अगर आप अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप्प इस्तेमाल करते है तो पोस्ट आपके लिए लाभदायक हो सकता है क्योकि आज इस लेख में आपको बताएँगे की WhatsApp पर ऑनलाइन होते हुए भी Offline कैसे दिखें इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप बताएँगे।
आज के समय में सोशल मिडिया मैसेजिंग प्लेटफार्म में सबसे ज्यादा व्हाट्सएप्प इस्तेमाल किया जाता है यह वर्तमान समय में इतना ज्यादा मसहुर हो गया है आज हर एक स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाला आदमी व्हाट्सएप्प जरुर यूज करता है।
इसकी पोपुलरटी इतनी ज्यादा है की अगर कोई व्यक्ति नया स्मार्टफोन लेता है तो सबसे पहले व्हाट्सएप्प ही अपने फोन में इनस्टॉल करता है व्हाट्सएप्प हर बार अपने नये उपडेट में एक नया फीचर जोड़ता है पहले के अपेक्षा अब व्हाट्सएप्प में अनेको फीचर्स बढ़ गये है अब व्हाट्सएप्प ने उपडेट के साथ एक बेहतरीन फीचर्स ऐड किया है।
इस फीचर्स से में जब हम व्हाट्सएप्प पर किसी से चैट करते हैं या व्हाट्सएप्प इस्तेमाल कर रहे होते हैं तो जितने भी लोगों के पास हमारा Whatsapp Contacts होगा तो उन्हें Online Activity दिखाई देगा या हमने लास्ट व्हाट्सएप्प कब इस्तेमाल किया था।
इसका Last Active Time भी दिखाई देगा लेकिन कई लोग इस फीचर से काफी दिक्कत होती है और Whatsapp पर Offline Chat कैसे करें यानि Whatsapp पर Last Seen Hide कैसे करें इसके बारे में जानना चाहते है जिससेकिसी को भी मालूम न चल पाए की आप कब व्हाट्सप्प का यूज कर रहे है।
इसलिए आज इस लेख में आपको बताएँगे की WhatsApp पर ऑनलाइन होते हुए भी Offline कैसे दिखें अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
WhatsApp पर ऑनलाइन होते हुए भी Offline कैसे दिखें
यहाँ आपको इसके बारे में दो बेहतरीन तरीके बताएँगे जिसमे पहले तरीके में Official Whatsapp से Seen Hide करना सीखेंगे और दुसरे तरीके में GB Whatsapp Se Last Seen Hide कैसे करें इसके बारे में जानेंगे आइये इन सोनो तरीको के बारे में समझते है।
Whatsapp पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे
Step-1. सबसे आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप्प ऐप को ओपन कर ले, उसके बाद ऊपर दाये ओर तीन डॉट पर क्लिक करके सेटिंग के ऑप्शन में जाएँ।
Step-2. इसके बाद आपको Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-3. अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे इसमें आपको सबसे ऊपर वाला Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step-4. इसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन में Last seen का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
Step-5. अब आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें आपको Nobody वाले ऑप्शन को चुनना है।
Step-6. इसके बाद Read Receipts का ऑप्शन Enable होगा उसे Disable कर दें।
इतना स्टेप्स को फॉलो करने के बाद WhatsApp पर ऑनलाइन होते हुए भी Offlineदिखने लगेगा आप जब भी ऑनलाइन रहेंगे दुसरो को ऑफलाइन ही दिखेगा इसके अलावा अब आपके ऑनलाइन स्टेटस और लास्ट सीन तथा Blue tick नहीं दिखाई देंगे।
WhatsApp पर ऑनलाइन होते हुए भी Offline कैसे दिखें (GB Whatsapp)
बहुत सारे लोग Simple Whatsapp के बजाय जीबी व्हाट्सएप्प यूज करते है अगर आप भी उनमे से एक है और आप जानना चाहते है की जीबी Whatsapp में Online होते हुए भी Offline कैसे दिखें तो आइये इसके बारे में जानते है।
Step-1. सबसे पहले जीबी व्हाट्सएप्प को ओपन करें और निचे दाये और प्लस (+) के आइकॉन पर क्लिक करें
Step-2. आपको कई सारे ऑप्शन दिखेगे आपको इसमें घडी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
Step-3. इस ऑप्शन पर क्लिक करते के बाद सामने वाले व्यक्ति के व्हाट्सएप्प में आपका एक्टिव स्टेटस, Typing नोटिफिकेशन तथा लास्ट सीन सब दिखना बंद हो जायेगा जब घडी वाले ऑप्शन किये थे वही समय वही Last Seen दिखाई देगा।
Step-4. अगर आप अपना लास्ट सीन दिखाना चाहते है तो आपको घड़ी वाले ऑप्शन में जाकर उसे डिसेबल करना होगा।
Conclusion
अब तो आप समझ गए होंगे कि WhatsApp पर ऑनलाइन होते हुए भी Offline कैसे दिखें इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप आईपीएल के पूरा सीरीज देख पाएं।
उम्मीद करता हूँ की अब आप अपने मन पसंद फिल्म डाउनलोड कर पाएंगे अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।
Related Posts :-