आज दुनिया भर में सबसे सबसे बड़ा विडियो शेयरिंग सर्च इंजन Youtube है जिसे वर्तमान समय समय में हर एक स्मार्टफोन यूज करने वाला व्यक्ति YouTube का इस्तेमाल कर रहा है अगर आप भी यूट्यूब पर ज्यादातर गाना सुनना पसंद करते है तो अपने कभी न कभी जरुर सोचा होगा की YouTube Se mp3 Song Kaise Download Kare क्योकि इस तरह के ख्याल हमारे दिमाग में आते रहते है।
आज के समय सभी प्रकार के गाने जैसे, Bollybood Song, Haryanvi Song, Punjabi Song, Bhojpuri Song आदि भाषा के Latest Song,सबसे पहले यूट्यूब पर ही रिलीज होते है हालाँकि जैसे की आपको पता होगा की यूट्यूब एप्प में पहले से ही किसी भी विडियो को डाउनलोड करने का आप्शन दिया रहता है।
उस आप्शन से विडियो को डाउनलोड करके ऑफलाइन तो देख सकते है लेकिन इसके लिए बार बार यूट्यूब ओपन करना पड़ता है और डाउनलोड किया गया सांग विडियो में होता है अधिक गाने सुनने वाले लोग YouTube Se Mp3 Song Directly File Manager या SD Card में Download करना चाहते है।
ताकि बिना YouTube App बिना खोले डायरेक्ट म्यूजिक प्लेयर से डाउनलोड किया हुआ गाने को सुन पायें इसके अलावा अगर आप जिओ फोन इस्तेमाल करते है तो इस पोस्ट में र Jio Phone में Youtube से mp3 Song कैसे Download करें इसके बारे में भी जानकारी देने वाले है
अगर यूट्यूब के बारे में सक्षेप में बताये तो YouTube गूगल का ही Product है जिसको गूगल ने यूट्यूब को 2007 में खरीद लिए था उसके बाद यूट्यूब का दिन प्रतिदिन तक्क्की होती गई और आज यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा विडियो शेयरिंग सर्च इंजन बन गया है वर्तमान समय में यूट्यूब पर हर रोज लाखो विडियो अलग-अलग कटेगरी के अपलोड किये जाते है।
YouTube Se mp3 Song Kaise Download Kare
अगर आप इन्टरनेट पर सर्च करें की Youtube Se Mp3 Song Download Kaise Kare तो आपको बहुत सारे तरीके जानने को मिलेंगे लेकिन उन तरीको बहुत की कम ही सही तरीके से काम करते है लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको Youtube से mp3 Song Download करने के 3 आसान तरीके बताने वाला हूँ।
सभी तरीके 100% काम करते है आपको इन तरीको में जो तरीका सबसे बेस्ट लगे उसे फॉलो करके आप आसानी से YouTube से गाने डाउनलोड कर सकतें है।
1. YouTube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें (वेबसाइट से)
वेबसाइट के माध्यम से Youtube से Mp3 Song Download करने का टिका बिलकुल नया है इसमें हम दो 2 YouTube Video Downloading Website के बारे में बताएँगे जिसमे पहला वेबसाइट Y2mate.com और दूसरा Ytmp3.cc है दोनों वेबसाइट काफी अच्छे से काम करती है और इन दोनों वेबसाइट के माध्यम से Youtube से mp3 Song Download करना सिखायेंगे।
यहाँ बताये गये तरीके से आप किसी भी आप किसी भी गाने को झट से अपने फाइल में डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको निचे बताये गये आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
पहला तरीका (1st Method) :-
Step-1. सबसे पहले YouTube App को ओपन कर ले और जिस गाने को डाउनलोड करना है उसे प्ले करें।
Step-2. उसके बाद वीडियो के नीचे शेयर के बटन पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखने को मिलेंगे लेकिन आपको Copy Link के ऑप्शन पर क्लिक करें और लिंक को कॉपी कर लें।
Step-4. इसके बाद गूगल पर Y2mate.com वेबसाइट को ओपन करना है।
Step-5. फिर Search or paste link here…पर लांग प्रेस करके लिंक को पेस्ट कर देना है।

Step-6. अब आपके सामने आप जिस वीडियो का mp3 डाउनलोड करना चाहते है वह दिख जाएगा आपको नीचे स्क्रॉल करके नीचे आ जाना है
Step-7. इसके बाद आपके सामने कई सारे आप्शन दिखेंगे आपको mp3 वाले आप्शन को चुनना है

Step-8. इसके बाद आपको इस गाने का mp3 डाउनलोड का बटन दिख जायेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
Step-9. फिर एक और Download.mp3 का बटन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है उसके बाद यह गाना mp3 फार्मेट में डाउनलोड होने लगेगा।

ये सिंपल से स्टेप्स को फॉलो करके आप डायरेक्ट Youtube से Mp3 Gana सीधे फाइल में डाउनलोड डाउनलोड कर सकते है।
दूसरा तरीका (2nd Method) :-
जैसे की पहले तरीके में हमने Y2mate.com वेबसाइट से Youtube se mp3 gana download करना सीखे थे ठीक उसी प्रकार दूसरा वेबसाइट Ytmp3.cc से Youtube से mp3 Song डाउनलोड करना सीखेंगे यह दोनों वेबसाइट बिलकुल एक जैसा ही काम करती है।
Step-1. सबसे पहले आपको अपने फोन में Youtube App को ओपन कर ले और आपको जिस भी गाने को डाउनलोड करना है उसे play करें।
Step-2. अब आपको विडियो के पास शेयर के आइकॉन कर क्लिक करें।

Step-3. यहाँ आपको कई सारें एप्प देखने को मिलेंगे लेकिन आपको कॉपी लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करना है। और लिंक को कॉपी कर लेना है।

Step-4. इसके बाद आपको गूगल में आना है और वहां Ytmp3.cc को ओपन करना है।
Step-5. वेबसाइट खुलने के बाद आपको एक बॉक्स दिखाई देगा उसमे यूट्यूब से कॉपी हुआ लिंक को लॉन्ग प्रेस करके पेस्ट कर देना है।
Step-6. उसके बाद निचे mp3 का आप्शन चुनना है और Convert के आप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step-7. अब कुछ ही सेकंड में आपके सामने Download Now और Play Now का बटन दिख जाएगा अगर आप जिस गाने को ऑनलाइन सुनना चाहते है तो Play Now के बटन पर क्लिक करें।
Step-8. अगर आप जिस गाने को mp3 वर्जन में अपने फाइल में डाउनलोड करना चाहते है तो Download Now के हरे रंग वाले बटन पर क्लिक करें।

इतना स्टेप्स को फॉलो करने के बाद सफलताप्रूवक इस विडियो का mp3 गाना डाउनलोड हो जायेगा।
YouTube से Mp3 Song डाउनलोड करने वाली वेबसाइट
दोस्तों अगर ऊपर बताया गया दोनों वेबसाइट सही से काम नहीं कर रही है यह किसी भी तरह से दोनों वेबसाइट कुछ समस्या है जिससे आप Youtube से mp3 Song Download नहीं कर पा रहे है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
हम आपके लिए इन दोनों वेबसाइट के जैसे और भी वेबसाइट के नाम बताएँगे जिसके माध्यम से आप यूट्यूब से किसी भी गाने का mp3 में कन्वर्ट कर सकते है।
- mp3convert.io
- Converto.io
- savetomp3.co
- bestvideoconverter.net
- flvto.biz
- convert2mp3.tv
- www.freeonlineconverter.net
2. URL चेंज करके Youtube से Mp3 Song कैसे Download करे
यूआरएल बदलकर यूट्यूब से mp3 गाना डाउनलोड करने का तरीका बहुत की कमाल का है इसमे आप केवल यूट्यूब का किसी भी विडियो सांग यूआरएल चेंज करके उस गाने को mp3 फार्मेट में फाइल या मेमोरी में डाउनलोड कर पाएंगे।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल के किसी भी इंटरनेट ब्रॉउजर में यूट्यूब सर्च करे और यूट्यूब को ओपन करें।
Step-2. उसके बाद आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसे सर्च करके प्ले करें।
Step-3. अब उस वीडियो के ऊपर के URL बार मे जाए।
Step-4. अगर आप मोबाइल में वीडियो डाउनलोड कर रहे है तो URL में www.m. के बाद vd जोड़ दे
Step-5. अगर आप कंप्यूटर या लेपटॉप में डाउनलोड कर रहे है तो www. के बाद vd जोड़ दे।
Step-6. इसके बाद आपके सामने vdyoutube वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
Step-7. आपको थोडा निचे स्क्रोल करके आना है आपको mp3 Download का ऑप्शन दिख जायेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
Step-8. इसके बाद आपको कुछ सेकेण्ड इन्तेजार करन है ऑटोमैटिक गाना डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
3. YouTube से mp3 Song कैसे डाउनलोड करें (App से)
बहुत सारे ऐसे भी लोग है जिन्हें हमेसा Youtube से mp3 सांग डाउनलोड करते रहते है और वह बार बार किसी वेबसाइट के माध्यम से Youtube से mp3 गाना डाउनलोड नहीं करना चाहते है वह एक ऐसे मोबाइल एप्प चाहते है जिसके माध्यम से कुछ ही क्लिक में आसानी से Youtube से Mp3 Song डायरेक्ट फाइल या मेमोरी डाउनलोड हो जाए।
इन्ही सब के लिए हम आपके लिए एक बेहतरीन एप्प लेकर आये है जिससे आप कुछ ही सेकंड में Youtube से mp3 गाना डायरेक्ट फाइल में सेव कर सकते है इसके लिये आपको एक फेमस Vidmate App गूगल से डाउनलोड करना होगा।
क्योंकि यह ऍप्लिकेसन प्लेस्टोर पर नही है इसके डाउनलोड करने के लिए गूगल पर Vidmate Apk Download लिखकर सर्च करें और सबसे पहले या दुसरे वेबसाइट से इस एप्प को डाउनलोड करके अपने फोन में इनस्टॉल करें इसके बाद निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले विडमेट एप्प को अपने फोन में इनस्टॉल करने के बाद सभी परमिसन Allow करके ओपन करें
Step-2. इसके बाद आपको YouTube एप्प को ओपन करना है और जिस भी गाने को डाउनलोड करना चाहते है उसे प्ले करें
Step-3. अब आपको विडियो के पास शेयर के आइकॉन कर क्लिक करें।

Step-4. यहाँ आपको कई सारें एप्प देखने को मिलेंगे लेकिन आपको Vidmate के ऑप्शन पर क्लिक करना है। और लिंक को कॉपी कर लेना है।
Step-5. इसके बाद आपके सामने सांग डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जायेगा आपको जिस फार्मेट में इस गाना डाउनलोड करना है उसे चुने जैसे हमें mp3 के बेस्ट क्वालिटी में इस गाने को डाउनलोड करना है तो हम 256k वाला mp3 वाला आप्शन को चुने और निचे दिया गया लाल रंग के डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर दें।
इसके बाद यह सांग डाउनलोड होने लगेगा डाउनलोड पूरा होने के बाद आप म्यूजिक प्लेयर में जाकर सुन सकते है।
Best YouTube Video To Mp3 Converter Apps
अगर ऊपर बताये गये एप्प से गाने डाउनलोड करने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप निचे दिया गया Top 10 YouTube Video to MP3 Converters for Android Apps में से किसी भी एप्प का इस्तेमाल कर सकते है इन सभी को इस्तेमाल करने का तरीका ऊपर बताये गये तरीका जैसा ही है।
- VTube MP3 Music Downloader
- Videoder
- iTubeGo
- TubMate
- SnapTube
- LastTube
- Tubidy
- FvdTube
- VideoBuddy
- Music Downloader
Jio Phone Me YouTube Se mp3 Song Kaise Download Kare
अगर आप जिओ फोन यूज करते है और आप जानना चाहते है की Jio Phone में Youtube से mp3 Song Download कैसे करें तो आइये इसके बारे में आसान स्टेप्स के साथ जानते है।
- सबसे पहले जिओ फोन में डेटा ऑन कर ले फिर इंटरनेट ब्रिउजर में गूगल में YouTube ओपन कर लेना है।
- आपको जिस गाने का mp3 डाउनलोड करना है उसे play करें।
- अब ऊपर विडियो के Url में m. के बाद h2 जोड़ दें और सर्च करें।
- इसके बाद आपको सामने एक नयी वेबसाइट खुल जाएगी आपके सामने गाने की फार्मेट और क्वालिटी दिखाई देगी।
- सांग की क्वालिटी और फार्मेट चुनने के बाद निचे दिया गया स्टार्ट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको इस सांग का डाउनलोड बटन दिख जायेगा उस पर क्लिक करें इसके बाद जिओ फोन में यह गाना डाउनलोड होने लगेगा।
Conclusion
YouTube से Direct File या Memory Card में Mp3 Song Download करने का तरीका हर एक स्मार्टफोन चलाने वाले यूजर्स को पता होना होना चाहिए आप अब समझ गए होंगे कि YouTube Se mp3 Song Kaise Download Kare इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है
ताकि आप YouTube Video से Mp3 में Convert करना सीख जाएँ उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।
Related Posts :-