नमस्कार दोस्तो आज के आर्टीकल में हम जानेंगे कि Whatsapp पर पर्सनल Chat Lock कैसे करे आज हम इसी के बारे में हम बात करेंगे अगर मान लीजिये की अपने व्हाट्सएप्प पर कोई पर्सनल आदमी हो या आपकी गर्ल फ्रेंड हो आप उससे घंटो बात करते है ओर आप चाहते हैं कि वो हम जो बात करते है उसे हमारे अवाला कोई और न देख सके चाहे वो मेरा मोबाइल ले फिर भी हमारा चैट न देख सके वो हम कैसे करेंगे।
आपको चिंता करने की बात नही क्योकि आज के पोस्ट में हम ऐसे ट्रिक लेकर आये है जिससे आपका सभी काम हो जाएगा अगर आपका फोन कोई मांग भी ले और फिर भी पर्सनल चैट कोई नही देख पायेगा इसके लिए आपको कोई सिम्पल स्टेप्स फॉलो करना पड़ेगा और मुझे विस्वास है कि आप वो स्टेप्स अच्छी तरह से समझ पाएंगे तो चलिए जानते है वो स्टेप्स क्या है।
Whatsapp पर पर्सनल Chat Lock कैसे करे कुछ आसान स्टेप्स
- सबसे पहले आपको एक प्लेस्टोर पर एक एप्प को सर्च करना है Locker For Whatsapp Chat सर्च करते ही जो आपको सबसे पहला एप्प मिलेगा उसे डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा
- इनस्टॉल करने के बाद उस एप्प को ओपन करे और अपना 4 अंक का पासवर्ड चुने फिर पासवर्ड को दुबारा डालकर को कंफर्म करे फिर अपना रिकवरी जीमेल मागेगा उसमे आपको सेटप क्लिक करके अपना ईमेल आईडी को सेव करे।
- फिर ये अप्प कुछ परमिसन इनेवल करने के लिए बोलेगा उसे इनेबल कर दे क्लिक करने के बाद कुछ ऐसा खुलेगा उसमे आपको सबसे नीचे Installed Services पर क्लिक करके Locker For What’s Chat App को On कर देना है।
- उसके बाद आपका आपका एप्प का होम स्क्रीन देखने लगेगा उसमे आपको दाये ओर नीचे जोड़/प्लस का निशान होगा उस पर क्लिक करते ही आपका Whatsapp खुल जायेगा उसमे जो नम्बर पर लॉक लगाना है उसपर आपको बस क्लिक कर देना है।
- अब उस व्हाट्सएप्प चैट नम्बर पर लॉक हो चुका है जाकर देख सकते है अभी सबकुछ कट करके अब जाकर उस चैट को चेक कर की लॉक लगा है या नहि यह ट्रिक 100% काम करेगा।
हमने क्या पढ़ा :-
आज के आर्टीकल में हमने जाना Whatsapp पर पर्सनल Chat Lock कैसे करे कौन-कौन है इसके बारे में हमने बहुत ही आसान हिंदी शब्दो मे इस आर्टीकल में बताया है
दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा और किसी भी प्रकार कि समस्या है तो कमेन्ट करे हम उसका हल करने कि पूरी कोशिस करेंगे।