दोस्तो जैसा कि आप लोग जानते होंगे कि साल 2020 का IPL 19 सितम्बर से शुरू होने वाला है ओर इस साल IPL भारत मे नही बल्कि अबु धाबी, दुबई और शारजाह में होने वाला है और आप लोग बहुत खुश भी होंगे लेकिन सवाल है कि फ्री में IPL Match Online Kaise Dekhe इस आर्टीकल में मैं Airtel, Idea औऱ Jio इत्यादि सभी सिम के के बारे बताने वाला हु इन सभी सिम से 2020 में फ्री में IPL मैच कैसे देखे।
हमारी डिजिटल दुनिया में IPL को देखने के लिए कई सारे एप्प्स आ चुके है लेकिन वो सभी एप्प्स Premium है यानी हमे IPL का पूरा सीरीज देखने के लिए कुछ पैसे देने होते है जिसने बहुत सारे लोग पैसा नही दे पाते हैं
जिसकी वजह से IPL का मजा आने फ़ोन में नही ले पाते है लेकिन चिंता की बात है आज हम आपके लिए कुछ ऐसे Apps ओर वेबसाइट लेकर आये है जिसकी माध्यम से आप फ्री है बिल्कुल फ्री आपको एक भी पैसा देने की जरूरत नही तो चलिए जानते है वो एप्प्स ओर वेबसाइट कौन-कौन से है।
विषय सूची
मोबाइल में फ्री IPL Match Online Kaise Dekhe
अगर आप घर बैठे फ्री आईपीएल टीवी परदेखना चाहते हैं तो आप स्टार स्पोर्ट पर जाकर देख सकते है और अगर आप मोबाइल फ़ोन में लाइव आईपीएल मैच देखने चाहते है तो हम आगे के लाइन में कुछ स्टेप बताएंगे जिसे आप फॉलो करके फ्री में आईपीएल देख पाएंगे तो तो चलिए जानते है वो स्टेप्स क्या है।
Thop Tv एप्प से फ्री IpL मैच कैसे देखे
आपको सबसे पहले गूगल पर जाना है और वहां सर्च करने Thop Tv ओर वहाँ सबसे पहला वेबसाइट से Thop Tv एप्प को डाउनलोड कर लेना है या हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Thop Tv App को डाउनलोड कर सकते है डाउनलोड करने के बाद उसे इनस्टॉल करे और फिर ओपन करे ओपन करते ही आपको जो भी टीम से मैच होगा वो ऊपर दिखने लगेगा ओर उसपर लाइव लिखा हुआ दिखेगा उसपर क्लिक करके आप फ्री में पूरे IPL का मजा ले सकते है।
Ptv Sport Live से फ्री IpL मैच कैसे देखे
दोस्तो सबसे पहले आपको आपको प्लेस्टोर पर जाना है और वहां सर्च करना है Ptv Sport Live जो सबसे पहला एप्प आएगा उसे आपको डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है।
उसके बाद उसे ओपन करना है और Watch के ऑप्शन पर क्लिक कराना है फिर आपको बहुत सारे मैच दिखने लगेंगे उसमे आपको जो मैच लाइव चल रहा है उसपर क्लिक कर के IpL का लाइव मैच का आनद ले।
HOTSTAR से फ्री IPL मैच कैसे देखे
अगर आप डेली लाइफ में इंटरनेट का इस्माल करते है तो आपने Hotstar का नाम तो जरूर ही सुना होगा और बहुत से लोग उसे उपयोग भी किये होंगे ओर उसमे आप लोग फ़िल्म, सीरियल इत्यादि चीजे देखते होंगे लेकिन सायद मेरा मानना है
आप मे बहुत से लोगो को हॉटस्टार पर IPL नही देख पाते होंगे हॉटस्टार पर आप क्रिकेट मैच के अलावा कोई अन्य प्रकार के लोकप्रिय चीजो को देख सकते है तो चलिए पहले जान लेते है कि Hotstar पर IPL मैच कैसे देखे इसे देखने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो इस प्रकार है।
Hotstar Par IPl Kaise Dekhe
- सबसे पहले आप Hotstar के Official वेबसाइट Hotstar.Com पर जाए
- उसके बाद आपको नीचे कुछ मेनू दिखेगी उसमे Sports पर क्लिक करना है
- फिर देखना है कि किस वीडियो पर लाइव चल रहा है उसपर क्लिक करके आप लाइव क्रिकेट देख सकते है
Jio TV से फ्री में IPL कैसे देखे
दोस्तो यदि आप Jio का Sim Card यूज़ करते है तो ये लाइन आपके लिए है आप Jio Tv के माध्यम से क्रिकेट मैच यानी IPL मैच का आनंद ले सकते है भारत मे लगभग 45% लोग Jio Sim को उपयोग करते है और आप उसी सिम के माध्यम से क्रिकेट मैच देख पाएंगे तो चलिए जानते है कैसे
- सबसे पहले आपको प्लेस्टोर पर जाना है पर वहाँ से Jio Tv एप्प को डाऊनलोड करके इनस्टॉल करना है
- फिर उस एप्प को ओपन करना है और उसमें Sport को चुनना है ओर वहाँ पर आप लाइव क्रिकेट मैच को सेलेक्ट करके देख सकते है।
HD STREAMZ से फ्री में IPL कैसे देखे
तीसरा तरीका बहुत आसान है और ये तरीका नया भी है ये तरीका सभी स्मार्ट फोन के यूजर इसे तरीका को अपना सकते है आपको अपने फ़ोन में HD STREAMZ को अपने फ़ोन डाऊनलोड लड़के इंस्टॉल करना होगा ये एप्प आपको प्लेस्टोर पर नही मिलेगी इसको आपको गूगल पर से डाऊनलोड करना पड़ेगा चलिए जानते है कि कैसे इस एप्प को डाऊनलोड करे।
- सबसे पहले आपको Google.com पर जाना है और उसमें सर्च करना है HD STREAMZ App सबसे पहले वाला वेबसाइट पर क्लिक करना है और उसमे Android पर क्लिक करे पर आपको डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर देना हैं फिर आपका अप्प डाऊनलोड होने लगेगा।
- फिर उस अप्प को इंस्टॉल करके उस अप्प को ओपन करे और नीचे इंडिया पर क्लिक करे
- फिर उसमें आपको कैटेगरी पर क्लिक करना है और उसमें Sports को सेलेक्ट करना है।
- फिर आपको स्पोर्टस के बहुत सारे मेनू दिखेगे उसमे आपको बस दो मेनू पर क्लिक करना हैं Star Sports1 ओर Star Sports2 पर
- सबसे पहले बात करते है स्टार स्पोर्ट्स1 के बारे में इसपर क्लिक करने के बाद आपको 6 लिंक मिलेंगे उसमे आपको 4 नम्बर वाली लिंक पर क्लिक करके अपना वीडियो प्लेयर सेलेक्ट करके IPL का मजा ले
- अब बात करते है स्टार स्पोर्ट्स 2 के बारे में उस लिंक पर क्लिक करते ही 2 लिंक खुलेंगे उसमे 2 नम्बर वाली HD का ऑप्शन पर क्लिक करे और अपना वीडियो प्लेयर चुने ओर IPL का आनंद ले सायद हो सकता है आने वाली भविष्य में ये ट्रिक बंद भी की जा सकती है।
दोस्तो हमारी टीम आपको IPL फ्री देखने के लिए ओर भी एप्प्स ओर वेबसाइट की तलाश जारी है इसलिए आप इस पोस्ट को रोज खोलकर देखते है रहिये क्योकि जैसे ही हमे नए तरीके की जानकारी मिलते ही हम से पोस्ट में अपडेट कर देंगे।
अपने क्या समझा –
इस आर्टिकल में हमने पढ़ा की फ्री में IPL Match Online Kaise Dekhe इसके के बारे में बहुत से आसान शब्दों में बताया गया है ताकि आपको अच्छी तरह समझ में आ सके।
दोस्तो कैसा लगा ये पोस्ट Comment Box में जरूर बताएं ओर आपका कोई सवाल है तो Comment Box में पूछ सकते है।
अगर ये Post अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Instagram, Twitter, Telegram, Facebook पर जरुर Share करे।
इसे भी पढे –
गारंटी और वारंटी में क्या अंतर होता है पूरी जानकारी समझे
अपनी प्रतिक्रिया दें।