दोस्तों अगर आप Pinterest से विडियो एवं फोटो कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर यहाँ आपको हम Pinterest Se Video Kaise Download Karen और Pinterest Se Photo Kaise Download Karen इसके बारे में आसान शब्दों में बताएँगे।
वर्तमान समय में सभी लोग सोशल मीडिया प्लेफॉर्म जैसे – WhatsApp, Facebook, Instagram आदि पर एक्टिव करते है वैसे तो भारत में Pinterest काफी कब लोग यूज करते है देश अलावा अलग-अलग देशो में Pinterest का खूब इस्तेमाल किया जाता है इसीलिए तो Pinterest का प्ले स्टोर पर 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगो डाउनलोड किया है।
अब पिंट्रेस्ट का दुसरे देशो के बजाय भारत में भी धीरे-धीरे क्रेज बढ़ रहा है अब जो लोग Pinterest इस्तेमाल करते है वह जानना चाहते है की Pinterest से विडियो एवं फोटो कैसे डाउनलोड करें अगर आप भी इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।
Pinterest क्या है

Pinterest व्हाट्सएप्प, फेसबुक और इन्स्टाग्राम की तरह एक सोशल नेटवर्क है जहाँ पर आप फोटो, विडियो, पोस्ट कर सकते है, आपकी जानकारी के लिए बता दे की पिंट्रेस्ट पर फोटो विडियो शेयर करने को पिन करना कहा जाता है यह प्लेटफार्म बिलकुल सोशल मिडिया साईट जैसा है यहाँ पर आप अपना अकाउंट बनाकर पिन कर सकते है।
बहुर सारे लोग पिंट्रेस्ट पर फोटो और विडियो डाउनलोड करने के लिए आते है जो विडियो या फोटो पसदं आ जाता है उसे डाउनलोड करना चाहते है तो आइये इसके बारे में जानते है।
Pinterest से विडियो एवं फोटो कैसे डाउनलोड करें
पिंट्रेस्ट से फोटो और विडियो डाउनलोड करना बहुत ही सरल है, वैसे तो इन्टरनेट पर कई सारे तरीके पिंट्रेस्ट से फोटो और विडियो डाउनलोड करने को मिल जाएंगे जो तरीका आज हम आपको बताएँगे इसे फॉलो करके आप कुछ ही स्टेप्स में Pinterest से विडियो और फोटो डाउनलोड कर पाएंगे।
Pinterest से विडियो कैसे डाउनलोड करें (वेबसाइट)
पिंट्रेस्ट से विडियो डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल रूप से कोई तरीका नहीं है लेकिन हम कुछ वेबसाइट के माध्यम से आसानी से पिंट्रेस्ट से विडियो डाउनलोड कर सकते है इसके बारे में जानने के लिए निचे बताएं गये स्टेप्स को फॉलो करें।
Step-1. आप सबसे पहले पिंट्रेस्ट को ओपन करें और जिस विडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसे प्ले करें।
Step-2. इसके बाद आपको विडियो के निचे तीन डॉट पर क्लीक करके Copy link के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-3. अब आपको गूगल सर्च में “Pinterest Video Download” लिखकर सर्च करें।

Step-4. अब सबसे पहले वाला वेबसाइट expertsphp.com इस वेबसाइट को ओपन करना है।
Step-5. आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
Step-6. इसके बाद आपके सामने यूआरएल पेस्ट करने के लिए एक बॉक्स दिखाई देगा उसमे Pinterest से कॉपी किया हुआ विडियो लिंक को यहाँ पेस्ट कर देना है और बगल के Download बटन पर क्लिक करना है।

Step-7. इसके बाद विडियो देखने लगेगी इस विडियो डाउनलोड करने के लिए दाये और तीन डॉट पर क्लिक करके Download के बटन पर क्लिक कर देना है इसके बाद विडियो डाउनलोड होने लगेगी।

Step-8. इसके अलावा अगर आप विडियो को क्वालिटी बदलना चाहते है तो थोडा निचे आने पर आपको दो डाउनलोड करने का लिंक मिलता है पर अपने हिसाब से विडियो अपने गैलरी में डाउनलोड कर सकते है।
Pinterest Se Video Download Karne Wala Websites
अगर किसी वजह से ऊपर बताये गये वेबसाइट सही से काम नहीं कर रहा है या किसी भी तरह का इरर आ रहा है निचे दिए गये Pinterest Video Downloader Websites लिस्ट से किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।
- epertstrick.com
- pinterestvideodownloader.com
- expertstool.com
- botdownloader.com
- Pintodown.com
Pinterest Se Video Kaise Download Karen (App)
बहुत सारे लोग पिंट्रेस्ट से अधिक विडियो डाउनलोड करते है इसके लिए वह बार बार वेबसाइट पर जाकर विडियो डाउनलोड नहीं करना चाहते है ऐसे लोग इन सभी कामो के लिए एक मोबाइल ऐप की तलाश में रहते है अगर आप भी उनमे से एक है तो आइये आपको एक बेहतरीन Pinterest Video Downloader App के बारे में बता रहा हूँ।
जिसका नाम Download Video for Pinterest है इसका प्ले स्टोर पर 10 लाख से भी ज्यादा डाउनलोडिंग है और इस ऐप को 4.6* स्टार की रेटिंग मिली है जो काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है आइये जानते है की इस ऐप से पिंट्रेस्ट विडियो डाउनलोड कैसे किया जाता है।
Step-1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Download Video for Pinterest App को अपने फोन में इनस्टॉल कर लेना है।
Step-2. सभी परमीशन Allow करके ऐप को ओपन करना है। ]

Step-3. इसके बाद आप पिंट्रेस्ट ऐप को ओपन करने और जिस विडियो को डाउनलोड करना है उसे प्ले करें और निचे तीन डॉट पर क्लिक करके कॉपी लिंक के बटन पर क्लिक करके लिंक को कॉपी कर ले।
Step-4. फिर Pinterest Video Downloader App को ओपन करें और Paste Pinterest Url के ऑप्शन में कॉपी किया हुआ लिंक को पेस्ट कर देना है।

Step-5. इसके बाद निचे Download के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step-6. अब आपको Download Video का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करके Pinterest विडियो को सीधे गैलरी में डाउनलोड कर सकते है।
Pinterest Se Video Download Karne Wala Apps
अगर आप ऊपर बताया गया ऐप से आप पिंट्रेस्ट विडियो डाउनलोड नहीं कर पा रहे है तो निचे Pinterest Video Downloader Apps से आप किसी भी ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।
- Video Downloader for Pinterest
- Video Downloader, Save video
- All Video Downloader
Pinterest से फोटो डाउनलोड कैसे करें
अगर आप पिंट्रेस्ट से केवल फोटो डाउनलोड करना चाहते है तो आपको इसके लिए किसी भी प्रकार के ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है इसका फीचर Pinterest में पहले से देखने को मिल जाता है अधिक जानकारी के लिए निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले Pinterest ओपन कर लें और जिस फोटो को डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक करें।
Step-2. अब ऊपर दिया गया तीन डॉट पर क्लिक करके, Download Image के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step-3. बस इतना करते है यह फोटो आपके गैलरी में सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाएगा।
Conclusion
अब तो आप समझ गए होंगे कि Pinterest से विडियो एवं फोटो कैसे डाउनलोड करें इसके बारें में काफी अच्छी तरह से स्टेप बाई स्टेप बताया गया है।
उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।
Related Posts :-