
Step-5. आप चाहे तो वीडियो का क़्वालिटी बदल कर नीचे दिया गया Green Color का Download के बटन पर क्लिक कर वीडियो को गैलरी में डाउनलोड कर सकते है।
Computer से YouTube Video डाउनलोड कैसे करें
आज के समय में बहुत सरे ऐसे लोग है जो मोबाइल फोन से ज्यादा कंप्यूटर/लेपटोप इस्तेमाल करते है P.C इस्तेमाल करने करने वाले सभी लोग अगर जानना चाहते है। Best YouTube Video Downloader App For PC तो आइये जानते है की यूट्यूब वीडियो को डायरेक्ट अपने कंप्यूटर में कैसे डाउनलोड किया जाता है।
- सबसे पहले आपको गूगल सर्च बॉक्स में जाना है वहां पर Ummy Video Downloader लिखकर सर्च करना है सर्च रिजल्ट में आये ummydownloader.com वेबसाइट को ओपन करना है
- अगर आप विंडोज पीसी इस्तेमाल करते है तो पहले वाले विंडोज के आइकॉन वाला डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करके इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है फिर इसे इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें।
- अब अपने कंप्यूटर के किसी भी इन्टरनेट ब्राउजर में जाना है और आपको youtube से जिस विडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसे ओपन करें और शेयर के आइकॉन पर क्लिक करके लिंक को कॉपी कर दे।
- अब आपको Ummy Video Downloader App को ओपन करना है और सर्च वाले बॉक्स में लिंक को लॉन्ग प्रेस करके पेस्ट कर देना है।
- अब आपको कुछ सेकेण्ड इन्तेजार करना होगा ऑटोमैटिक आपको विडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन दिख जायेगा विडियो का क्वालिटी चुनकर हरे रंग का डाउनलोड के बटन पर क्लीक कर देना है।
- कुछ ही सकेंड में यह विडियो आपके Leptop/Computer में डाउनलोड हो जायेगा।
YouTube से Direct Gallery में Video Download करने का तरीका हर एक स्मार्टफोन चलाने वाले यूजर्स को पता होना होना चाहिए आप अब समझ गए होंगे कि YouTube से Video Download कैसे करें इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है
ताकि आप YouTube Video Download करना सीख जाएँ उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर शेयर करे।
Related Posts :-