Twitter से Video कैसे डाउनलोड करें सीधे गैलेरी में ~ 3 आसान तरीके 

दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की Twitter से Video कैसे डाउनलोड करें अगर हाँ तो तो यह पोस्ट आपके लिए है इस पोस्ट पर लास्ट तक बने रहे क्योकि इस लेख में आपको ट्विटर से विडियो डाउनलोड करने का आसान तरीका बताने वाले है वर्तमान के डिजिटल समय मे सभी लोग डिजिटल हो गए है। 

आज के समय मे सायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो शोसल मीडिया पर जैसे, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम और ट्विटर आदि यूज न करता हो इन सारी वेबसाइटों से हम अपने संघी संबंधी मित्र आदि रिलेटिव के संर्पक में रहते है लेकिन अगर हम ट्विटर की बात करें तो ट्विटर भी एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिस पर हमे अनेको चीजें देखने को मिलती है जैसे, न्यूज़, कॉमेडी या किसी विशेष मुद्दे पर बना मीम इस पर कई प्रकार के चीज देखने को मिल जाती है।  

इसके अलावा आप खुद का एकाउंट बनाकर अपने प्रोफाइल से फोटो, वीडियो, मीम आदि चीजें पोस्ट (ट्वीट) कर सकते है।आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ट्विटर को एक ऑफिसियल शोसल प्लेटफार्म माना जाता है क्योंकि इस पर कोई फालतू और बेकार पोस्ट नही करता है, ट्विटर पर बहुत सारे सेलिब्रिटी मौजूद होते है।  

अगर आप ट्विटर यूज करते है तो कई बार ऐसा होता है कि हम ट्विटर इस्तेमाल करते वक्त कभी-कभी आपको वीडियो देखने को मिलती है। हम उस वीडियो को देखते है और उसे हम अपने गैलरी में डाउनलोड करना चाहते है ताकि हम बिना इंटेटनेट का भी आसानी से वीडियो देख सके।  

लेकिन बहुत सारे ट्विटर यूज करने वाले लोगो को मालूम नहीं होता है की Twitter से Video गैलेरी में डाउनलोड कैसे करते है तो आइये आपको आसान स्टेप्स के साथ Twitter से Video कैसे डाउनलोड करें इसके तरीके बताते है। 

Twitter से Video कैसे डाउनलोड करें 

Twitter Se Video Download Kaise Karen Video

अगर आप इन्टरनेट पर Twitter Se Video Download Karne Ka Tarika खोजेंगे तो आपको हजारो तरीके मिल जाएंगे लेकिन उनमे सायद ही कोई तरीका सही से काम करता हो लेकिन आज आपको Twitter से Video Download करने का 2 आसान तरीका बताऊंगा इसे फॉलो करके आप आसानी से Twitter से Video गैलेरी में Download कर सकते है।

Twitter से Video कैसे डाउनलोड करें (Website से )

वेबसाइट के माध्यम से ट्विटर से विडियो डाउनलोड करना बिलकुल आसान है आप निचे बताये गये आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ट्विटर से विडियो डाउनलोड कर पाएंगे।

Step-1. सबसे पहले ट्विटर ओपन करें और आपको उस वीडियो को डाउनलोड करना है उसे प्ले करें। 

Step-2. उसके बाद निचे शेयर के आइकॉन पर क्लिक करें

Twitter Se Video Download Kaise Karen Video

Step-3. आपको कई सारे आप्शन देखने को मिलेंगे, Copy Link के आप्शन को चुने अब इस विडियो का लिंक कॉपी हो जाएगी।

Twitter Se Video Download Kaise Karen Video

Step-4. अब आपको क्रोम ब्राउजर में downloadtwittervideo.com वेबसाईट को ओपन करें। 

Step-5. अब ट्विटर वीडियो का कॉपी किया हुआ लिंक लांग प्रेस करके Enter Twitter Url पर Paste कर देना है 

Twitter Se Video Download Kaise Karen Video

Step-6. उसके बाद निचे आपको दो आप्शन दिए जाते है Download Mp4 और Download Mp4 HD आप किस क्वालिटी में विडियो डाउनलोड करना चाहते है उसे चुने। 

Step-7.  डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करते ही विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी या विडियो डाउनलोड होने के बाद गैलरी में देख सकते है।

दूसरी वेबसाइट से Twitter से Video डाउनलोड कैसे करें

अगर पहला ट्रिक में बताई गई वेबसाइट सही से काम नही कर रही है तो आप TwDown.net से आप Twitter Video डाउनलोड कर सकते है आइये जानते है इसे इस्तेमाल करने का स्टेप्स क्या है।

Step-1. सबसे पहले ट्विटर एकाउंट को लॉगिन करके जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसे प्ले करना है।

Step-2. वीडियो के दाये ओर नीचे दिया गया शेयर के बटन पर क्लिक करके Copy Link के ऑप्शन पर क्लिक करना है और लिंक को कॉपी कर लेना है।

Step-3. पुनः गूगल पर Twdown.net वेबसाइट को ओपन करें।

Step-4. अब आपको Enter Video Link कर स्थान पर कॉपी किया हुआ वीडियो लिंक पेस्ट कर देना है और Download के बटन पर क्लिक करना है।

Step-5. अब थोड़ा स्क्रॉल करके नीचे आने है ओर अपना वीडियो का क्वालिटी चुन लेना है ओर हरे रंग का डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है जिससे वीडियो प्ले हो जाएगी।

Step-6. अब आपको वीडियो पर तीन डॉट दिखाई देंगे उस पर क्लिक करना है डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जिससे वीडियो डाउनलोड होने लगेगी।

Twitter से Video डाउनलोड करने वाला Websites

अगर किसी वजह से हमारी द्वारा बताई गई वेबसाइट काम नही कर रही है तो आप नीचे दिया वेबसाइट के मदद से आसानी से Twitter से Video डाउनलोड कर सकते है।

  1. Savefrom.net
  2. TwitterVideoDownloader.com
  3. SaveTweetVid.com
  4. TwDownload.com

App से Twitter से Video कैसे डाउनलोड करें

अगर आप मोबाइल एप्प के माध्यम से Twitter से Video डाउनलोड करना चाहते है तो यह ट्रिक आपके लिए है आइये जानते है की कि एप्प से ट्विटर वीडियो कैसे गैलरी में डाउनलोड करते है।

Step-1. सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर से Download Twitter Video App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने फोन में इनस्टॉल कर लेना है, फिर ओपन करें।

Step-2. आपसे पहले भाषा चुनना है और निचे Next के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।

Twitter Se Video Download Kaise Karen Video

Step-3. फिर उसके बाद Tutorials का सेक्सन खुलेगा आप निचे Skip  के बटन पर क्लिक कर दें। 

Step-4. इसके बाद कुछ सेटिंग ओपन होगा, जिसमे Dark mode, Automatically download videos, Download video quality अदि ऑप्शन दिए रहते है आपको अपने हिसाब से चुन लेना है और निचे Next के बटन पर क्लिक कर दें। 

Twitter Se Video Download Kaise Karen Video

Step-5. अब आपसे कुछ पर्मिसन Allow करने को कहा जायेगा आपको सभी पर्मिसन Allow कर देना है। 

Twitter Se Video Download Kaise Karen Video

Step-6. इसके बाद आप पुनः Twitter App को ओपन करें और जिस विडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसे प्ले करें, विडियो के निचे साईड में शेयर के ऑप्शन पर क्लिक करके Share via.. के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Twitter Se Video Download Kaise Karen Video

Step-7. इतना करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Download Twitter के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Twitter Se Video Download Kaise Karen Video

Step-8. उसके विडियो Download Twitter Video App में रिडायरेक्ट हो जाएगी, आपके सामने कई सारे विडियो के क्वालिटी नजर आएगी आपको जिस क्वालिटी में विडियो डाउनलोड करनी है उस पर क्लिक करें। 

Twitter Se Video Download Kaise Karen Video

Step-9. डाउनलोड के बटन पर क्लिक करते ही विडियो सफलतापूर्वक डाउनलोड होने लगेगी, विडियो डाउनलोड होने के बाद आप विडियो को गैलरी से देख पाएंगे। 

Twitter से Video डाउनलोड करने वाला Apps

अगर किसी वजह से हमारी द्वारा बताई गई एप्प काम नही कर रही है तो आप नीचे दिया ऍप्लिकेशन के मदद से आसानी से Twitter से Video डाउनलोड कर सकते है।

  1. Download Twitter Videos App
  2. Twitter Fleets Sever & Downloader App
  3. Download Twitter Fleets Download App
  4. Twitter Video Downloader App

Twitter Se Video Download Kaise Karen Video

Conclusion

अब तो आप समझ गए होंगे कि सीधे गैलेरी में Twitter से Video कैसे डाउनलोड करें इसके बारें में काफी अच्छी तरह से स्टेप बाई स्टेप बताया गया है।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।

Related Posts :-

Leave a Comment