मोबाइल नंबर से नाम और एड्रेस कैसे पता करें ~ 5 आसान तरीके

Mobile Number Naam Location Pata Kare : दोस्तो आज का पोस्ट बड़ा काम का होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि मोबाइल नंबर से नाम और एड्रेस कैसे पता करें अक्सर मोबाइल इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के पास जब भी अंजान नंबर से कॉल आता है या कोई Unknown Call आपको परेशान करने के लिए करता है।

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करें आपको मालूम होनी चाहिए लेकिन बहुत लोगो को इसके बारे में जानकारी नही होती है कभी कभी परिस्थिति इस कदर बढ़ जाती है कि हमे उस अंजान नंबर को ब्लॉक करना पड़ता है लेकिन फिर भी दुंसरे नंबर बार बार कॉल या मिसकॉल करता है।

तो हमारे मन मे सवाल आता है इसके मोबाइल नंबर से नाम कैसे मालूम करें तभी हम कस्टमर केवल की याद आती है और कस्टमर केयर के पास कॉल करके उस व्यक्ति का कॉल डिटेल्स/एड्रेस/नाम पूछते है लेकिन टेलीकॉम कंपनी की कुछ भी रूल के वजह से किसी भी दूसरे मोबाइल नंबर के मालिक के नही बताती है ज्यादा परेशानी होने पर आप एफआईआर दर्ज करवा सकते है।

लेकिन बहुत सारे लोग पुलिस और कोट के चक्कर मे नही पड़ना चाहती है लेकिन आप खुद से ही मोबाइल नंबर से नाम और एड्रेस कैसे पता कर सकते है बिल्कुल आसान तरीके के साथ तो आइए जानते है कि मोबाइल नंबर से नाम और एड्रेस कैसे पता कैसे करते है

मोबाइल नंबर से नाम और एड्रेस कैसे पता करें

Mobile number se naam kaise pata karen

अगर आप एक स्मार्टफोन फोन यूजर है तो आपको मोबाइल नंबर से नाम और लोकेशन पता करने में आसानी होगी वैसे तो इंटरनेट की दुनिया मे कई सारी Apps और वेबसाइट्स मौजद है जिसके माध्यम से आप किसी का भी मोबाइल नंबर से नाम और लोकेशन पता कर सकते है उनमे से सभी एप्प्स सही से काम नही करती है।

लेकिन आज हम जिस Apps और Websites के बारे में बताएंगे जिससे कॉल करने वाले का SIM Card Kiske Naam Par Hai आसानी से कर सकते है।

1. Truecaller से मोबाइल नंबर से नाम और एड्रेस मालूम कैसे करें

आइये पहले मोबाइल Apps के माध्यम से मोबाइल नंबर से नाम और एड्रेस पता करना सीखते है हम कुछ बेस्ट मोबाइल एप्प के बारे में विस्तार से स्टेप बाई स्टेप जानेंगे इसके लिए नीचे बताये गए आसान स्टेप को फॉलो करना होगा किसी का भी मोबाइल नंबर किसके नाम पर है ये जानने के लिए Truecaller App बेस्ट ऐप्प माना जाता है।

mobile number se naam aur address kaise pata karen

यह ऐप्प काफी फेमस है इसका फेमस होने का अंदाजा इस कदर लगा सकते है कि Truecaller App को प्लेस्टोर पर 50 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड किया गया और इसका रेटिंग 4.4 का है आइये इसे इस्तेमाल कैसे किया जाता है इसके बारे में जानते है।

Step-1. सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर पर Truecaller लिखकर सर्च करे सबसे ऊपर वाले ऐप्प को आपके फोन में इनस्टॉल कर लें।

Step-2. सभी पर्मिसन Allow करके Truecaller ऐप्प को ओपन करें।

Step-3. अब आप Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करे

mobile number se naam aur address kaise pata karen

Step-4. इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखेगे को मिलेंगे जिसमे आपको Truecaller वाले पर टीक करके Set Default के ऑप्शन पर क्लिक करना है

mobile number se naam aur address kaise pata karenmobile number se naam aur address kaise pata karen

Step-5. अब आपके समने कुछ मैसेज और Security note देखने को मिलेगा आपको उसे पढ़कर Continue कर देना है।

mobile number se naam aur address kaise pata karen

Step-6. अब आपको आपका मोबाइल नंबर चुनने का ऑप्शन मिलेगा आपके मोबाइल में मौजूद मोबाइल नंबर को चुने।

Step-7. उसके बाद निचे दिया गया AGREE $ CONTINUE के ऑप्शन पर क्लिक कर दें

mobile number se naam aur address kaise pata karen

Step-8. अब अगर ओटीपी वेरिफिकेशन करना होगा अगर आपके फोन Truecaller में दर्ज किया गया नंबर आपके मोबाइल में है तो Automatic ओटीपी वेरीफाई हो जाएगा।

Step-9. इसके बाद आपको प्रोफाइल बनाने का ऑप्शन मिलेगा जिसमे Google, Facebook और Manually तीन ऑप्शन दिखेंगे अगर आप चाहे तो डायरेक्ट फेसबुक वाले ऑप्शन पर क्लिक करके 1 क्लिक में प्रोफाइल बना सकते है नही तो मेनुअल पर क्लिक करके खुद से नया प्रोफाइल बना सकते है।

mobile number se naam aur address kaise pata karen

Step-10. अब कुछ लोडिंग होगा फिर आपके सामने MAYBE LATER और GO TOO SETTING का ऑप्शन दिखाई देगा आपको MAYBE LATER के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-11. अब कुछ लोडिंग होगा फिर आपके सामने और Latter का ऑप्शन देखने को मिलता है इसमें अगर आप चाहे तो अपना सभी डेटा को बैकअप ले सकते है अगर आप बैकअप नही लेना चाहते है तो लेटर के ऑप्शन पर क्लिक करें।

mobile number se naam aur address kaise pata karen

Step-12. आपके फोन में जिसका भी कॉल आएगा उसका नाम ऑटोमेटिक दिखने लगेगा इसके अलावा अगर आप मेनुवली जानना चाहते है कि मोबाइल नंबर किसके नाम पर है तो आपको डायलपैड के आइकॉन पर क्लिक करना है।

Step-13. अब आपको जिस मोबाइल नंबर के मालिक का नाम पता करना है वह नंबर डायल करना है नंबर डायल करते ही सिम किसके नाम पर है और उसका एड्रेस भी दिख जाएगा।

sirf mobile number se pata kare kaha hai abhi

Step-14. अगर आप जानना चाहते है कि यह नंबर किस देश और किस राज्य से आ रहा है तो Sarch .. in Truecaller वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उस नंबर का एड्रेस जान सकते है।

2. Eyecon App Se Mobile Number Se Naam Pata Kare

आज के समय मे Truecaller के बाद सबसे ज्यादा Eyecon App को किसी Unknown Number से नाम पता किया जा रहा है आपको बता दे कि इस एप्प की प्लेस्टोर पर 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया और इसकी रेटिंग 4.5 का है इससे आप अनुमान लगा सकते है कि यह ऐप्प कितना कारगर है आइये इसको यूज कैसे करना है इसके बारे में विस्तार प्रूवक जानते है इसके लिए नीचे बताये गए आसान स्टेप कप फॉलो करना होगा।

Step-1. सबसे पहले प्लेस्टोर पर Eyecon App डाउनलोड करके अपने फोन में इनस्टॉल करना है।

Step-2. फिर Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करे और सभी पर्मिसन Allow करके इस एप्प को ओपन करना होगा।

Mobile Number Se Naam Kaise Pata Kare

स्टेप-3 अब आपके अपना मोबाइल नंबर डालना है और कंनेट बटन पर क्लिक करे अब ऑटोमैटिक ओटीपी वेरिफिकेशन हो जाएगा।

Step-4. आपको अब अपना प्रोफाइल बनाना है जहां Enter name के जगह पर अपना नाम और Get photo के जगह पर अपना फोटो सेलेक्ट कर ले फिर This is me के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Mobile Number Se Naam Kaise Pata Kare

Note : कृपया यहां अपनी रियल प्रोफाइल फोटो ना डाले नहीं तो स्कैम हो सकता है इसलिए फेक फोटो का इस्तेमाल कर सकते है।

Mobile Number Se Naam Kaise Pata Kare

Step-5. इसके बाद आपके सामने इस एप्प का होम पेज खुल जायेगा जिसमे आपको डायलपैड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-6. यहां आपको जिसका मोबाइल से नाम पता करना है उसका नंबर डालें और बाएं ओर दिखाए गए सर्च के आइकॉन पर क्लिक करें।

Step-7. क्लिक करने के बाद कुछ समय लोडिंग लेगा फिर आपके सामने नाम, फोटो और व्हाट्सप्प नंबर, फेसबुक आईडी दिखाई देगा आप जिस मेथड से उसे संपर्क करना चाहते है उस पर क्लिक कर सकते हों।

Mobile Number से नाम पता करने वाला Apps

  • Pataa – Address Made Simple
  • Mobile Number Locator 
  • Phone Tracker By Number 
  • Live Mobile Number Locator 
  • Famisafe App
  • Number Locator
  • Free Phone Tracer
  • Online GPS Phone Tracker

3. वेबसाइट से मोबाइल नंबर से नाम और एड्रेस मालूम कैसे करें

बहुत सारे ऐसे भी लोग है जो अधिक मात्रा में अपने फोन में ऐप्प इनस्टॉल नही करना चाहते है वैसे लोग ज्यादा ब्रॉउजर से काम करते है अगर आप नही उन्ही में से एक है और आप चाहते है कि वेबसाइट से मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करें तो इसके लिए नीचे स्टेप बाई स्टेप बताया गया है।

Step-1. सबसे पहले आपको किसी भी इंटरनेट ब्रॉउजर में गूगल ओपन कर लेना है वहां पर truecaller.com वेबसाइट को ओपन करना होगा।

Mobile Number Se Naam Kaise Pata Kare

Step-2. अब आपसे Sign in करने के लिए कहा जायेगा आपको Sign with Google पर क्लिक करके अपने जीमेल आईडी को सलेक्ट करके साइन इन कर लें।

Mobile Number Se Naam Kaise Pata Kare

Step-3. अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा जिसमे आपको Sarch a Phone Number वाले ऑप्शन पर आपको जिस मोबाइल से नाम जानना चाहते है उसका नम्बर डाले और बगल में दिया गया सर्च के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।

Step-4. अब आपके सामने उस आदमी का नाम, फोटो और एड्रेस दिखाई देने लगेगा।

Step-5. सीक्रेट लोकेशन जानने के लिए State के आइकॉन पर क्लिक करें फिर ऑटोमेटिक गूगल मैप खुल जायेगा यहां से उसका सीक्रेट लोकेशन ट्रेस कर पाओगे ध्यान यहाँ बताया गया लाइव लोकेशन नही होता है।

मोबाइल नंबर से नाम पता करने वाली वेबसाइट

  • tracephonenumber.in
  • freephonetracer.com
  • mobilenumbertracker.com
  • indiatrace.com
  • bmobile.in

4. गूगल से किसी भी Mobile Number से नाम कैसे जाने

अगर आप डायरेक्ट गूगल के माध्यम से मोबाइल नंबर से नाम जानना चाहते है तो गूगल सर्च में इस्तेमाल अक्सर जानकारी लेने के लिए किया जाता है लेकिन ऊपर बताये सभी तरीके अगर काम नही कर रही है तो डायरेक्ट गूगल सर्च में उस मोबाइल नंबर को सर्च करके देख सकते है,

हो सकता है कि वह गूगल में कुछ जानकारी डाली हो उस नंबर से जुड़ी पूरी जानकारी को देख जाएगी इस तरीके से आप किसी भी तरह के नंबर का जानकारी निकाल सकते है।

5. फेसबुक से किसी भी Mobile Number से नाम कैसे जाने

अगर उस नंबर फेसबुक एकाउंट बना है तो आप फेसबुक के माध्यम से भी उस मोबाइल नंबर का डिटेल्स निकाल सकते है इसके लिए आपको अपना फेसबुक एकाउंट लॉगिन करना होगा और सर्च बॉक्स में उस नंबर को टाइप करके सर्च के आइकॉन पर क्लिक करना होगा

नंबर सर्च करते ही आपके सामने उस नंबर से फेसबुक एकाउंट बना होगा तो उसका प्रोफाइल दिख जाएगा आप यहां उस नंबर का पता लगा सकते है।

Jio Phone में मोबाइल नंबर से नाम और लोकेशन पता कैसे करें

जिओ फोन इस्तेमाल करने वाले लोग जानना चाहते है की Jio Phone Me Mobile Number Naam Kaise Pata Kare अगर आपको ये जानना है तो आपको बता दे की आप पहले से ही जानते होंगे की जिओ फोन पे एंड्राइड ऐप नहीं चालता है इसलिए आपको truecaller.com वेबसाइट से आप किसी भी नंबर मालिक नाम जान सकते है इसका प्रोसेस ऊपर बताया गया है

FAQ

Q : मोबाइल नंबर से मालिक का नाम कैसे जानें?

Ans : अगर आप सिम कार्ड के मालिक का नाम उसके मोबाइल नंबर से जानना चाहते है तो आप Www.Truecaller.com वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते है

Q : क्या Truecaller से हम उस व्यक्ति का लाइव लोकेशन ट्रेस कर सकते है?

Ans : जी नहीं, Truecaller में बताया गया लोकेसन उसके स्थाई जगह का होता है, इससे आप व्यक्ति का नाम जान सकते है

Q : क्या फेसबुक से किसी भी आदमी के नंबर से नाम और एड्रेस पता कर सकते है?

Ans : जी नहीं, फेसबुक पर अगर आप किसी व्यक्ति नम्बर सर्च करके उसका नाम पता करना चाहेंगे तो आपको वहां इन्फोर्मेशन नहीं मिलेगा

Conclusion

अक्सर मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले लोगो को कभी कभी Unknown Number से कॉल आती रहती है इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग इन्टरनेट पर मोबाइल नंबर से नाम और एड्रेस कैसे पता करें इसके बारे में सर्च करते रहते है

इस लेख में इसके बारें में काफी अच्छी तरह से स्टेप बाई स्टेप बताया गया है उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडया पर जरुर Share करे।

Related Posts :-

Leave a Comment