हिंदी में सीखो Hindi Me Sikho, Internet Se Hindi Me Jankari, Online Earning, History in Hindi

  • होम
  • कुछ अलग
  • पैसे कमाये
  • कंप्यूटर
  • सोशल
  • मोबाइल
  • तकनीक
  • शिक्षा
    • टेबल
    • करियर

Roposo App Kis Desh Ka Hai और इसका मालिक कौन है

लेखक: Nishant Singhश्रेणी: सोशलसमय: 2 मिनट

दोस्तों आज के आर्टिकल में हम जानेगे की Roposo App Kis Desh Ka Hai और इसका मालिक कौन है पुरे विस्तार में Tik Tok बंद होने के बाद बहुत से लोगो में खलबली मच गई वैसे तो TikTok पर बहुत से ऐसे भारतीय यूजर थे जो अपना-अपना एक्टिंग करते थे

उनका Followers 40 मिलियन से भी अधिक था और वह बहुत मशहूर भी हो गए थे जब से ये बंद हुआ है तब से इतना Followers का क्या फायदा सब ये बंद हो लेकिन TikTok भारत में बंद होने कारण था की वह एक चाइनीज App था और इसका एक और भी कारण था की टिक टोक के जड़िये चाइना -

Roposo App Kis Desh Ka Hai

- हमारे मोबाइल का डाटा चोरी करता था इसलिए भारत सरकार ने TikTok को Banned कर दिया जबसे शॉर्ट वीडियो मेकिंग App TikTok Banned होने के बाद बहुत से भारतीय Apps TikTok के मुकाबले चल रही है लेकिन एक App ऐसा है जो बहुत ज्यादा ही चल रहा है जिसका नाम Roposo App है अपने तो सुना ही होगा

वैसे तो बहुत से लोगो से अपने सुना होगा की यह Roposo App भारतीय App है लेकिन क्याँ यह सही में भारतीय App है इस आर्टिकल में Roposo App इससे जुड़ी सारी बाते को अध्धयन करेंगे जैसे – Roposo App यह किस देश का है तथा इसका मालिक कौन है और भी बाते इस आर्टिकल में जानेंगे तो चलिए शुरू करते है।

विषय सूची

  • 1 Roposo App Kis Desh Ka Hai पूरी जानकारी
  • 2 Roposo App का मालिक कौन है
      • 2.0.1 हमनें क्या पढ़ा –

Roposo App Kis Desh Ka Hai पूरी जानकारी

जबसे भारत में टिकटोक Banned हुआ है भारतीय कंपनी भी कुछ शार्ट विडिओ मेकिंग ऐप बनाई है हाल ही में कुछ दिन पहले जब ये Roposo App आया है यह भी टिक टोक जैसा ही शार्ट वीडियो मेकिंग ऐप है लेकिन इसमें आप अपने पसंद के विडिओ देख सकते है क्योकि इसमें कई सारे ऑप्शन दिया रहता है

जिसे आपको कॉमेडी वीडियो पसंद है तो आप कॉमेडी का ऑप्शन चुन सकते है इसके बाद आपको केवल कॉमेडी वीडियो ही दिखाई देगी लेकिन ये सब टिक टोक में नहीं था इसका ज्यादा मसहूर होने का कारण यह है की यह भारत का अपना App है इस ऐप को Glance कंपनी द्वारा बनाया गया है देखा जाए तो टिक टोक जाने के बाद कई सारे ऐप आ गए है

लेकिन ये Roposo App का स्थान सबसे ऊपर है जिसकी Playstore पर डाउनलोड 50 मिलियन तक पहुंच गई है जहाँ तक की टिक टोक ऐप में डाटा चोरी होने का खतरा था लेकिन इस Roposo ऐप में कोई खतरा नहीं है आप वीडियो बनाकर पब्लिश कर सकते है यह कंपनी अपना डाटा किसी के साथ सेयर नहीं करती है।

Roposo App का मालिक कौन है

Roposo App TikTok की तरह की शार्ट विडिओ मेकिंग App है जिसके जड़िये आप TikTok की तरह शार्ट वीडियो बना सकते है और मशहूर हो सकते है अगर आप टिक टोक App पर वीडियो बना चुके है तो आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योकि यह सेम TikTok की तरह नजर आता है और इसका इस्तमाल लगभग TikTok के ही जैसा किया जाता है।

भारतीय मिडिया के अनुसार Roposo App को तीन लोगो ने मिलकर बनाया है जिनका नाम Mayank Bhangadia (CEO) ,Avinash Saxena और Kaushal Shubhank है इन्ही तीनों को आप ऑनर या इस ऐप का मालिक कह सकते है ये तीनो IIT दिल्ली का छात्र रह चुके है और इन्ही तीनो ने मिलकर Roposo ऐप को बनाया है

Roposo App ka malik koun hai

यह ऐप 2014 में ही बना लिया गया था लेकिन उस समय इन सब ऐप का ज्यादा मांग नहीं था इसलिए उनको शुरुआत में कामयाबी नहीं मिल पायी फिर जैसे ही टिक टोक बंद हुआ तो लोगो को इसी के जैसा कोई ऐप चाहिए था और यह अवसर अच्छा था ऐप को पब्लिश करने का फिर Roposo App के टीम ने इसे लंच करने की सोची और इस कंपनी ने 10 जून 2020 को Roposo App को एंड्राइड और IOS के लिए Playstore पर पब्लिश कर दिया जिसका नतीजा अभी आप देख सकते है।

अब तो आप जान गए होंगे की  Roposo App Kis Desh Ka Hai और इसका मालिक कौन है अगर आप इसे यूज़ करने की सोच रहे है तो हम बता दे की इसका कोई फ़िलहाल में सटीक ऑनर तीन है और इस ऐप को भारतीय ने बनाया है और इससे कोई डाटा चोरी का खतरा भी नहीं है इसलिए इस ऐप को यूज़ करना चाहिए इससे भविष्य में कोई परेशानी नहीं होगी।

हमनें क्या पढ़ा –

इस आर्टिकल में हमने पढ़ा Roposo App Kis Desh Ka Hai और Roposo App का मालिक कौन है? इसके के बारे में बहुत से आसान शब्दों में बताया गया है ताकि आपको अच्छी तरह समझ में आ सके।

दोस्तो कैसा लगा ये पोस्ट Comment Box में जरूर बताएं ओर आपका कोई सवाल है तो Comment Box में पूछ सकते है।

अगर ये Post अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Instagram, Twitter, Telegram, Facebook पर जरुर Share करे।

इसे भी पढे –

  • Mitron App Kaun Se Desh Ka Hai पूरी जानकारी 

  • Train Ka Avishkar Kisne Kiya? और कब किया हिंदी में जानकारी

  • Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare नया तरीका 

टैग: Avinash Saxena Kaushal Shubhank Mayank Bhangadia Roposo Roposo App

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

About the Author

HindiSikho.IN में आपका स्वागत है मैं निशांत सिंह (Nk Babu) इस ब्लॉग का को-फाउंडर हूं अगर मैं अपनी शिक्षा के बारे में बात करूं तो मैं BCA का छात्र हूं और मुझे दुसरो को अच्छी-अच्छी जानकरी देने में बहुत अच्छा लगता है आपसे अनुरोध है इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिये हम आपके लिए अच्छी-अच्छी जानकारी लाते रहेंगे।

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

इस ब्लॉग पर आपको विभिन्न प्रकार की नई-नई जानकारी हिंदी भाषा में पढ़ने को मिलेगी।

जैसे की इन्टरनेट, टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने के तरीके, फुल फॉर्म, सोशल मीडिया ट्रिक्स आदि।

सोशल मीडिया पर जुड़ें

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए अभी फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

Copyright © 2021 · Sahu4You Premium Child Theme on Genesis Framework · WordPress · Log in