हिंदी में सीखो Hindi Me Sikho, Internet Se Hindi Me Jankari, Online Earning, History in Hindi

  • होम
  • कुछ अलग
  • पैसे कमाये
  • कंप्यूटर
  • सोशल
  • मोबाइल
  • तकनीक
  • शिक्षा
    • टेबल
    • करियर

Whatsapp हैक होने से कैसे बचाये अच्छी जानकारी

लेखक: Nishant Singhश्रेणी: सोशलसमय: 1 मिनट

नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में जानने वाले है कि Whatsapp हैक होने से कैसे बचाये हम सभी लोग व्हाट्सएप्प का यूज़ करते है हम जानते है कि व्हाट्सएप्प एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी माध्यम से हम फ्री में किसी ओर व्हाट्सएप्प यूजर को संदेश, फ़ोटो, वीडियो ओर ऑडियो जैसे मैसेज एक दूसरे से शेयर कर सकते है लेकिन आज पोस्ट में हम इन सब पर बात नही करेंगे।

Whatsapp Hack Hone Se Kaise Bachaye

बल्कि हम ये जानेगें की Whatsapp Safe कैसे करे क्या आप जानते है कि कोई भी आदमी आपका व्हाट्सएप्प आसानी से एक स्कैन की मदद से हैक कर सकता है ओर इसी दूसरे मोबाइल में रन कर सकता है आपको पता भी नही चलेगा कि कौन आपके मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप्प चला रहा है तो आपके दिमाग मे ये सवाल आ रहा होगा कि कैसे Whatsapp हैक होने से कैसे बचाये।

आज कल के डिजिटल समय मे कुछ भी हो सकता है पिछली आर्टीकल में हम जान चुके हैं कि Dark Web के कैसे हैकिंग होता है लेकिन आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही है इस आर्टिकल में हम जानने वाले है कि Whatapp को Safe ओर Secure कैसे करे इसमे हम स्टेप बै स्टेप बताये है कि आप कैसे अपने व्हाट्सएप्प को हैक होने से बचा सकते है तो चलिए जानते है।

Whatsapp हैक होने से कैसे बचाये Step by Step

चलिए जानते है स्टेप बाई स्टेप Whatsapp हैक होने से कैसे बचाये

1. सबसे पहले आप अपने पुराने व्हाट्सएप्प को प्लेस्टोर पर जाकर अपडेट कर ले उसके बाद व्हाट्सएप्प को ओपन करे।

Whstapp के दाये ओर ऊपर तीन डॉट पर क्लिक ओर सेटिंग पर क्लिक करे फिर उसके बाद आपको एकाउंट पर क्लिक करना है।

Whatsapp Hack Hone Se Kaise Bachaye

2. पुनः Two Step Verification पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको नीचे एनेबल पर क्लिक करना है ओर अपना 6 अंक का पिन चुनना है आप चाहे जो भी पिन चुने आपका मन फिर कंफर्म योर पिन में उसी पिन को दुबारा डालना है ओर Next पर क्लिक कर देना है।

Whatsapp Hack Hone Se Kaise Bachaye

3. उसके बाद आपको अपना Email id डालना है अगर आप ईमेल आईडी क्या होता है नही जानते या फिर ईमेल आईडी बनाना नही जानते है तो लिंक पर क्लिक कर ईमेल आईडी बनाना सीख सकते है अपना ईमेल आईडी डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करना है पुनः उसी आईडी को एक बार ओर डालकर कंफर्म ईमेल कर देना है ओर सेव पर क्लिक कर देना है

Whatsapp Hack Hone Se Kaise Bachaye

अब आपका व्हाट्सएप्प फूल सेफ हो चुका है आपके बिना पिन के कोई भी आपके व्हाट्सएप्प को नही हैक/दूसरे फ़ोन एक्सेस कर पायेगा अब तो आप जान गए होंगे कि Whatsapp को हैक होने से कैसे बचाये।

हमने क्या सीखा –

इस आर्टिकल में हमने पढ़ा की Whatsapp हैक होने से कैसे बचाये इसके के बारे में बहुत से आसान शब्दों में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ताकि आपको अच्छी तरह समझ में आ सके।

दोस्तो कैसा लगा ये पोस्ट Comment Box में जरूर बताएं ओर आपका कोई सवाल है तो Comment Box में पूछ सकते है।

अगर ये Post अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Instagram, Twitter, Telegram, Facebook पर जरुर Share करे।

  • इंटरनेट से Online Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी जाने

टैग: Whatapp Safe Kaise Kare Whatsapp Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye Whatsapp Ko Hack Se Safe Rakhe Whatsapp Secure Kaise Kare

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

About the Author

HindiSikho.IN में आपका स्वागत है मैं निशांत सिंह (Nk Babu) इस ब्लॉग का को-फाउंडर हूं अगर मैं अपनी शिक्षा के बारे में बात करूं तो मैं BCA का छात्र हूं और मुझे दुसरो को अच्छी-अच्छी जानकरी देने में बहुत अच्छा लगता है आपसे अनुरोध है इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिये हम आपके लिए अच्छी-अच्छी जानकारी लाते रहेंगे।

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

इस ब्लॉग पर आपको विभिन्न प्रकार की नई-नई जानकारी हिंदी भाषा में पढ़ने को मिलेगी।

जैसे की इन्टरनेट, टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने के तरीके, फुल फॉर्म, सोशल मीडिया ट्रिक्स आदि।

सोशल मीडिया पर जुड़ें

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए अभी फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

Copyright © 2021 · Sahu4You Premium Child Theme on Genesis Framework · WordPress · Log in