इस आर्टीकल में जानेगे की Postal Ballot क्या होता है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है जब भी चुनाव का समय आता है तब सभी लोग जो वोट देने के योग्य है या जिनका नाम वोटर लिस्ट में है वो सभी लोग अपने-अपने मतदाताओं को वोट देने के लिए जाते है लेकिन वैसे लोग जो घर से दूर है या कही जा नही सकते है।
उनके जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वैसे लोगो के लिए एक बहुत अच्छा तरीका है अपना वोट देने के लिए उनको कही जाने का भी जरूरत नही है जी हाँ वही अपने घर से (वोट) दे सकते है अगर आप चाहें तो Postal Ballot के द्वारा अपने घर से ही वोट दे सकते है।
आपको कुछ करने की भी जरूरत नही है अगर आप यह तरीका अपनाते है तो ये डाक द्वारा होगा आपके घर पर डाकिया द्वारा लाया पोस्टल बैलट पर आप अपना मत दे सकते है तो चलिए ओर तरह अच्छी जानते है Postal Ballot क्या होता है ओर ये कैसे काम करता है चलिए शुरू करते है।
Table of Contents
Postal Ballot क्या होता है
चुनाव में कुछ लोग जैसे सैनिक, चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी और देश के बाहर काम करने वाले सरकारी अधिकारी चुनावों में मतदान नहीं कर पाते हैं, इसलिए चुनाव आयोग ने चुनाव नियामावली 1961 के नियम 23 में संशोधन करके इन लोगों को चुनावों में पोस्टल बैलट या डाक मत पत्र की सहायता से वोट डालने की सुविधा प्रदान की है।
पोस्टल बैलेट एक डाक मत पत्र होता है यह 1980 के दशक में चलने वाले पेपर्स बैलेट पेपर की तरह ही होता है जो लोग पोस्टल बैलेट की मदद से वोट डालते हैं तो इन्हें Service Voters या Absentee Voters भी कहा जाता है।
चुनाव आयोग पहले ही चुनावी क्षेत्र में डाक मतदान करने वालों की संख्या को निर्धारित कर लेता है और केवल उन्हीं लोगों को Postal Ballot भेजा जाता है इसे Electronically Transmitted Postal Ballot System (ETPBS) भी कहा जाता है।
पोस्टल वॉलेट कैसे काम करता है
मतदाता द्वारा अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट देकर इस Postal Ballot को डाक या इलेक्ट्रॉनिक तरीके से वापस चुनाव आयोग के सक्षम अधिकारी को लौटा दिया जाता है आज कल पोस्टल बैलट इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजा जा रहा है।
ऐसे मतदाताओं की पहचान की जाती है कि उसको पोस्टल बैलट भेजा जाता है उनको ईमेल के द्वारा पोस्टल बैलट भेज दिया जाता है ओर मत दाता अपने पसंद की उमीदवार को वोट देकर ईमेल की माध्यम से अपना चुनाव भेज देता है और इस तरह से मत दाता अपने घर से दूर रहने के बाद भी अपना वोट दे सकता है
पोस्टल वॉलेट का उपयोग कौन-कौन कर सकता है
इस नई व्यवस्था के तहत खाली पोस्टल बैलट को सेना और सुरक्षा बलों को इलेक्ट्रिक तौर पर भेजा जाता है जिन इलाकों में इलेक्ट्रिक तरीके से पोस्टल बैलट नहीं भेजा जा सकता है वहां पर डाक के माध्यम से पोस्टल बैलट भेजा जाता है जिनको ये भेजा जाता है उनका नाम कुछ इस प्रकार है।
- सैनिक
- चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी
- देश के बाहर कार्यरत सरकारी अधिकारी
- प्रिवेंटिव डिटेंशन में रहने वाले लोग (कैदियों को वोट डालने का अधिकार नहीं होता है)
- 80 वर्ष से अधिक की उम्र के वोटर (रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है)
- दिव्यांग व्यक्ति (रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है)
पोस्टल वॉलेट की शुरुआत कब हुई
पोस्टल बैलेट की शुरुआत 1877 में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में हुई थी इसे कई देशों जैसे इटली, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, स्विट्ज़रलैंड और यूनाइटेड किंगडम में भी इस्तेमाल किया जाता है हालाँकि इन देशों में इसके अलग अलग नाम हैं।
भारतीय चुनाव आयोग ने चुनाव नियामावली, 1961 के नियम 23 में संशोधन करके इन लोगों को चुनावों में Postal Ballot या डाक मत पत्र की सहायता से वोट डालने की सुविधा के लिए 21 अक्टूबर 2016 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था।
जब भी किसी चुनाव में वोटों की गणना शुरू होती है तो सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी इसके बाद ईवीएम में दर्ज वोटों की गिनती होगी पोस्टल बैलेट की संख्या कम होती है और ये पेपर वाले मत पत्र होते हैं इसलिए इन्हें गिना जाना आसान होता है।
इस प्रकार भारतीय चुनाव आयोग द्वारा शुरू की गयी Postal ballot की शुरुआत अपने आप में एक बड़ा कदम है लेकिन कई देशों में इसमें गड़बड़ी भी हो चुकी है और पारदर्शिता की कमी भी देखी गयी है इसलिए चुनाव आयोग को इसके नियमों को कड़ाई से पालन कराने की जरूरत है।
पोस्टल वॉलेट पेपर का फोटो
आज के समय में बहुत सारे ऐसे लोग है जो पोस्टल वॉलेट पेपर नहीं देखे है अगर आप भी उनमे से एक है तो निचे दिया गया तस्कावीर देख सकते है यह पोस्टल वॉलेट का नमूने का तस्वीर है।
अब तो आप समझ गए होंगे कि Postal Ballot क्या होता है तथा यह कैसे काम करता है इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें।
उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे WhatsApp, Instagram, Twitter, Telegram, Facebook पर जरुर Share करे।
Related Articles :-
मैं प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता हूँ और अपने गांव नहीं जा सकता क्योंकि गाँव से 1100 कि मी दूर हूं । और मुझे ज्यादा छुट्टी नहीं मिल सकती अतः मुझे पोस्टल बेलेट का उपयोग करने के लिए परमिशन मिल सकता है क्या
Nahi ye kewal sarkari karmchari ke liye hota hai adhik jankari ke liye aap najdiki post office me jakar pata kar skate hai