दोस्तो आज के आर्टीकल में हम जानने वाले है कि Sanitizer क्या है (Sanitizer meaning in hindi) और इसका उपयोग कैसे करें कोरोना महामारी से बचने के लिए जिन-जिन कि चीजो को करने के सलाह दी जा रही है जिसमे है।
मास्क पहनना ओर बार-बार हाथों को धोने का सलाह दिया जा रहा है मुँह में लगाने वाले मास्क के बारे में तो हम सभी लोग जानते है जैसे कि हमे मालूम है की देश के अधिक्तर लोग हाथ की सफाई साबुन से ही करते है।
लेकिन जबसे कोरोना महामारी आया है तबसे सैनिटाइजर का उपयोग करने जोर दिया जा रहा है वैसे आपको बता दे कि विदेशो में हाथों की सफाई के लिए सैनिटाइजर काफी प्रसिद्ध है लेकिन भारत मे कुछ ऐसे भी लोग है जो इसने अंजान है
लोग जानना चाहते है कि आखिर सैनिटाइजर क्या होता है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है तो इस पोस्ट में हम सैनिटाइजर से जुड़ी सारी जानकारी जानेंगे तो फिर चलिए शुरू करते है।
Sanitizer क्या है
यदि हम आसान भाषा मे जाने तो हैंड सैनिटाइजर एक साधन है जिससे आप अपने हाथों को स्वच्छ एवं शुद्ध कर सकते है जहां साबुन से हाथ धोने के लिए पानी की जरूरत पड़ती है वही आप हेंड सैनिटाइजर से आप बिना पानी के आप जहाँ है वही से अपने हाथों को स्वच्छ और शुद्ध कर सकते है।
सैनिटाइजर कितने प्रकार के होते है
सैनिटाइजर कई प्रकार के होते है जैसे जेल, फोम ओर टिसू के रूप में आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हैंड सैनिटाइजर पूरी दुनिया भर में इन्हें बनने वाले ब्रांड ज्यादा है ध्यान देने वाली ये बात है कि जिस ब्रांड में 60% अल्कोहल की मात्रा या इससे ज्यादा प्रतिसत वाले सैनिटाइजर ज्यादा अच्छा होता है।
हैंड सैनिटाइजर का उपयोग कैसे करें
अब जान लेते है कि सैनिटाइजर का उपयोग कैसे करे हैंड सैनिटाइजर को उपयोग करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको इसकी थोड़ी सी मात्रा यानी 5 से 7 बून्द अपने हथेली पर लेना है इसको अपने हाथों में अच्छी तरह मिलाना है
अपने अपने हथेली, हथेली के पीछे हिस्सा में ओर अपने हाथों के अंगुलियों के बीच, नाखून में अच्छी तरह से मिलना है इसके बाद आपको पानी से धोने की कोई जरूरत नही है क्योंकि ये 30 सेकेंड के बाद खुद उड़ जाता है इससे आप अपने हाथों को बिना पानी के स्वछ ओर किसी भी वायरस से नुकसान से बच सकते है।
Sanitizer Meaning in Hindi
सैनिटाइजर एक अंग्रेजी शब्द है बहुत सारे लोग है जिनको इसका अर्थ ही पता है इसका हिंदी में अर्थ प्रक्षालक होता है सैनिटाइजर शब्द सैनिटाइजर से लिया गया है जिसका अर्थ स्वछ होता है।
अच्छा सैनिटाइजर की पहचान कैसे करें
आपको बता दे कि अच्छा सैनिटाइजर यानी ऐसा सैनिटाइजर जो आपकी हाथ के सारे कीटाणु नष्ट हो जाये जब आप सैनिटाइजर खरीदने जाते है तो वहाँ पर कोई प्रकार के ब्रांड मिल जाते है तो आपके मन मे होगा कि हम कौन सा सैनिटाइजर खरीदे अगर आप किसी ब्रांड का सैनिटाइजर खरीदने जा रहे है तो आप अच्छी तरह से देख ले कि उसमे अल्कोहल की मात्रा कितनी है अगर उसमे अल्कोहल की मात्रा 60% या उससे ज्यादा है तो आपको ये सैनिटाइजर अच्छा साबित हो सकता है।
सैनिटाइजर और साबुन
साबुन और हैंड सैनिटाइजर दोनों हमारे हाथों से वायरस या कीटाणु हटा देता है जबसे कोरोना महामारी आया है तब से हम लोग सोचते है कि हम साबुन का उपयोग करे या सैनिटाइजर का मीडिया के अनुसार ज्यादा तर सैनिटाइजर का उपयोग करने का ज्यादा तर जोड़ दिया जा रहा है
इसके कई कारण है जैसे हाथों में पानी लगाने से हाथों के हथेली घड्सड होती है जिससे कीटाणु नष्ट हो जाते है लेकिन सैनिटाइजर में ये प्रक्रिया नही होती है हैंड सैनिटाइजर में मीले अल्कोहल से सभी कीटाणु नष्ट हो जाते है या हाथों में किसी भी प्रकार का केमिकल लगा हो तो ये प्रभावी रूप से काम नही करता है
क्या सैनिटाइजर से सच मे कीटाणु नष्ट हो जाते है
विज्ञानिको के अनुसार बताया गया है की सैनिटाइजर का उपयोग करने से सर्दी जुखाम जैसे बीमारी होने से बचाव देता है बाजार में कई प्रकार के सैनिटाइजर मौजूद है ऐसे लोगो मे उलझन बना रहता है कि उन्हें कौन सा सैनिटाइजर खरदना चाहिए आपको बता दे कि सैनिटाइजर किसी भी कंपनी का हो उसमे एल्कोहल को मात्रा मिनिमम 60% प्रतिसत होना चाहिए।
अब जानते है कि सैनिटाइजर में 60% के बाद 40% क्या होता है इसमे सुगंध के लिए परफ्यूम, रंग गढा करने के लिए कुछ लवण ओर कुछ अलग प्रकार के नुस्क्स तत्व होते है एल्कोहल हाथों ले नामी को सोख लेता है इसमे नामी बनाये रखने के लिए मोस्टलाइजर मिलाया जाता है।
अब तो आप समझ गए होंगे कि Sanitizer क्या होता है या (Sanitizer Meaning in Hindi) इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें।
उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।
इसे भी पढ़े –