चलिए जानते है कि Shadi Anudan फ्रॉम ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे आज से ठीक 10 से 15 साल पहले जब किसी के घर बेटिया होती थी तो लोग उसे नफरत के नजर से देखते थे क्योकि जब गरीब परिवार में बेटिया होती थी तो उनके माँ-बाप को बहुत दुःख होता था कारण यह था कि जब वह उनके विवाह के बारे सोचते थे तो आज के इस नयी युग के इस गलत प्रथा (दहेज प्रथा) के बारे सोचकर उनके रोंग़टे खड़े हो जाते थे।
क्यकि आज किसी भी लड़के से शादी करने से पहले लड़के वाले लड़की के माता-पिता से दहेज़ के रूप में मोटी रकम की मांग करते है जिसके कारण कोई भी गरीब परिवार नहीं चाहता था कि हमारे घर बेटी हो परन्तु आज हम उत्तर प्रदेश के Shadi Anudan फ्रॉम ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे आज हम इसी के बारे में बात करने वाले है
इस आर्टिकल में आपको एकदम अच्छे तरह से बताऊंगा की Shadi Anudan फ्रॉम में क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स लगते है इसे क्या-क्या फायदे है और यह किसके द्वारा अनुदान चलाया गया है और हमें किन-किन बातो को आपको ध्यान रखना जरुरी है और ये आवेदन किन-किन राज्य में भरा जा सकता है इन सारे बातो को हम बताने वाला हु इस आर्टिकल में इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए तो चलिए समय लिए शुरू करते है।
विषय सूची
शादी अनुदान योजना क्या होता है? और इसका लाभ कैसे उठाये
Shadi Anudan उत्तर प्रदेश राज्य में जो गरीब बेटियां है उनकी शादी के लिए मुख़्यमंत्री द्वारा शादी योजना की शुरुआत की गयी है इसमें राज्य सरकार द्वारा कुछ राशि अनुदान के रूप दी जाती है जो कि मुख्यमंत्री द्वारा मुक्त में गरीब बेटियों के विवाह के लिए दिया जाता है यह मुख्यमंत्री द्वारा गरीब बेटियों के लिए एक अच्छी एवं सराहनीये पहल है और इस आवेदन को कोई भी भर सकता है
सबसे जरुरी बात लड़की का उम्र 18 वर्ष और लड़के का उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए अगर आप आवेदन करते है तो लगभग 51 हजार तक की धन राशि उनके खाते में भेज दी जाती है और इस धन राशि से लड़की की होने वाली शादी में कुछ राशि की मदद मिल जाती है क्योकि पिता को आपकी बेटी भोझ न लगे और शादी आसानी से कर सके जिनकी शादी है के पास अपना बैंक खाता होना चाहिए और वह खाता केवल सरकारी बैंक का होना चाहिए चलिए अब समझते है कि आवेदन के किये कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स लगेंगे।
शादी अनुदान आवेदन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ लगते है
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड/वोटर कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- सरकारी बैंक का खाता
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- आवेदक का शादी प्रमाण पत्र
- जन्म परमार प्रत्र
शादी अनुदान का आवेदन ऑनलाइन कैसे भरे
नोट: आवेदन करने के लिए अपना दास्तवेज़ सही से देख ले सभी दास्तवेज़ है या नहीं।
- सबसे पहले शादी अनुदान को आवेदन ऑनलाइन करने लिए हमें मुखयमंत्री के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा वेबसाइट पर जाने का लिंक Click Here
- उसके बाद कुछ इस तरह का खुलेगा उसमे हमें नया पंजीकरण (नया आवेदन करने हेतु ) जहा लिखा है वह ऑप्शन है उसमे आप जिस जाती के है उस पर क्लिक करना है।
- उसके बाद किसी एक जाती वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया फॉर्म खुलेगा उसमे आपका अपना जो भी मांग रहा है उसे अच्छी तरह से भरना है फर्म कुछ इस प्रकार का है।
- दोस्तों सभी चीज भरने के बाद जमा करे बटन पर क्लिक करना है और उसे प्रिंट निकाल लेना है अब आपका आवेदन हो चूका है।
- दोस्तों अब तो आप जान की जाए होंगे कि Shadi Anudan फ्रॉम ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे अगर आपको किसी भी प्रकार का आवेदन करने में हो रहा है या कोई भी समस्या है तो हमें कमेंट में जरूर बताये हम आपको जवाब जरूर देेंगे।
अपनी प्रतिक्रिया दें।