आज इस लेख में माध्यम से हम आपको बताएँगे की आईपीएल लाइव मैच स्कोर बोर्ड कैसे देखें जब भी आईपीएल का सीजन शुरू होता है तो क्रिकेट प्रेमियों के बिच उत्साह आ जाता है और जहाँ तहां लोग आईपीएल के बारे में बातचीत करते है।
सभी प्रेमी अपने अपने टीम के बारे में सराहना करते है आईपीएल के सीजन में बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी अधिक काम होने कारण आईपीएल लाइव टेलीकास्ट तो नहीं देख पाते है।
लेकिन बहुत सारे लोग कम समय में गूगल पर पूछते रहते है की आईपीएल का स्कोर बताओ अगर आप भी आज आईपीएल लाइव मैच स्कोर देखना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है यहाँ आपको ऑनलाइन आईपीएल लाइव स्कोर बोर्ड कैसे देखें इसके बारे में जानकारी देने वाले है। ‘
Table of Contents
आईपीएल लाइव मैच स्कोर कैसे देखें
वैसे तो आईपीएल लाइव मैच स्कोरबोर्ड देखने के इन्टरनेट पर कई तरह के Websites & Apps मौजूद है जिसके माध्यम से आप आराम से किसी भी आईपीएल मैच का लाइव स्कोर देख सकते है अगर आप बिना किसी ऐप और वेबसाइट के लाइव क्रिकेट स्कोर चेक करना चाहते है तो गोगले सर्च बॉक्स में “Live Cricket Match Score” लिखकर सर्च करें आपके सामने आज लाइव चल रहे सभी मैचों का स्कोर दिखेंगा।
आपको जिस मैच का स्कोरबोर्ड देखना है उस पर क्लिक करें उसके बाद आप उस मैच के स्कोर से जुडी जानकारी जान पाएंगे अगर आप टीवी चैनल्स पर आईपीएल का लाइव स्क्रोर देखना चाहते है तो Sony SIX, Sony TEN 3, Sony TEN 4 और DD Sports टीवी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट देख सकते है।
लेकिन अगर आप टीवी चैनल्स के अलावा अपने स्मार्टफोन में आईपीएल का लाइव स्कोर देखता चाहते है तो आइये आपको कुछ बेस्ट ऐप और वेबसाइट के बारे बताता हूँ जिसके माध्यम से आप किसी भी क्रिकेट मैच का लाइव स्कोरबोर्ड देख पाएंगे।
IPL Match Ka Score Dekhne Wala Apps & Websites
आइये पहले आपको लाइव आईपीएल मैच देखने वाले ऐप्स के बारे में बताते है बताये गये सभी ऐप 100% वर्क करते है निचे बताये गये ऐप्स में से आप किसी भी ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।
1. Cricbuzz – Live Cricket Scores & News
क्रिकेट के दुनिया में Cricbuzz का नाम आज से नहीं है बल्कि कई सालो पहले से है क्रिकबज ऐप स्मार्टफोन में इस्तेमाल किये जाने वाला लोकप्रिय ऐप है इस ऐप से आप दुनियाभर में हो रहे क्रिकेट मैच लाइव स्क्रोर जान सकते है।
इसके अलावा लाइव कमेंट्री अपडेट, आगामी खेल का समय सारणी, समाचार, संपादकीय, आंकड़े, रैंकिंग, आईपीएल, बीबीएल, सीपीएल, नेटवेस्ट टी 20 ब्लास्ट और अन्य प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंटों के बारे में जानकारी Cricbuzz से ले सकते है।
वैसे तो आप बिना ऐप के Cricbuzz के वेबसाइट पर जाकर किस मैच का स्कोर देखना चाहते है, मैच सेलेक्ट करें उसके बाद किसी भी मैच का लाइव स्कोर देख पाएंगे लेकिन बहुत सारे लोग Cricbuzz App के माध्यम से आईपीएल का लाइव स्कोर देखना चाहते है तो आइये जानते है की Cricbuzz App डाउनलोड करके लाइव आईपीएल स्कोर कैसे देखें।
Step-1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर Cricbuzz सर्च करके सबसे पहले वाले ऐप को अपने फोन में इनस्टॉल कर लेना है उसके बाद ऐप को ओपन करें।
Step-2. ऐप को ओपन करते ही होम स्क्रीन पर दुनियाभर में हो रहे सभी क्रिकेट मैचो ऊपर ही आपको दिख जायेगा।
Step-3. अगर आपको किसी चुनिन्दा क्रिकेट मैच का लाइव स्कोर दिखना चाहते है तो निचे Match के सेक्सन में जाएँ।
Step-4. अब आज चल रहे आज के सभी क्रिकेट मैच का लिस्ट दिख जाएगा आप जिस मैच का स्कोरबोर्ड देखना चाहते है देख सकते है।
2. Hotstar
हॉटस्टार काफी लोकप्रिय Entertaining प्लेटफार्म है इसपर आप किसी केवल क्रिकेट मैच ही नहीं बल्कि न्यू फिल्म, सीरियल, वेबसीरिज, न्यूज़ आदि देख सकते है, लेकिन प्रसिद्ध क्रिकेट मैचों के सीजन में हॉटस्टार ऐप को लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए और लाइव स्कोर देखने के लिए उपयोग किया जाता है।
वर्तमान समय में हॉटस्टार के ऑफिसियल वेबसाइट hotstar.com वेबसाइट पर लाइव क्रिकेट स्कोर देख सकते हैं इसके अलावा अपने स्मार्टफोन में Hotstar Android App भी इनस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते है।
3. ESPNCricinfo
गूगल पर Espncricinfo काफी फेमस वेबसाइट है, इस वेबसाइट की मदद से आप किसी भी क्रिकेट मैच के बारे में हर तरह की जानकारी प्राप्त का सकते है जैसे- लाइव क्रिकेट स्कोर, न्यूज़, विडियो आदि,
Espncricinfo का एक प्ले स्टोर पर मोबाइल ऐप भी अगर आप वेबसाइट के बजाय ऐप इस्तेमाल करना चाहे तो प्ले स्टोर पर Espncricinfo सर्च करके ऐप को इनस्टॉल करके उपयोग कर सकते है।
4. Yahoo Cricket
याहू भी गूगल की तरह एक सर्च इंजन है Yahoo का वेबसाइट या मोबाइल ऐप माध्यम से आप गूगल की भांति “Live Cricket Match Score” सर्च करके किसी भी मैच का लाइव स्कोर देख सकते है यही Yahoo सर्च इंजन में डायरेक्ट जाने के लिए cricket.yahoo.net लिंक पर क्लिक करें।
5. Star Sports
अगर आप अधिक क्रिकेट देखते है तो आपको आपको मालूम होगा की अधिकांस लोकप्रिय क्रिकेट मैच स्टार स्पोर्ट्स चैनल आते है किसी भी क्रिकेट मैच का लाइव स्कोरबोर्ड देखने के लिए Star Sports के साईट पर जाएँ या दिया गया लिंक पर क्लिक करें।
अगर आप एक स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है तो गूगल प्ले स्टोर पर star sports के नाम से Android app है जिस पर आप लाइव क्रिकेट मैच स्कोर देख सकते हैं।
6. Jio TV
जिओ टीवी ऐप से लाइव आईपीएल स्कोर देखना एक नया तरीका है, इस ऐप में आईपीएल के अलावा देश में हो रहे सभी क्रिकेट मैच का स्कोर जान सकते है, आपको बता दे की इस ऐप में 100+ ऐप मौजूद होते है।
जिसमे हॉटस्टार भी सामिल है जिसके सहारे आप तरह तरह के टीवी शो और चित्रहार देख पाएंगे अगर आपको लाइव आईपीएल स्कोर देखना है तो आप स्कापोर्ट्स विकल्प चुने उसमे आपको आपको लाइव आईपीएल स्कोर देख जाएगा।
Conclusion
आईपीएल के सीजन में क्रिकेट प्रेमी गूगल पर आईपीएल का स्कोर बताओ सर्च करते है वैसे तो प्ले स्टोर पर आईपीएल लाइव मैच स्कोर दिखाने वाले कई सारी ऐप्स मौजूद है जिसके माध्यम से आप आईपीएल का लाइव स्कोरबोर्ड देख सकते है।
उम्मीद करता हूँ की आईपीएल लाइव स्कोर देखने का तरीका पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मिडिया पर जरुर Share करे।
Related Articles :-