हिंदी में सीखो Hindi Me Sikho, Internet Se Hindi Me Jankari, Online Earning, History in Hindi

  • होम
  • कुछ अलग
  • पैसे कमाये
  • कंप्यूटर
  • सोशल
  • मोबाइल
  • तकनीक
  • शिक्षा
    • टेबल
    • करियर

मोबाइल/फोन हैकिंग कैसे होता है 7 मुख्य कारण अच्छी जानकरी

लेखक: Nishant Singhश्रेणी: तकनीकसमय: 1 मिनट

दोस्तो नमस्कार स्वागत है इस आर्टीकल में हम जानने वाले है कि मोबाइल/फोन हैकिंग कैसे होता है 7 मुख्य कारण हमारे दौड़ भाग की जिंदगी में आज के समय मे अपने जीवन मे सबसे जरूरत मंद चीज है तो वो है।

मोबाइल फोन जी हां जिसमे हम फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और इंटरनेट जैसी आदि चीजों को एडवांस में यूज कर रहे है जिससे हमारा आधा समय तो इसी में निकल जाता है बिना किसी रुकावट के की क्या कोई यह देख भी रहा है कि नही ये बात सुनने में थोड़ा अजीब लगती है।

लेकिन हैकिन जैसी चीज आज के समय मे आसान हो गयी हैं क्या आपको पता है कि इन एडवांस चीजों के चलते आपका फोन कभी भी हैक हो सकता है ओर हैकर आपका मोबाइल हैक करके लाखों रुपये कमा रहा है सबसे बड़ी बात आपका फोन हैक होने का सबसे बड़ा कारण आपका लापरवाही हो सकती है।

अब आपके मन मे काफी सवाल आ रहा होगा इसलिए इस पोस्ट में हम जानेंगे कि मोबाइल/फोन हैक कैसे होता है मोबाइल हैक होने का 7 गलतियां क्या है सारी जानकरी इस पोस्ट में जानने वाले है तो चलिए बिना देरी के शुरू करते है।

विषय सूची

  • 1 मोबाइल/फोन हैकिंग कैसे होता है 7 मुख्य कारण
  • 2 Badnulled Apps & Link
  • 3 Free Wi-fi
  • 4 Strong Password
  • 5 Update Device
  • 6 Turn Off Connectivity In Our Phone
  • 7 Application Permission Allowed
  • 8 Application Lock
    • 8.1 संक्षेप में -

मोबाइल/फोन हैकिंग कैसे होता है 7 मुख्य कारण

Mobile Hacking kaise hota hai

चलिये जानते है कि आखिर हैकर हमारे किन-किन गलतियों के कारण हमारा मोबाइल/फोन आसानी से हैंक कर लेता है इसके लिए हमारे हिसाब से सात कारण हो सकते है जो हमने बारी-बारी से आसान शब्दो मे बताया है।

Badnulled Apps & Link

1. हम अपने फोन हैक होने का सबसे बड़ा गलती के बारे में बात करें तो वो है हम किसी भी प्रकार के लिंक से कोई ऍप्लिकेसन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना हैं हम इसी चीज को ज्यादा तर गलती करते है।

जो हैकर इसी चीज का फायदा उठा लेते है ज्यादा पर हैकर किसी मैसेज, ईमेल तथा वेबसाइट के अंदर अपना ऍप्लिकेसन का लिंक डाल देते है ओर लोग बिना कुछ सोचे समझे इसे डाउनलोड कर लेते है।

जैसे ही आप उस एप्प को अपने फोन में इनस्टॉल किये तो उस एप्प को बनाने वाले के अंदर अपना फोन आ जायेगा जिससे वो आपका फोन का कुछ भी कर सकता है।

दुनिया का सबसे ठंडी जगह कौन-सी है पूरी जानकारी

Free Wi-fi

2. अगर हम दूसरी गलती की योर नजर रखे तो वो है वाई फाई तेज स्पीड से चलने वाले Wi-fi भला किसके पसंद नही है खासकर जो फ्री में मिलता हो हम में से कई सारे ऐसे लोग है जिसको कही फ्री में डेटा मिलते ही कनेक्ट हो जाते है तो इस तरह के लोगो के लिए हम बता दे कि इस प्रकार इलाके जहाँ फ्री wifi मिलती है।

उसमे हैकरों के लिए हैकिंग करना काफी ज्यादा आसानी होता है हम आपको बता दे कि आप किसी भी फ्री वाई फाई वाले जगह पर जाए तो यूज न करें क्योंकि कोई भी आपके फोन से कनेक्ट wifi से आपका फोन आसानी से हैक कर सकता है।

Strong Password

3. मोबाइल फोन हैकिंग कारण आपका पासवर्ड भी हो सकता है क्योंकि लोग याद रखने के लिए एक साधारण सा पासवर्ड तो लगा देते है लेकिन यही चीज आपके फोन हैकिंग का कारण भी बन सकता है क्योंकि अगर आप स्ट्रांग पासवर्ड रखते है।

तो किसी भी हैकर को खोलने में काफी परेशानी होगा या मोबाइल चोरी होने पर आपका फोन आसानी से खुल जायेगा जो आपके लिए मुसीबत बन सकता है इस लिए अपना मोबाइल का पासवर्ड हमेसा स्ट्रांग रखें।

Update Device

4. ये शब्द काफी लोगो को समझ मे नही आया होगा लेकिन ये बहुत जरूरी चीज हैं हम आपको बता दे कि आप अपने फोन को हमेसा अपडेट कर रहें हमारे हिसाब से बहुत से ऐसे लोग है जो बिना फोन उपडेट किया उसी तरह चलते रहते है भले ही नया वर्जन आ जाये लेकिन वह उपडेट नही करते है।

हम आपकी भलाई के लिये बता दे कि अगर आपके मोबाइल/फोन में कोई उपडेट आ जाये तो उसे उपडेट जरूर कर ले क्योंकि यह ना करने से आपका फोन हैंग होने लगेगा जिससे हैकिंग का ज्यादा चांसेज रहता है।

इंटरनेट कैसे काम करता है पूरी जानकारी

Turn Off Connectivity In Our Phone

5. हम में से अधिक्तर लोग ये गलती करते है कि हम अपने फोन में जिस एक्टिविटी को चालू करते है उसे बंद करना भूल जाते है जिसमे से Bluetooth, Wi-Fi ओर Location आदि चीजे जो सकती है ये सभी हमारे फोन का कनेक्टिंग फीचर है।

जिसे हम इस्तमाल करके बंद करना ही भूल जाते है जिससे हैकर भी हमारी इन लापरवाही को अच्छे से समझते ओर इसी के जड़िये अपना कार्य अंजाम देते है होता ये की वो अपने डिवाइस से आपका डिवाइस कनेक्ट करके आपका सभी डेटा चुरा लेते है।

इस लिए आप जब भी इस तरह का फीचर इस्तमाल करें तो काम हो जाने के बाद उसे दुबारा अवश्य बंद कर दें।

Application Permission Allowed

6. ये मिस्टेक काफी लोग करते है अपने कई बार देखा होगा कि किसी भी ऍप्लिकेसन को इंस्टॉल करके से पहले आपसे पर्मिसन मंगा जाता है जो आपके फोन में एक्सेस करने के आधारित है हम आपके सेफ्टी के लिए बता दे कि आप जब भी कोई ऍप्लिकेसन इनस्टॉल करेंतो जरूर देख ले कि आप किस-किस चीज का पर्मिसन दे रहें है।

जैसे कोई साधारण गेम के लिए आपका कैमरा का एक्सेस लेना गलत हैं आपको सतर्क हो जाना चलिये की इस प्रकार का एप्प्स आपके लिए खतरनाक हो सकती है।

Application Lock

7. हम में से सब लोग अपने फोन पर लॉक तो लगा देते है लेकिन एक्स्ट्रा चीजों को प्रोटेक्ट करने के लिए कुछ भी नही करते ओर रही हमारी सबसे बड़ी गलती साबित होती है अगर आपको लगता है की आपके फोन में कोई सीक्रेट/प्राइवेट चीज रखे है।

तो आपको उस ऍप्लिकेसन को लॅक कर देनी चलिए ताकि आपको प्राइवेट चीज आप ही तक रहें ये थी सात मिस्टेक हो हम में से काफी लोग कर बैठते है।

Radio Ka Avishkar Kisne Kiya? कब किया था Full Information

संक्षेप में -

अब तो आप जान गए होंगे कि मोबाइल/फोन हैकिंग कैसे होता है 7 कारण के बारे में जानने वाले है इसके बातें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप अच्छी तरह से मोबाइल हैकिंग के बारे में समझ सकें।

अगर आपको समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे Whatsapp, Instagram, Twitter, Telegram, Facebook पर जरुर Share करे।

इसे भी पढ़े - 

  • मोबाइल से Ringtone Kaise Download करें पूरी जानकरी 

  • फ्री में Vidmate Apk Download Kaise Kare पूरी जानकारी

टैग: Hacking Ka Saat Lakshan Hacking Kaise Hota Hai Hacking Kya Hota Hai Mobile Hacking Ke Saat Karan Phone Hacking Ke Saat Karan

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

About the Author

HindiSikho.IN में आपका स्वागत है मैं निशांत सिंह (Nk Babu) इस ब्लॉग का को-फाउंडर हूं अगर मैं अपनी शिक्षा के बारे में बात करूं तो मैं BCA का छात्र हूं और मुझे दुसरो को अच्छी-अच्छी जानकरी देने में बहुत अच्छा लगता है आपसे अनुरोध है इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिये हम आपके लिए अच्छी-अच्छी जानकारी लाते रहेंगे।

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

नया पोस्ट

  • BMW Full Form: बीएमडब्लू कंपनी का मालिक कौन है पूरी जानकारी
  • ICU Full Form: आईसीयू का फुल फॉर्म क्या होता है पूरी जानकारी
  • RIP Ka Full Form- RIP का फुल फॉर्म क्या होता है पूरी जानकारी
  • आखिर भारत मे कुल कितने राज्य है- How many states in india
  • एलएलबी का फुल फॉर्म क्या होता है- What is LLB in Hindi पूरी जानकरी

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

इस ब्लॉग पर आपको विभिन्न प्रकार की नई-नई जानकारी हिंदी भाषा में पढ़ने को मिलेगी।

जैसे की इन्टरनेट, टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने के तरीके, फुल फॉर्म, सोशल मीडिया ट्रिक्स आदि।

सोशल मीडिया पर जुड़ें

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए अभी फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

Copyright © 2021 · About UsContact UsPrivacy Policy Terms and Conditions Sitemap