क्या आप जानते है की रिफर्बिश्ड का मतलब क्या होता है (Refurbished Meaning in Hindi) अगर आप अगर आप इंटरनेट, मोबाइल, लेपटॉप आदि चीजें से तलूक रखते है या आपने कभी न कभी जब आप Amazon, Flipkart, Myntra आदि शॉपिंग वेबसाइट से जब आप कुछ इलेक्टोनिक चीज खरीदते समय आपको Refurbished आपको जरूर देखते को मिलता होगा।
अगर आप इलेक्टोनिक चीजों का शॉपिंग ज्यादा तर करते है तो आपको पता होना चलिये Refurbished क्या होता है (Refurbished Means in Hindi) अगर आप नही जानते है कि रिफर्बिश्ड का मतलब क्या होता है (Refurbished Meaning in Hindi) तो इस आर्टीकल में आपको सबकुछ पता चल जाएगा
क्योंकि इसमें हम रिफर्बिश्ड से जुड़ी सारी जानकारी लेकर आये है तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है।
विषय सूची
Refurbished Meaning in Hindi
चलिये पहले जान लेते है कि Refurbished का मतलब क्या होता है (Refurbished Meaning in Hindi) आपके जानकरी के किये बता दे कि Refurbished एक अंग्रेजी शब्द है जिसका हिंदी होता है सजावट करना, दुबारा चमकना, फिर से नवीकरण आदि होता है।
Refurbished एक तरह का यूज किया हुआ समान होता है जिसमे होता ये है कि अगर कोई ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदा ओर किसी वजह से उसके उस प्रोडक्ट को रिफंड कर दिया यानी वापस कर दिया इसके बाद कंपनी द्वारा उस वापस किये हुए प्रोडक्ट को कुछ दाम कम कर के उसे फिर से बेच दिया इसी को Refurbished कहाँ जाता है।
Hello का मतलब (Hello Meaning In Hindi) पूरी जानकारी
Refurbished समान कहाँ से खरीदें
वैसे तो तो इंटरनेट पर कैसे सारे वेबसाइट Refurbished प्रोडक्ट भेजती है पर हम आपको सजेस्ट करेंगे कि आप एक अच्छे और सच्चे वेबसाइट चुने जिसे धोखाधड़ी का समस्या न हो हमारे हिसाब से Amazon.in Refurbished प्रोडक्ट अच्छे दाम में मिल जाते है।
Amazon पर आपको वही प्रोडक्ट को अच्छी तरह से Renewed करके दिया जाता है इसमे Refurbished समान को भी फिर से अच्छे कंडीसन में एक दम नए जैसे करके दिया जाता है।
Refurbished Phone कहाँ से खरीदें
अगर आप Refurbished मोबाइल Phone खरीदना चाहते है तो 2gud.com एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है जो Refurbished प्रोडक्ट को अच्छे खासे रेट में देती है जो Flipkart.com जिसे आप जानते ही होंगे यह वेबसाइट इससे जुड़ी हुई है जो काफी भरोसेमंद है।
Youtube से Mp3 Gana Download कैसे करें पूरी जानकरी
Refurbished Product ख़रीदने के फायदे क्या है
चलिये समझ लेते है कि Refurbished समान खरीदने से क्या फायदे है अच्छे से जानते है।
- सबसे अच्छी बात यह है कि रिफर्बिश्ड समान खरीदने से जाहिर सी बात है आपका पैसा कम से कम लगता है, महंगा समान सस्ते में मिल जाता है ओर काफी अच्छे कंडीसन में रहता है।
- रिफर्बिश्ड समान खरीदने से नए समान के भांति इनमे भी आपको वारंटी मिलती है।
- इसमे अगर आपको समान लेने के बाद अच्छा नही लगता तो आप उसे वापिस (Return) भी कर सकते है जो नए समान की तरह है।
- सबसे बड़ी बात यह हैं कि रिफर्बिश्ड समान चाहें वो लेपटॉप, कंप्यूटर, आईफोन, स्मार्टफोन या कोई भी महंगे प्रोडक्ट हो उसे हम कम से कम में मिल जाते है जो काफी टिकाऊ होते है।
Refurbished Product ख़रीदने के नुकसान क्या है
अब तो आप जान गए होंगे कि Refurbished फोन क्या होता है (Refurbished Meaning in Hindi) अब जानते है कि रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट खरीदने से नुकसान क्या है।
- इसके प्रोडक्ट का किसी भी प्रकार का कवर नही मिलते है जिसके कारण साधरण पैकिंग देखते को मिलता है।
- इसमे ज्यादा तर प्रोडक्ट ओर चार्जर, एयरफोन नही मिलते है।
- रिफर्बिश्ड समान का वारंटी ज्यादा दिन तक नही रहता है ज्यादा से ज्यादा 3 से 6 महीने तक वारंटी होता है।
- रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट पहले से यूज होने के कारण मोबाइल आदि चीजो पर स्क्रेच आदि हो सकता है।
ITI क्या होता है तथा इसका फुल फॉर्म क्या होता है पूरी जानकरी
Refurbished Phone खरीदते से पहले सावधानियाँ
अगर आप सच मे Refurbished Phone खरीदने का मन बना लिए है तो आपको इन-इन चीजो पर ध्यान देनी चाहिए चलिये जानते है।
- रिफर्बिश्ड उसी वेबसाइट से खरीदना चाहिए जिसपर आपको ट्रस्ट हो कि वह धोखा नहीं देगा हमारे नजर में आपको Amazon, Flipkart, Snapdeal, Myntra आदि वेबसाइट मौजूद है।
- रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट खरीदने से पहले अच्छी तरह चेक कर ले की उसमे रिटर्न (Return) का ऑप्शन है या नही
- रिफर्बिश्ड समान को अच्छी तरह से उसका Term and conditions पढ़ ले ताकि बाद में कुछ दिक्कत न हो।
- रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट पर आपको कम से कम 6 महीने का वारंटी लेना चाहिए।
- रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट पर आपको पहले चेक कर लेना चाहिए कि इसके समान के साथ हमे क्या-क्या Accessories मिल रहा जैसे चार्जर, एयरफोन आदि चीजें हैं या नहीं
- थर्ड पार्टी वेबसाइट से रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट न खरीदे कभी भी धोखा हो सकता है।
- ज्यादा महंगे समान रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट में न खरीदें।
Refurbished Phone तथा Used Phone में अंतर
Refurbished Phone - वैसे मोबाइल फोन जो कस्टमर के द्वारा वापस कंपनी में लाया जाता है और उसे अच्छी तरह से टेस्टिंग किया जाता है कि इसमें कुछ खराबी तो नही है उकसे बाद जब सबकुछ सही रहता है तो Refurbished प्रोडक्ट के अंदर डाला जाता है इसमे 6 महीने तक वारंटी मिल जाता है।
Used Phone - वैसे मोबाइल फोन कस्टमर के द्वारा वापस कंपनी में लाया जाता है ओर बिना टेस्टिंग के पैक कर दिया जाता है फिर दूसरे को सेल कर दिया जाता है इसमे आपको वारंटी नही मिलती है।
संक्षेप
अब तो आप समझ गए होंगे की Refurbished का मतलब क्या होता है (Refurbished Meaning in Hindi) इस पोस्ट हम बड़ी ही सरल शब्दों में बताया है ताकि आप Refurbished के बारे में अच्छी तरह से समझ पाए अगर आपको किसी भी तरह का समझने में आपको किसी भी प्रकार की समस्याएं या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
इसे भी पढ़े -
अपनी प्रतिक्रिया दें।