दोस्तो आज हम जानेंगे कि स्पैम का मतलब क्या होता है (Spam Meaning In Hindi) दुनिया मे बढ़ती तकनीक ने हमारी बहुत सारी जीवन के दुर्लभ चीजो को आसान बना दिया जो एक अच्छी बात है लेकिन कहाँ जाता है कि जहाँ अच्छा होता है वही भी बुरा भी होता है।
अगर आप एक मोबाइल यूजर है आप मोबाइल फोन को इस्तमाल करते है तो अपने कभी न कभी देखा होगा कि आपके पास कभी न कभी स्पैम कॉल तथा मैसेज आता है जिनका कोई मतलब ही नहीं है इंटरनेट के इस टेक्निकल दुनिया में ऐसी स्पमिंग होती रहती है।
आपने कभी न कभी जरूर सोचा होगा कि आखिर ये स्पैम का मतलब क्या होता है यानी (Spam Meaning In Hindi) अगर आप नही जानते है कि तो पोस्ट को लास्ट तक पढ़े इस पोस्ट में Spam के बारे में सारी जानकरी देने वाले है।
विषय सूची
Spam क्या होता है (Spam Meaning In Hindi)
चलिये हम जानते है की स्पैम का मतलब क्या होता है (Spam Meaning In Hindi) तो आपकी जानकरी के लिए बता दे कि spam का शाब्दिक मतलब स्पैम ही होता है इंटरनेट की दुनिया मे किसी को मैसेज, कॉल्स या किसी विज्ञापन बार-बार भेजना बिना सामने वाले के अनुमति के या बिना उनके इक्छा के उरुद्ध हो उसी को स्पैम कहा जाता है।
मोबाइल फोन पर दिन भर क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन ओर फोन रिचार्ज आदि फर्जी चीजे Spam के अंदर ही आता है अगर साफ शब्दों में कहे तो इंटरनेट हर चीज करने के लिए एक रूल होता है उसी रूल को उलंघन करना ही स्पैम कहलाता है।
Spam Call क्या होता है
चलिये जानते है कि Spam Call क्या होता है हम आपकी जानकरी के लिए बता दे कि वैसे कॉल्स जो आपके पास दिन भर आता है जिसमे पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड, बैंक का डिटेल्स, डिस रिचार्ज ओर मोबाइल रिचार्ज जैसे ओर भी चीजो के लिए कॉल आता तो उसी को Spam Call कहाँ जाता है।
Spam Mail क्या होता है
वैसे ईमेल स्पैम ईमेल कहलाते है जो बिना आपके के अनुमति के आपके ईमेल पर बार बार किसी वेबसाइट, विज्ञापन तथा किसी चीज का प्रोमोशन के लिए भेजे उसी को स्पैम ईमेल कहा जाता है।
Spam Email को कैसे पहचाने
- अक्सर स्पैम मेल स्पैम के फोल्डर में ही आते है।
- अधिक्तर मेल बड़ी-बड़ी कंपनियां ओर वेबसाइट का आता है जैसे- Amazon, Flipkart, Mitra ओर Ajio जैसी ओर भी कंपनियां हो सकती है।
- ज्यादा मेल किसी कंपनी ओर वेबसाइट के प्रचार के लिए ही होते है।
Spam Massage क्या होता है
उस प्रकार के मैसेज जिसमे आपको बोले कि रजिस्टर करने के बाद आपको 1 करोड़ जैसी रकम मिलेगी या किसी भी प्रकार का आपको बड़ी रकम दे मैसेज के द्वारा उसी को स्पैम मैसेज कहाँ जाता है।
Facebook Spam क्या होता है
इसमे होता ये है कि अगर आपका कोई वेबसाइट या कोई यूट्यूब चैनल या कुछ ऐसा जिसमे कोई लिंक जनरेट होता है उस लिंक को कोई बार बार प्रमोशन के लिए फेसबुक पब्लिस करे उसे ही फेसबुक स्पैम कहाँ जाता है।
Spam WhatsApp क्या होता है
व्हाट्सएप्प स्पैम में होता यही हैं कि इसमें भी अगर कोई आपका साइट या किसी भी चीज का लिंक व्हाट्सएप्प ग्रुप्स में किसी पर्सनल आदमी को बार-बार भेजे उसी को व्हाट्सएप्प स्पैम कहते है।
स्पैमिंग करने से क्या फायदा होता है
हम आपकी जानकरी के लिए बात दे की बड़ी बड़ी कंपनियां कुछ ऐसे स्पैमर लोगो को रखती है जो उस कंपनी का प्रोडक्ट सेल करवा सके वही स्पैमर आपके मेल, कॉल्स ओर मेसेज के द्वारा समान खरीदने के लिए सूचना देते है अगर एक स्पैमर 500 प्रोडक्ट एक दिन में शेयर किया है उसमें से 10% लोग खरीदते हैं तो कंपनी उसी 10% में से उसको कुछ हिस्सा देती है इसमें होता ये है कि स्पैमर जितना प्रोडक्ट सेल कराते है उतना ही उसका फायदा होता है।
Spam से कैसे बचें
Spem का मतलब क्या होता है (Spam Meaning In Hindi) ये तो आप समझ गए होंगे अब हम जानते है कि स्पैम से कैसे बचें तो चलिए कुछ आसान स्टेप पढ़ समझ लेते है।
- सबसे पहले अगर आपके पास कोई कॉल आ रहा है जैसे, +919771444703, +919709998374, +911400000162 तो आपको कॉल नही उठाना है और उस नंबर को ब्लॉक कर देना है।
- ईमेल के स्पैम फोल्डर का मैसेज डिलीट करते रहे।
- हमेसा मैसेज तथा ईमेल पर आने वाली शौपिंग करने वाले वेबसाइटों से शॉपिंग न करें।
- किसी भी मेल या मैसेज में अगर आपका बैंक अकाउंट का डिटेल्स मांगे तो भूलकर भी उसे डिटेल्स न दे।
- अगर आपके फोन पर कॉल्स या मैसेज के कोई सवाल पूछे या आपके पास कोई कॉल करके बोले कि आप पैसा जीत चुके है अपना बैंक अकॉउंट नम्बर भेजे तो आपको ऐसी गलती नही करना है नही तो आप फँस सकते है।
निष्कर्ष –
अब तो आप समझ गए होंगे कि Spam का मतलब क्या होता है (Spam Meaning In Hindi) इस पोस्ट पोस्ट में हमने हम बड़ी ही आसान शब्दो मे स्पैम के बारे बताया हैं कि यह होता हैं, इससे क्या फायदा होता है और स्पैम होंने से कैसे बचें और भी अच्छी जानकरी के बारे में बताया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें।
दोस्तो आपका कोई सवाल है तो Comment Box में पूछ सकते है अगर ये Post अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Instagram, Twitter, Telegram, Facebook पर जरुर Share करे।
इसे भी पढे –
अपनी प्रतिक्रिया दें।