हिंदी में सीखो Hindi Me Sikho, Internet Se Hindi Me Jankari, Online Earning, History in Hindi

  • होम
  • कुछ अलग
  • पैसे कमाये
  • कंप्यूटर
  • सोशल
  • मोबाइल
  • तकनीक
  • शिक्षा
    • टेबल
    • करियर

Sanitizer क्या होता है इसे उपयोग कैसे करे पूरी जानकारी 2021 में

लेखक: Nishant Singhश्रेणी: कुछ अलगसमय: 1 मिनट

नमस्कार दोस्तो आज के आर्टीकल में हम जानने वाले है कि Sanitizer क्या होता है या (Sanitizer meaning in hindi) कोरोना महामारी से बचने के लिए जिन-जिन कि चीजो को करने के सलाह दी जा रही है जिसमे है मास्क पहनना ओर बार-बार हाथों को धोने का सलाह दिया जा रहा है

मुँह में लगाने वाले मास्क के बारे में तो हम सभी लोग जानते है जैसे कि हमे मालूम है की देश के अधिक्तर लोग हाथ की सफाई साबुन से ही करते है।

Sanitizer Kya Hai

लेकिन जबसे कोरोना महामारी आया है तबसे सैनिटाइजर का उपयोग करने जोर दिया जा रहा है वैसे आपको बता दे कि विदेशो में हाथों की सफाई के लिए सैनिटाइजर काफी प्रसिद्ध है लेकिन भारत मे कुछ ऐसे भी लोग है जो इसने अंजान है

लोग जानना चाहते है कि आखिर सैनिटाइजर क्या होता है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है तो इस पोस्ट में हम सैनिटाइजर से जुड़ी सारी जानकारी जानेंगे तो फिर चलिए शुरू करते है।

विषय सूची

  • 1 Sanitizer क्या होता है
  • 2 सैनिटाइजर कितने प्रकार के होते है
  • 3 हैंड सैनिटाइजर का उपयोग कैसे करे
  • 4 Sanitizer का मतलब क्या होता है
  • 5 अच्छा सैनिटाइजर की पहचान कैसे करे
  • 6 सैनिटाइजर ओर साबुन
  • 7 क्या सैनिटाइजर से सच मे कीटाणु नष्ट हो जाते है

Sanitizer क्या होता है

पहले चलिए जान लेते है कि आखिर Sanitizer क्या होता है (Sanitizer meaning in hindi) यदि हम आसान भाषा मे जाने तो हैंड सैनिटाइजर एक साधन है जिससे आप अपने हाथों को स्वच्छ एवं शुद्ध कर सकते है जहां साबुन से हाथ धोने के लिए पानी की जरूरत पड़ती है वही आप हेंड सैनिटाइजर से आप बिना पानी के आप जहाँ है वही से अपने हाथों को स्वच्छ और शुद्ध कर सकते है।

सैनिटाइजर कितने प्रकार के होते है

सैनिटाइजर कई प्रकार के होते है जैसे जेल, फोम ओर टिसू के रूप में आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हैंड सैनिटाइजर पूरी दुनिया भर में इन्हें बनने वाले ब्रांड ज्यादा है ध्यान देने वाली ये बात है कि जिस ब्रांड में 60% अल्कोहल की मात्रा या इससे ज्यादा प्रतिसत वाले सैनिटाइजर ज्यादा अच्छा होता है।

हैंड सैनिटाइजर का उपयोग कैसे करे

अब जान लेते है कि सैनिटाइजर का उपयोग कैसे करे हैंड सैनिटाइजर को उपयोग करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको इसकी थोड़ी सी मात्रा यानी 5 से 7 बून्द अपने हथेली पर लेना है इसको अपने हाथों में अच्छी तरह मिलाना है

अपने अपने हथेली, हथेली के पीछे हिस्सा में ओर अपने हाथों के अंगुलियों के बीच, नाखून में अच्छी तरह से मिलना है इसके बाद आपको पानी से धोने की कोई जरूरत नही है क्योंकि ये 30 सेकेंड के बाद खुद उड़ जाता है  इससे आप अपने हाथों को बिना पानी के स्वछ ओर किसी भी वायरस से नुकसान से बच सकते है।

Sanitizer का मतलब क्या होता है

चलिए जानते है कि Sanitizer का मतलब क्या होता है (Sanitizer meaning in hindi) सैनिटाइजर एक अंग्रेजी शब्द है बहुत सारे लोग है जिनको इसका अर्थ ही पता है इसका हिंदी में अर्थ प्रक्षालक होता है सैनिटाइजर शब्द सैनिटाइजर से लिया गया है जिसका अर्थ स्वछ होता है।

अच्छा सैनिटाइजर की पहचान कैसे करे

आपको बता दे कि अच्छा सैनिटाइजर यानी ऐसा सैनिटाइजर जो आपकी हाथ के सारे कीटाणु नष्ट हो जाये जब आप सैनिटाइजर खरीदने जाते है तो वहाँ पर कोई प्रकार के ब्रांड मिल जाते है तो आपके मन मे होगा कि हम कौन सा सैनिटाइजर खरीदे अगर आप किसी ब्रांड का सैनिटाइजर खरीदने जा रहे है तो आप अच्छी तरह से देख ले कि उसमे अल्कोहल की मात्रा कितनी है अगर उसमे अल्कोहल की मात्रा 60% या उससे ज्यादा है तो आपको ये सैनिटाइजर अच्छा साबित हो सकता है।

सैनिटाइजर ओर साबुन

साबुन और हैंड सैनिटाइजर दोनों हमारे हाथों से वायरस या कीटाणु हटा देता है जबसे कोरोना महामारी आया है तब से हम लोग सोचते है कि हम साबुन का उपयोग करे या सैनिटाइजर का मीडिया के अनुसार ज्यादा तर सैनिटाइजर का उपयोग करने का ज्यादा तर जोड़ दिया जा रहा है

इसके कई कारण है जैसे हाथों में पानी लगाने से हाथों के हथेली घड्सड होती है जिससे कीटाणु नष्ट हो जाते है लेकिन सैनिटाइजर में ये प्रक्रिया नही होती है हैंड सैनिटाइजर में मीले अल्कोहल से सभी कीटाणु नष्ट हो जाते है या हाथों में किसी भी प्रकार का केमिकल लगा हो तो ये प्रभावी रूप से काम नही करता है

क्या सैनिटाइजर से सच मे कीटाणु नष्ट हो जाते है

विज्ञानिको के अनुसार बताया गया है की सैनिटाइजर का उपयोग करने से सर्दी जुखाम जैसे बीमारी होने से बचाव देता है बाजार में कई प्रकार के सैनिटाइजर मौजूद है ऐसे लोगो मे उलझन बना रहता है कि उन्हें कौन सा सैनिटाइजर खरदना चाहिए आपको बता दे कि सैनिटाइजर किसी भी कंपनी का हो उसमे एल्कोहल को मात्रा मिनिमम 60% प्रतिसत होना चाहिए।

अब जानते है कि सैनिटाइजर में 60% के बाद 40% क्या होता है इसमे सुगंध के लिए परफ्यूम, रंग गढा करने के लिए कुछ लवण ओर कुछ अलग प्रकार के नुस्क्स तत्व होते है एल्कोहल हाथों ले नामी को सोख लेता है इसमे नामी बनाये रखने के लिए मोस्टलाइजर मिलाया जाता है

उम्मीद है कि Sanitizer क्या होता है यानी (Sanitizer meaning in hindi) इसके बारे में जानकारी आपको पसंद आई होगी अच्छी लगे तो आगे दोस्तो में शेयर कीजिये।

  • 2 मीनट में Gmail Id Delete Kaise Kare आसान स्टेप

टैग: Sanitizer Ka Meaning in Hindi Sanitizer Ka Upyog Kaise Kare Sanitizer Kaise Banta Hai Sanitizer Kya Hai Sanitizer Kya Hota Hai Sanitizer meaning in hindi Sanitizer क्या है

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

About the Author

HindiSikho.IN में आपका स्वागत है मैं निशांत सिंह (Nk Babu) इस ब्लॉग का को-फाउंडर हूं अगर मैं अपनी शिक्षा के बारे में बात करूं तो मैं BCA का छात्र हूं और मुझे दुसरो को अच्छी-अच्छी जानकरी देने में बहुत अच्छा लगता है आपसे अनुरोध है इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिये हम आपके लिए अच्छी-अच्छी जानकारी लाते रहेंगे।

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

इस ब्लॉग पर आपको विभिन्न प्रकार की नई-नई जानकारी हिंदी भाषा में पढ़ने को मिलेगी।

जैसे की इन्टरनेट, टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने के तरीके, फुल फॉर्म, सोशल मीडिया ट्रिक्स आदि।

सोशल मीडिया पर जुड़ें

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए अभी फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

Copyright © 2021 · Sahu4You Premium Child Theme on Genesis Framework · WordPress · Log in