हिंदी में सीखो Hindi Me Sikho, Internet Se Hindi Me Jankari, Online Earning, History in Hindi

  • होम
  • कुछ अलग
  • पैसे कमाये
  • कंप्यूटर
  • सोशल
  • मोबाइल
  • तकनीक
  • शिक्षा
    • टेबल
    • करियर

जोंक के शरीर पर नमक डालने पर क्यों मर जाता है पूरी जानकारी

लेखक: Nishant Singhश्रेणी: कुछ अलगसमय: 1 मिनट

दोस्तों आज के इस पोस्ट में जानेंगे की जोंक के शरीर पर नमक डालने पर क्यों मर जाता है इसके पीछे क्या वजक होता है जब हम बरसात के दिनों में घर से बाहर निकलते है तो जहाँ-तहाँ कही-कही गढ्ढे में पानी का जमाव हो जाता है जिससे मिट्टी के अंदर से बहुत सारे जीव बहार आ जाते है उनमे से ही एक जोंक भी सामिल है यह एक प्रकार से केचुए का ही प्रजाति है जो की पानी के जमने से मिट्टी से बाहर आ जाता है यह भी मिट्टी को ही खाकर अपना पेट भरता है।

jonk ke sharir par namak dalne par kyo mar jata hai

वैसे जोंक कई प्रकार के होते है लेकिन भारत में सबसे ज्यादा काला और भूरा रंग का जोंक पाये जाते है इस पोस्ट हम जोंक से जुडी जानकारी देने वाले है इसलिए इस आर्टिकल से पाने रहे तो चलिए शुरू करते है।

विषय सूची

  • 1 जोंक जीव-जंतु को कैसे पकड़ता है?
  • 2 जोंक के शरीर पर नमक डालने पर क्यों मर जाता है?
      • 2.0.1 हमनें क्या पढ़ा –

जोंक जीव-जंतु को कैसे पकड़ता है?

चलिए जानते है की जोंक हमें कैसे पड़ता है जब हम या कोई जीव-जंतु जमे हुए पानी में जिसमे जोंक मौजूद है जाता है तब पानी के हिलने से जोंक खाने के वस्तु समझकर उसकी तरफ बढ़ता है जिस जगह पानी हिलता है उस जगह पर पहुंचकर वो जीव के त्वचा को अपने सूंघने की क्षमता से उसके त्वचा को पकड़ लेता है जिसके बाद वो उस जींव के पिने लगता है इस दौरानं जिस प्राणी को जोंक पकड़े रहता है उसे ना मात्र दर्द माजसूस होता है जैसे की कोई सुई धीरे से चुभो रहा हो।

उस व्यक्ति को तबतक आभास नहीं होता है जब तक की उसे जोंक की मुलायम त्वचा स्पर्श हो तब तथा जींव जंतुओ के शरीर से चिपके जोंक को कोई देख न ले और जोंक को निकलते समय वह जल्दी उस जगह को नहीं छोड़ता है और उसकी मुलायम एवं रब्बड़नुमा त्वचा इसका कारण है जब हम निकालने की कोसिस करते है तो वह लम्बा होने लगता है लेकिन ज्यादा कोशिश करते है तो वह उस जगह को छोड़ देता है उसके अक्सर लोग उसपर नमक डाल देते है जिससे उसका मुंह से खून निकलने लगता है फिर मार जाता है।

जोंक के शरीर पर नमक डालने पर क्यों मर जाता है?

चलिए जानते है जोंक के शरीर पर नमक डालने पर क्यों मर जाता है दोस्तों अपने देखा होगा की जब भी हम नमक को खुले में रखते देते है तो कुछ ही देर में थोड़ा गीला या चिपचिपा सा हो जाता है और उसे अगर खुले में छोड़ दिया जाए तो पूरी तरह पिघल जाता है और ये ऐसा इसलिए होता है की नमक हवा में मौजूद नमी को पूरी तरह से सोख लेता है जब तक नमक में नमी के मात्रा कम रहती है तब तक वो थोड़ा गीला सा रहता है और जब नमी की मात्रा बढ़ती है तब वह पिघल जाता है।

जब हम जोंक के ऊपर नमक डालते है तो नमक उसके शरीर से पानी सोखना शुरू कर देता है जॉन के शरीर पर नमक डालने के बाद उसके शरीर से पानी की मात्रा कम होने लगती है जिसके वजह से वह थोड़ी छटपटाने लगता है और उसकी मौत है हो जाती है जोंक की त्वचा नाजुक होती है जिसकी वजह से नमी की आवा-गमन आसानी से हो जाता है जोंक के शरीर से पानी सोख लेने की क्रिया को रसायन विज्ञानं में ऑस्मोटिकता के नाम से जाना जाता है जोंक में ये खूबी इस वजह से होती है-

jonk ke sharir par namak dalne par kyo mar jata hai

-ताकि वह जरुरत पड़ने पर अपने आस-पास के वातावरण के नमी को सोख सके और ये खैसियत इस जैसे प्रत्येक जींव में होती है जैसे की केचुवा यानि चेरा जो बारिश के मौसम में कीचड़ में पाये जाते है इसी प्रकार अगर इंसान ज्यादा नमक वाली चीज़ का ले तो उसको भी पानी की आवश्कता पड़ती है उसी प्रकार जोंक भी बिना पानी के नहीं रह पता है और इसी प्रकार जब हम जोंक के शरीर पर नमक डालते है तो उसके शरीर के सारी नमी ख़त्म होने लगती है जिसके कारण उसकी मौत हो जाती है अब तो आप समझ गए होंगे की जोंक के शरीर पर नमक डालने पर क्यों मर जाता है

हमनें क्या पढ़ा –

इस आर्टिकल में हमने पढ़ा जोंक के शरीर पर नमक डालने पर क्यों मर जाता है इसके के बारे में बहुत से आसान शब्दों में बताया गया है ताकि आपको अच्छी तरह समझ में आ सके।

दोस्तो कैसा लगा ये पोस्ट Comment Box में जरूर बताएं ओर आपका कोई सवाल है तो Comment Box में पूछ सकते है।

अगर ये Post अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Instagram, Twitter, Telegram, Facebook पर जरुर Share करे।

इसे भी पढे –

  • Www Ka Avishkar Kisne Kiya ओर कब किया 2020 में पूरी जानकारी

  • Train Ka Avishkar Kisne Kiya? और कब किया हिंदी में जानकारी

  • Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare नया तरीका 2020 में

टैग: Jonk Kya Hai Jonk Kya Khata Hai

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

About the Author

HindiSikho.IN में आपका स्वागत है मैं निशांत सिंह (Nk Babu) इस ब्लॉग का को-फाउंडर हूं अगर मैं अपनी शिक्षा के बारे में बात करूं तो मैं BCA का छात्र हूं और मुझे दुसरो को अच्छी-अच्छी जानकरी देने में बहुत अच्छा लगता है आपसे अनुरोध है इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिये हम आपके लिए अच्छी-अच्छी जानकारी लाते रहेंगे।

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

नया पोस्ट

  • FM WhatsApp Download कैसे करें आसान तरीका जानिए
  • 500+ बिना मात्रा वाले शब्द - Bina Matra Wale Shabd
  • 300+ छोटी इ की मात्रा वाले शब्द- Chhoti E Ki Matra Ke Shabd
  • 300+ आ की मात्रा वाले शब्द- Aa Ki Matra Ke Shabd जानिए
  • भारत के राष्ट्रपति कौन है (वर्तमान और प्रथम) पूरी जानकारी

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

इस ब्लॉग पर आपको विभिन्न प्रकार की नई-नई जानकारी हिंदी भाषा में पढ़ने को मिलेगी।

जैसे की इन्टरनेट, टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने के तरीके, फुल फॉर्म, सोशल मीडिया ट्रिक्स आदि।

सोशल मीडिया पर जुड़ें

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए अभी फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

Copyright © 2021 · About UsContact UsPrivacy Policy Terms and Conditions Sitemap