नमस्कार मित्रो आज के इस शानदार आर्टीकल में हम जानने वाले है कि Call Bering क्या होता है और इसका मतलब क्या है (Meaning of barring in hindi) आज के समय मे लगभग सभी लोग स्मार्टफोन/एंड्रॉइड फोन चलते होंगे लेकिन हम में से काफी कम लोग स्मार्टफोन के सारे फीचर को जानते होंगे
क्योंकि एक स्मार्टफोन में हजारों फीचर मौजूद होते है जिसमें सभी ऑप्शन को समझना काफी समस्या बात है दोस्तो ऐसे ही हम इस टॉपिक में एक ऐसी हमारे स्मार्टफोन का फँसन बताने जा रहे है जो आपको पता जरूर होना चलिए क्योंकि कहाँ जाता है कि कब किस चीज की जरूरत पड़ जाए कोई नही जानता है
तो इस पोस्ट में हम जानेगें की Call Barring क्या होता है, कॉल बारिंग का मतलब क्या होता है (Meaning of barring in hindi), कॉल बारिंग का उपयोग क्या है ओर कॉल बारिंग को इस्तमाल कैसे करे आदि इससे जुड़ी सभी बातें जानेंगे इस पोस्ट में तो चलिए शुरू करते है।
विषय सूची
- 1 Call Barring क्या होता है (What is Call Barring)
- 2 Call Barring का ऑप्शन कौन-कौन से में होता है
- 3 Call Barring के फीचर से क्या-क्या कर सकते है
- 4 कॉल बारिंग का मतलब क्या होता है (Meaning of barring in hindi)
- 5 कॉल बारिंग से फायदे ओर नुकसान
- 6 कोड की मदद से कॉल बारिंग को चालू ओर बंद कैसे करे
- 7 Call Barring का ऑप्शन चालू करें स्टेप बाई स्टेप
- 8 All outgoing calls
- 9 International calls
- 10 International calls except home
- 11 All incoming calls when roaming
- 12 All incoming calls
Call Barring क्या होता है (What is Call Barring)
तो चलिए आखिर जान लेते है ये कॉल बारिंग क्या होता है कॉल बारिंग हमारे इस्तमाल किये जाने वाले स्मार्टफोन का एक ऑप्शन होता है जिसकी सहायता से आप Incoming Call, Out Going Call, International Incoming Call ओर International Out Going Call को बंद या चालू कर सकते है ये ऑप्शन जब तक चालू रहेगा जब तक आप उसे पुनः बंद न कर दे
Call Barring का ऑप्शन कौन-कौन से में होता है
अगर आपके दिमाग ये सवाल है कि कॉल बारिंग का ऑप्शन कौन-कौन से स्मार्टफोन फोन में रहता है क्या हमारे स्मार्टफोन में कॉल बारिंग का ऑप्शन है या नही आपके दिमाग मे ये प्रश्न जरूर आया होगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दे ये फीचर लगभग सभी स्मार्टफोन के सभी मॉडल में मौजूद होता है।
Call Barring के फीचर से क्या-क्या कर सकते है
- अगर आप कोई गेम खेल रहे या फिर कोई फ़िल्म देख रहे है या कोई जरूरी काम कर रहे है और आपको कोई बार-बार कॉल कर रहा है अलग-अलग नम्बर से तो इस फीचर की मदद से अपने मोबाइल की आने वाली सभी कॉल (Incoming call) को जब तक आपका मन तब तक बंद कर सकते है इस फीचर को चालू करते ही आपके स्मार्टफोन में कोई भी कॉल नही आएगा और ये तब तक चालू होगा जब तक आप उसे बंद नही कर देते
- मान लीजिए अगर आप अपना फोन किसी ओर को दिए है और आप चाहते है कि आपके फोन से किसी को भी कॉल नही लग पाये इस फीचर की मदद से आप अपने फोन से जाने वाली कॉल बंद कर सकते है (out going call) जब तक आपका मन तब तक बंद कर सकते है
- अगर आप चाहते है कि आपके मोबाइल फोन में apne देश के अलावा कोई दूसरे से कॉल न आये यानी International Call न आ पाये तो इस फीचर के मदद से आप अपने देश के छोड़कर सभी इंटरनेशनल कॉल को बंद कर सकते है जब तक आपका मन हो
कॉल बारिंग का मतलब क्या होता है (Meaning of barring in hindi)
तो चलिए जानते है कि कॉल बारिंग का मतलब क्या होता है (Meaning of barring in hindi) हम आपकी समझ के लिए बता दे कि कॉल बारिंग का मतलब कॉल प्रतिबंधित यानी कॉल को रोकना यानी हम कह सकते है मोबाइल पर किसी तरह के आने वाली कॉल या मोबाइल से किसी भी तरह के जाने वाली कॉल को बंद करना होता है
कॉल बारिंग से फायदे ओर नुकसान
अगर हम कॉल बारिंग के फायदे की बात करे तो उदाहरण के तौर पर अगर आप कोई अपने स्मार्टफोन में कोई इंटरनेट से जुड़ी कोई जरूरी कार्य कर रहे है या आप कोई मीटिंग में बिजी है तो इस फँसन से आपको काफी मदद मिलने वाली है क्योंकि इसमें आप कॉल बारिंग की मदद से अपने आने वाली सभी कॉल को ब्लॉक कर सकते है ओर अपना कार्य आसानी से कर सकते है।
अगर हम कॉल बारिंग कि नुकसान के बारे में बात करे तो उदारण के तौर पर अगर आपके मोबाइल में कॉल बारिंग में Incoming Call बंद हैं तो अगर किसी आपसे इमरजेंसी में बात करना चाहता हो तो वह नही कर पायेगा जब तब Incoming Call बंद हैं तब तक अगर आप फिर से कॉल बारिंग बंद कर देते हैं तो आपके फोन में निःसंदेह पुनः कॉल आने लगता है
कोड की मदद से कॉल बारिंग को चालू ओर बंद कैसे करे
- सबसे पहले आप जो भी स्मार्टफोन फोन यूज कर रहे है उसके फोन के कॉल डायल ऑप्शन पर जाना है ओर कीपैड का ऑप्शन चुनना है जहाँ पर नंबर डायल किया जाता हैं उसमें आपको डायल करना है *31# डायल करने के बाद कॉल का बटन प्रेस कर देना है
- फिर आपसे बोलेगा की Outgoing Caller ID Service was enabled आपको ओके के बटन पर दबा देना है अब आपके मोबाइल के आउट गोइंग कॉल बंद हो गयी है आप कही भी कॉल करेंगे तो कॉल नही लगेगा जब तब आप आउट गोइंग कॉल चालू नहीं कर देते है
- अब जानते हैं कि Outgoing Call चालू कैसे करे तो आपकी जानकारी के लिए बता दु की आपको फिर वही प्रोसेस फॉलो करना जो आउट गोइंग कॉल बंद करने में किये थे कॉल डायल में जाना है और वहाँ पर #31# डायल करना हैं और फिर कॉल के बटन प्रेस कर देना है
- अब आपके सामने बोलेगा की Outgoing Caller ID Service was disabled आपको फिर ओके के बटन पर क्लिक कर देना है अब आपके मोबाइल के आउट गोइंग कॉल फिर से चालू हो गयी है आप कही भी कॉल फिर से कर सकते है
Call Barring का ऑप्शन चालू करें स्टेप बाई स्टेप
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन फोन के फोन के ऑप्शन में कॉल डायल पर जाना है वहाँ पर तीन डॉट या More पर क्लिक करना है और सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने कॉल सेटिंग खुल जायेगा आपको स्क्रॉल करके नीचे आना आपके सामने More के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- फिर आपको तीसरे नंबर पर Call Barring का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कर देना है इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखेगा आपको पहला Voice Call पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा
- जिसमे All outgoing calls, International calls, international calls except home, All Incoming calls ओर All incoming calls when roaming ये सभी ऑप्शन Incoming calls ओर Outgoing calls बंद या चालू करने का ऑप्शन है
- अगर किसी को चालू करते है तो आपसे पासवर्ड मांगेगा जिसमे आपकी अपना स्मार्टफोन का लॉक डालना होता है नीचे इन सारे ऑप्शन के बारे में विस्तार से बताया गया है ताकि आप अच्छी तरह समझ सके
All outgoing calls
इस ऑप्शन से आपके मोबाइल के सभी Outgoing call यानी इस ऑप्शन को चालू करने के बाद आपके फोन से किसी अन्य फोन पर कॉल नही लगेगी यानी बंद हो जाएगी
International calls
इस ऑप्शन से आपके मोबाइल के सभी इंटरनेशनल कॉल्स Outgoing call यानी अन्य सभी देशों का भी बात नही कर सकते है।
International calls except home
इस ऑप्शन को ऑन करके अपने घर के अलावा अंतराष्ट्रीय कॉल नही कर सकते है यानी इससे अपने देश मे कॉल कर सकते है पर दूसरे देश मे बात नही कर सकते है
All incoming calls when roaming
इस ऑप्शन से आपकी रोमिंग कॉल्स बंद हो जाएगी उदाहरण के तौर पर आप अगर किसी ओर राज्य (Stat) जा रहे है तो जिससे आपकी रोमिंग कटेगी इस ऑप्शन को चालू करने के बाद सभी रोमिंग Incoming नही आएगी
All incoming calls
इस ऑप्शन की मदद से आपके फोन पर सभी प्रकार के Incoming Calls बंद हो जाती है यानी आपके मोबाइल पर आने वाली किसी भी प्रकार कॉल्स नही आएगी
अंतिम पंक्ति
इस आर्टीकल में Call Bering क्या होता है और इसका मतलब क्या है (Meaning of barring in hindi) इससे से जुड़ी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट में कोई समस्या है या कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है हम आपको सहायता करने का पूरी प्रयास करंगे।
यह पोस्ट अगर आपको अच्छा लगे तो दोस्तों में Instagram, Facebook, Twitter, Whatsapp पर भी Share करे और हिंदी सीखो वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।
इसे भी पढ़े :-
Call Barring, इस शब्द को समजने के लिए मैंने you tube पर लगभग 12 से 15 viedo देखे । मुजे लगा की अब मुजे पता चल गया है, परंतु जब मैंने आपका कंटैंट पढ़ा तो आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाया ।
इसके बाद मैंने आपके कई और लेख भी पढे । आप बहोत detail मे किसी चीज़ को समजाते हो ।
इसीलिए दिल से thank you sir
Thanks Brother