हिंदी में सीखो Hindi Me Sikho, Internet Se Hindi Me Jankari, Online Earning, History in Hindi

  • होम
  • कुछ अलग
  • पैसे कमाये
  • कंप्यूटर
  • सोशल
  • मोबाइल
  • तकनीक
  • शिक्षा
    • टेबल
    • करियर

स्पैम का मतलब क्या होता है (Spam Meaning In Hindi) अच्छी जानकारी

लेखक: Nishant Singhश्रेणी: शिक्षासमय: 2 मिनट

दोस्तो आज हम जानेंगे कि स्पैम का मतलब क्या होता है (Spam Meaning In Hindi) दुनिया मे बढ़ती तकनीक ने हमारी बहुत सारी जीवन के दुर्लभ चीजो को आसान बना दिया जो एक अच्छी बात है लेकिन कहाँ जाता है कि जहाँ अच्छा होता है वही भी बुरा भी होता है।

अगर आप एक मोबाइल यूजर है आप मोबाइल फोन को इस्तमाल करते है तो अपने कभी न कभी देखा होगा कि आपके पास कभी न कभी स्पैम कॉल तथा मैसेज आता है जिनका कोई मतलब ही नहीं है इंटरनेट के इस टेक्निकल दुनिया में ऐसी स्पमिंग होती रहती है।

आपने कभी न कभी जरूर सोचा होगा कि आखिर ये स्पैम का मतलब क्या होता है यानी (Spam Meaning In Hindi) अगर आप नही जानते है कि तो पोस्ट को लास्ट तक पढ़े इस पोस्ट में Spam के बारे में सारी जानकरी देने वाले है।

विषय सूची

  • 1 Spam क्या होता है (Spam Meaning In Hindi)
  • 2 Spam Call क्या होता है
  • 3 Spam Mail क्या होता है
  • 4 Spam Email को कैसे पहचाने
  • 5 Spam Massage क्या होता है
  • 6 Facebook Spam क्या होता है
  • 7 Spam WhatsApp क्या होता है
  • 8 स्पैमिंग करने से क्या फायदा होता है
  • 9 Spam से कैसे बचें
    • 9.1 निष्कर्ष –

Spam क्या होता है (Spam Meaning In Hindi)

Meaning of spam in hindi
स्पैम का मतलब क्या होता है

चलिये हम जानते है की स्पैम का मतलब क्या होता है (Spam Meaning In Hindi) तो आपकी जानकरी के लिए बता दे कि spam का शाब्दिक मतलब स्पैम ही होता है इंटरनेट की दुनिया मे किसी को मैसेज, कॉल्स या किसी विज्ञापन बार-बार भेजना बिना सामने वाले के अनुमति के या बिना उनके इक्छा के उरुद्ध हो उसी को स्पैम कहा जाता है।

मोबाइल फोन पर दिन भर क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन ओर फोन रिचार्ज आदि फर्जी चीजे Spam के अंदर ही आता है अगर साफ शब्दों में कहे तो इंटरनेट हर चीज करने के लिए एक रूल होता है उसी रूल को उलंघन करना ही स्पैम कहलाता है।

Spam Call क्या होता है

चलिये जानते है कि Spam Call क्या होता है हम आपकी जानकरी के लिए बता दे कि वैसे कॉल्स जो आपके पास दिन भर आता है जिसमे पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड, बैंक का डिटेल्स, डिस रिचार्ज ओर मोबाइल रिचार्ज जैसे ओर भी चीजो के लिए कॉल आता तो उसी को Spam Call कहाँ जाता है।

Spam Mail क्या होता है

वैसे ईमेल स्पैम ईमेल कहलाते है जो बिना आपके के अनुमति के आपके ईमेल पर बार बार किसी वेबसाइट, विज्ञापन तथा किसी चीज का प्रोमोशन के लिए भेजे उसी को स्पैम ईमेल कहा जाता है।

Spam Email को कैसे पहचाने

  1. अक्सर स्पैम मेल स्पैम के फोल्डर में ही आते है।
  2. अधिक्तर मेल बड़ी-बड़ी कंपनियां ओर वेबसाइट का आता है जैसे- Amazon, Flipkart, Mitra ओर Ajio जैसी ओर भी कंपनियां हो सकती है।
  3. ज्यादा मेल किसी कंपनी ओर वेबसाइट के प्रचार के लिए ही होते है।

Spam Massage क्या होता है

उस प्रकार के मैसेज जिसमे आपको बोले कि रजिस्टर करने के बाद आपको 1 करोड़ जैसी रकम मिलेगी या किसी भी प्रकार का आपको बड़ी रकम दे मैसेज के द्वारा उसी को स्पैम मैसेज कहाँ जाता है।

Facebook Spam क्या होता है

इसमे होता ये है कि अगर आपका कोई वेबसाइट या कोई यूट्यूब चैनल या कुछ ऐसा जिसमे कोई लिंक जनरेट होता है उस लिंक को कोई बार बार प्रमोशन के लिए फेसबुक पब्लिस करे उसे ही फेसबुक स्पैम कहाँ जाता है।

Spam WhatsApp क्या होता है

व्हाट्सएप्प स्पैम में होता यही हैं कि इसमें भी अगर कोई आपका साइट या किसी भी चीज का लिंक व्हाट्सएप्प ग्रुप्स में किसी पर्सनल आदमी को बार-बार भेजे उसी को व्हाट्सएप्प स्पैम कहते है।

स्पैमिंग करने से क्या फायदा होता है

Meaning of spam in hindi
स्पैम से कैसे बचें

हम आपकी जानकरी के लिए बात दे की बड़ी बड़ी कंपनियां कुछ ऐसे स्पैमर लोगो को रखती है जो उस कंपनी का प्रोडक्ट सेल करवा सके वही स्पैमर आपके मेल, कॉल्स ओर मेसेज के द्वारा समान खरीदने के लिए सूचना देते है अगर एक स्पैमर 500 प्रोडक्ट एक दिन में शेयर किया है उसमें से 10% लोग खरीदते हैं तो कंपनी उसी 10% में से उसको कुछ हिस्सा देती है इसमें होता ये है कि स्पैमर जितना प्रोडक्ट सेल कराते है उतना ही उसका फायदा होता है।

Spam से कैसे बचें

Spem का मतलब क्या होता है (Spam Meaning In Hindi) ये तो आप समझ गए होंगे अब हम जानते है कि स्पैम से कैसे बचें तो चलिए कुछ आसान स्टेप पढ़ समझ लेते है।

  1. सबसे पहले अगर आपके पास कोई कॉल आ रहा है जैसे, +919771444703, +919709998374, +911400000162 तो आपको कॉल नही उठाना है और उस नंबर को ब्लॉक कर देना है।
  2. ईमेल के स्पैम फोल्डर का मैसेज डिलीट करते रहे।
  3. हमेसा मैसेज तथा ईमेल पर आने वाली शौपिंग करने वाले वेबसाइटों से शॉपिंग न करें।
  4. किसी भी मेल या मैसेज में अगर आपका बैंक अकाउंट का डिटेल्स मांगे तो भूलकर भी उसे डिटेल्स न दे।
  5. अगर आपके फोन पर कॉल्स या मैसेज के कोई सवाल पूछे या आपके पास कोई कॉल करके बोले कि आप पैसा जीत चुके है  अपना बैंक अकॉउंट नम्बर भेजे तो आपको ऐसी गलती नही करना है नही तो आप फँस सकते है।

निष्कर्ष –

अब तो आप समझ गए होंगे कि Spam का मतलब क्या होता है (Spam Meaning In Hindi) इस पोस्ट पोस्ट में हमने हम बड़ी ही आसान शब्दो मे स्पैम के बारे बताया हैं कि यह होता हैं, इससे क्या फायदा होता है और स्पैम होंने से कैसे बचें और भी अच्छी जानकरी के बारे में बताया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें।

दोस्तो आपका कोई सवाल है तो Comment Box में पूछ सकते है अगर ये Post अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Instagram, Twitter, Telegram, Facebook पर जरुर Share करे।

इसे भी पढे –

  • सरोगेसी क्या होता है (Surrogacy Meaning in Hindi) पूरी जानकारी
  • Apple किस देश की कंपनी है तथा इसका मालिक कौन है।
  • बिहार की राजधानी कहाँ है पूरी जानकारी

टैग: Meaning of spam in hindi Spam Spam Kaise Hota Hai Spam Kya Hai Spam Kya Hota Hai Spam Meaning In Hindi Spammers meaning in hindi

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

About the Author

HindiSikho.IN में आपका स्वागत है मैं निशांत सिंह (Nk Babu) इस ब्लॉग का को-फाउंडर हूं अगर मैं अपनी शिक्षा के बारे में बात करूं तो मैं BCA का छात्र हूं और मुझे दुसरो को अच्छी-अच्छी जानकरी देने में बहुत अच्छा लगता है आपसे अनुरोध है इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिये हम आपके लिए अच्छी-अच्छी जानकारी लाते रहेंगे।

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

नया पोस्ट

  • BMW Full Form: बीएमडब्लू कंपनी का मालिक कौन है पूरी जानकारी
  • ICU Full Form: आईसीयू का फुल फॉर्म क्या होता है पूरी जानकारी
  • RIP Ka Full Form- RIP का फुल फॉर्म क्या होता है पूरी जानकारी
  • आखिर भारत मे कुल कितने राज्य है- How many states in india
  • एलएलबी का फुल फॉर्म क्या होता है- What is LLB in Hindi पूरी जानकरी

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

इस ब्लॉग पर आपको विभिन्न प्रकार की नई-नई जानकारी हिंदी भाषा में पढ़ने को मिलेगी।

जैसे की इन्टरनेट, टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने के तरीके, फुल फॉर्म, सोशल मीडिया ट्रिक्स आदि।

सोशल मीडिया पर जुड़ें

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए अभी फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

Copyright © 2021 · About UsContact UsPrivacy Policy Terms and Conditions Sitemap