पानी पीने का सही तरीका क्या है ~ पानी कब और इतना पीना चाहिए

आज का आर्टीकल बहुत ही मजेदार होने वाला है क्योंकि आज के आर्टीकल में जानेंगे कि पानी पीने का सही तरीका क्या है और इससे जुड़े हुए और भी बाते जानेंगे आप जानते हि होंगें की हमारा शरीर पाँच तत्वो से मिलकर बना होता है जिसमे एक पानी भी होता है ये भी जानते ही होंगे कि हमारे शरीर मे 60% से 70% पानी ही होता है।

ऐसे पानी हमारे जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है लेकिन बहुत सारे लोग सोचते है कि पानी को कैसे भी ओर कभी भी पिया जा सकता है जो गलत है क्योंकि अगर पानी सही मात्रा में ओर सही तरीको से पिया जाए तो आपके जीवन मे कुछ ऐसे बदलाव होंगे जिनकी बारे में आप सोच भी नही सकते है।

तो दोस्तो आज पोस्ट में पानी पीने के सही तरीको के बारे में जानेगें पेट से लेकर त्वचा तक वजन बढ़ाने से लेकर वजन घटाने तक पानी का इसमे बहुत बड़ा रोल है यानी पानी का इस्तमाल ज्यादा होता है इसलिए हम किसी ओर चीज को नजर अंदाज कर सकते है।

लेकिन पानी पीने के तरीकों को नजर अंदाज करना जैसे अपने पैर पर कुल्हाड़ी मरना जैसा होगा जिसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि आदमी कितनी भी अच्छी चीज क्यों न खा ले लेकिन पानी सही मात्रा में सही तरीको से नही मिला तो आपको कुछ भी फायदा नही होने वाला लेकिन पानी सही ढंग से न पिया गया।

तो आपको अपचन, कब्ज, गैस, लिवर कमजोड़ी, स्क्रीन एनर्जी, दाग ओर खुजली जैसे अनेको बीमारियां केवल पानी के वजह से होती है हमारे द्वारा पानी के किये गए प्रयोग हमारे इंटरनल ऑर्गन जैसे किडनी, लिवर और डिजेस्टिनग सिस्टम के साथ-साथ शरीर के सभी हिस्सों को ठीक तरह से करने के लिए पानी का हमारे शरीर मे पर्याप्त मात्रा में होना बहुत जरूरी है।

पानी पीने का सही तरीका क्या है

pani pine ka sahi tarika kya hai

पानी हमेसा बैठकर ओर मुंह मे 2 से 3 सेकेंड रखने के बाद ही घोटना चाहिए ऐसा करने से जो हमारे मुँह में जो लार बनती है वो शरीर मे जाकर असीडीटीज जैसी समस्याओं को शांत करती है ओर जब आप हड़बड़ी में पानी पीते है।

तो हमारी किडनी ठीक तरह से फिल्टर यानी साफ नही कर पाती ओर पानी आपको ज्यादा से ज्यादा एक बार मे 1 ग्लास पीना चाहिए  क्योंकि एक साथ ज्यादा पानी पीने से किडनी ठीक तरह से फिल्टर नही कर पाती है ओर पीना शरीर से मिले वो पानी पेशाब के जड़िये बाहर आ जायेगा।

1 दिन में कितना पानी पीना चाहिए

अब सवाल ये आता है कि 1 दिन में कितना पानी पीना चाहिए तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिन भर में कम से कम 2.500 लीटर से 3 लीटर तक पानी यानी 8 से 10 ग्लास पानी पीना तो जरुर चाहिए और जो लोग फिजिकल ब्याम करते है या गर्मीयों के दिनों में हमारे शरीर ज्यादा पसीना निकलता है तो आप ज्यादा पानी भी ले सकते है आपके शरीर मे हर रोज लगभग 2 लीटर पानी की खपत होती है तो आपको पूरा करने के लिए थोड़ा सा अधिक पानी तो लेना ही होगा।

किस तरह का पानी पीना चाहिए

आपको बाते की हमे ठंडा पानी कभी नही पीना चाहिए क्योंकि किसी भी प्रकार के पीनी ठंडा हो या गर्म पानी पीने से सबसे पहले जब आपके शरीर मे जाता है तो वो पानी गर्म किया जाता है ओर अगर आप ठंडा पानी पीते है।

तो आपकी ज्यादा ऊर्जा जाती है इसलिए हमेसा गर्म या गुनगुना पानी पीना चाहिए क्योंकि पानी आपके शरीर मे डायरेक्ट जाकर अपने काम मे लग जाए ओर आपकी ऊर्जा को बढ़ाये।

ज्यादा पानी पिया जाए तो क्या होगा

आपको पता ही होगा कि किसी भी चीज़ को आवश्यकता से ज्यादा कर लिया जाए तो नुकसान उठाना पड़ सकता है ठीक उसी प्रकार पानी अधिक पीने से हमारी किडनी का काम थोड़ा बढ़ जाता है ओर खून में सोडियम के कम होने से कारण बन जाते है ये तभी होता है जब आप 4 से 5 लीटर पानी दिन भर में पी लेते है जो हमारे हिसाब से असंभव है।

पानी कब-कब पीना चाहिए

खाना खाने के तुरंत बाद अधिक मात्रा में पानी नही पीना चाहिए पानी आपके खाने की पतला बना देता है ओर हमारे शरीर मे पाचक रस अच्छी तरह निकल नही पाते जिसकी वजह से पाचन क्रिया धीमी पड़ जाती है।

इसलिए पानी खाना खाने के 45 से 60 मिनट के बाद ही पीना चाहिए बहुत से लोग सोने के पहले ओर रात के नींद टूटने के तुरंत बाद पानी पी लेते है तो हम आपको बता दे ये गलत बात है क्योंकि दिन में पानी पीना जितना ही अच्छा है रात में उनता ही नुकसान है क्योंकि दिन में हमारा शरीर शांत रही रहता इसी कारण पानी सीधे किडनी पर फिल्टर होने के लिए पहुंच जाता है।

इसलिए पानी रात को पीना चाहिए हॉ अगर ज्यादा प्यास लगे तो थोड़ा सा पानी ले सकते है एक बात और पानी जल्दी-जल्दी भी नही पीना चाहिए एक बार से दूसरी बार पानी पीने का कम से कम 45 मीनट का पानी पीना चाहिए अब तो आप समझ गए होंगे कि पानी पीने का सही तरीका क्या है अगर पोस्ट अच्छा लगे तो आगे शेयर कीजिये।

FAQ

Q : पानी पीने के कितनी देर बाद यूरिन(पेशाब) आना चाहिए?

Ans : पानी पिने के लगभग 1 घंटे के बाद यूरिन (पेशाब) आना आम बात है उसके पहले अगर आता है तो थोडा दिक्कत हो सकता है।

Q : पानी पीने के बाद तुरंत पेशाब आना क्या है?

Ans : अगर आप अधिक मात्पारा में पानी पी लिए है तो पानी पिने के बाद तुरंत पिशाब या यूरिन आना स्वभाविक रूप से आम बात है लेकिन अगर आप अधिक मात्रा में पानी नहीं पीते है और फिर भी बार बार पेशाब लगता है तो आपको अपने डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए क्योकि यूरिनल टैक्ट इंफेक्शन (यूटी आई)हो सकता है।

Q : रात में पेशाब कितनी बार जाना चाहिए?

Ans : रात में पेशाब जाना आम बात है क्योकि अगर आप रात में अधिक समय तक जागते है तो आपको पेशाब स्वभाविक रूप से लगेगा है इस लिए आपको रात में जल्दी सोना चाहिए।

अब तो आप समझ गए होंगे कि पानी पीने का सही तरीका क्या है इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आपको पानी पीने का सही तरीका के बारे अच्छी जानकारी मिल सकें।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।

Related Articles:-

Leave a Comment