Signal App किस देश का है तथा इसका मालिक कौन है?

क्या आप जनना चाहते है की Signal App किस देश का है और इसका मालिक कौन है अगर हाँ तो इस पोस्ट पर लास्ट तक बने रहे क्योकि यहाँ आपको सिगनल एप क्या इसपर अकाउंट कैसे बनाते है इसके बारे में पूरी जानकारी जानेंगे

हाल में सुनने को मिल रहा हैं कि व्हाट्सएप्प पर कुछ नया Policy आने पर व्हाट्सएप्प ने ये अलाउंस किया हैं अब आपका डेटा फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया जाएगा यही उसे अब सब लोग पढ़ और देख सकते है

यही सुनने के बाद लोगो मे हड़कंप मच गया हैं कि क्या अब व्हाट्सएप्प सेफ नही है और लोगो ने इसके जैसे दूसरा मैसेजिंग एप्प की तलाश कर रहे हैयह बात सही है या नहीं ये तो अभी साबित नहीं हुआ है

लेकिन आप आप भी व्हाट्सएप्प जैसे ऑल्टरनेटिव एप्प की तलाश कर रहे है तो आप सही जगह पर है इस पोस्ट में हम जानेगें की सिगनल एप क्या है इस पर अकाउंट कैसे बनाते है आदि जानकारी इस पोस्ट में साझा करेंगे

Signal App क्या है

Signal App par account kaise banaya, Signal App kis desh ka hai, Signal App ka malik koun hai

सिगनल एप्प एक मैसेजिंग एप्लीकेशन है जिसको हम अपने स्मार्टफोन, आईफोन, टैबलेट, लेपटॉप तथा डेक्सटॉप जैसे और भी चीजो में इस्तमाल कर सकते है आपकी समझ के लिए बता दे कि 8 फरवरी 2021 को व्हाट्सएप्प ने अपना साल का पहला उपडेट में व्हाट्सअप ने अपना नया Privacy Policy लाया था।

जिसमे कहना था कि आपको उसे Allow करना है नही तो आपका पूरा डेटा डिलीट हो जाएगा उसके बाद लोगो का कहना है कि अब व्हाट्सएप्प पहले जैसे सेफ नही है अब हम अपनी Privacy को सेफ नही कर सकते है इसलिए काफी लोगो की डिमांड आ रही है।

इसलिए हम आपको बता दे कि व्हाट्सएप्प जैसे सेम फीचर वाला हमारे सामने Signal App देखने को मिला है इसमें व्हाट्सएप्प जैसे फीचर भी है चलिए जानते है कि Signal App में क्या-क्या फीचर है 

Signal App Feature

सबसे पहले बात करते है सिगनल प्राइवेट एप्प आपको इसका फीचर सेम व्हाट्सएप्प जैसे देखने को मिलेगा लेकिन ये नाम से ही पता चलता है कि ये कितना सेफ ओर सिक्योर है ये व्हाट्सएप्प के बाद सबसे अच्छा मेसेजिंग एप्प है।

इसमें जैसे आप पहले व्हाट्सएप्प में अपना नम्बर नंबर वेरीफाई करते थे ठीक वैसे ही इसमे भी वही सब प्रोसेस है अगर आप सिगनल ऐप्प यूज करने का मूड बना लिया तो आपको सिगनल ऐप्प के फोचर्स के बारे में जरूर जान लेनी चाहिए।

1. अगर आप चाहे तो सिगनल एप्प को Default SMS App बना सकते है इससे जो आपके सिम पर मैसेज आते है आप इसी एप्प में रिसिभ कर सकते है ओर यहीं से आप मैसेज भी भेज सकते है।

2. नोटिफिकेशन के ऑप्शन से आप अगर आपके पास ज्यादा मैसेज आते है आपको काम करने में डिस्ट्रप होता है तो इसकी माध्यम से आप नोटिफिकेशन को बंद कर सकते है।

3. पॉलिसी के ऑप्शन से आप सेफ रहने के लिए इस एप्प पर स्क्रीन लॉक लगा सकते है।

4. चैट्स बैकअप से आप चैट का बैकअप सेट कर सकते है ताकि बाद में वक्त आने पर बैकअप रेस्टोर कर सकें।

5. सिगनल एप्प में बनाये गए ग्रुप को मेम्बर ऐड करने के लिए ग्रुप का लिंक शेयर कर सकते है ओर Qr कोड द्वारा भी ग्रुप जॉइन कर सकते है इसके अलावा सिगनल एप्प में ढेर सारे ऑप्शन है जो आपको व्हाट्सप्प में देखने को नही मिलेगा आप चाहते है कि सिगनल एप्प का यूज करना तो आप बिदास कर सकते है।

Signal App किस देश का है

आपकी जानकरी के लिए बता दे कि सिगनल एप्प अमेरिकन कंपनी है जो व्हाट्सएप्प को बनाने वाले में एक मेंबर ब्रायन एक्टन भी थे जिन्होंने मार्लिंसपाइक के साथ मिलकर सिगनल मैसेंजर ऐप को डेवलप करना शुरू किया

सिगनल एप्प को 29 जुलाई 2014 को पूरी दुनिया मे रिलीज़ किया गया ऑफिशियल ही बात करें तो इस एप्लीकेशन को Signal Foundation and Signal Messenger के द्वारा बनाया गया है ओर असंल बात यह है कि यह कंपनी एक NPO (Non Profit Organization) के रूप में काम करती  है

यानी यह कंपनी किसी भी फायदे के लिए काम नही करती है ओर ये कंपनी केवल डोनेसन पर चलती है जब ये कंपनी प्रॉफिट के लिए काम नही करती तो डेटा क्यों बेचेगी इसलिए हम कह सकते है कि सिगनल एप्प सेफ है इसे बिंदास यूज कर सकते है।

Signal App का मालिक कौन है

सिगनल ऐप्प नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन कंपनी है जिसका मतलब की यह कंपनी अपने फायदे के लिए काम नही करती है बल्कि यूजर्स को ध्यान में रखकर उन्हें फ्री सर्विस देती है और इस कंपनी की कमाई ज्यादेतर भलाई और गरीबो की सहायता में लगाई जाती है।

अब आपके मन मे ये सवाल होगा कि आखिर सिगनल ऐप्प का मालिक कौन है तो बात दे कि Signal App का मालिक कोई व्यक्ति नही है

जैसे कि हमनें पहले ही बताया था कि व्हाट्सएप्प को बनाने वाले में एक मेंबर ब्रायन एक्टन जिन्होंने मार्लिंसपाइक(Moxie Marlinspike) के साथ मिलकर सिगनल मैसेंजर ऐप्प को बनाया था वही आज के समय मे इस कंपनी के CEO के रूप में है।

Signal App Download कैसे करें

जबसे दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk ने ट्विटर पर ट्वीट किया है कि सिगनल यूज करें तब से प्लेस्टोर पर बाड़ सी आ गयी है प्लेस्टोर पर लगभग 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड मिले है और इसका रेटिंग 4.5 का मिला है

बल्कि ये एप्पस्टोर नंबर वन पे चल रहा है चलिए अब जान लेते है कि Signal App को डाउनलोड करके यूज कैसे करे।

Step-1. सबसे पहले playstore जाना है और सर्च के आइकॉन पर क्लिक करके Signal App लिखकर सर्च करना है।

Step-2. सबसे ऊपर वाले ऐप्प को डाउनलोड करके अपने इनस्टॉल करना है फिर ओपन करना है।

Signal App पर Account कैसे बनाये

सिगनल ऐप्प पर एकाउंट बनाना बहुत ही आसान काम है अगर अपने व्हाट्सएप्प यूज किया है तो सेम उसी के जैसे सिगनल ऐप्प में भी एकाउंट बनाया जाता है सिगनल ऐप्प पर एकाउंट बनाने के लिए नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल सिगनल एप्प को ओपन कर ले उसके बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Signal App par account kaise banaya, Signal App kis desh ka hai, Signal App ka malik koun hai

Step-2. इसके बाद आपसे कुछ पर पर्मिसन मांगेगा आप Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर दे फिर Allow के ऑप्शन पर क्लिक करें

Signal App par account kaise banaya, Signal App kis desh ka hai, Signal App ka malik koun hai

Step-3. अब व्हाट्सएप्प की तरह इसमे भी अपना मोबाइल नंबर डालकर Next पर क्लिक कर देना आपके मोबाइल पर एक OTP आ जाएगा जिसे ऑटोमैटिक डिडेक्ट कर लेगा।

Step-4. फिर इसके बाद आपको First name और Last name फील करना है अगर आप चाहे तो कैमरा के आइकॉन पर क्लिक करके अपना प्रोफाइल पिक्चर भी लगा सकते है और Next के ऑप्शन पर क्लिक करें

Signal App par account kaise banaya, Signal App kis desh ka hai, Signal App ka malik koun hai

Step-5. अब फिर आपको अपने मन से 4 अंक का पिन चुनना है, दुबारा पिन को कन्फर्म करें और Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दें

Signal App par account kaise banaya, Signal App kis desh ka hai, Signal App ka malik koun hai

Step-6. अब आपका सिगनल एप्प चालू हो गया है अब आप व्हाट्सएप्प की तरह इसे भी यूज कर सकते है।

अब तो आप समझ गए होंगे कि Signal App किस देश का है और इसका मालिक कौन है इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।

Related Articles :-

Leave a Comment