हिंदी में सीखो Hindi Me Sikho, Internet Se Hindi Me Jankari, Online Earning, History in Hindi

  • होम
  • कुछ अलग
  • पैसे कमाये
  • कंप्यूटर
  • सोशल
  • मोबाइल
  • तकनीक
  • शिक्षा
    • टेबल
    • करियर

ICU Full Form: आईसीयू का फुल फॉर्म क्या होता है पूरी जानकारी

लेखक: Nishant Singhश्रेणी: शिक्षासमय: 2 मिनट

ICU Full Form: क्या आप जानते है कि ICU का फुल फॉर्म क्या होता है (ICU Full Form in Hindi) तथा आईसीयू क्या होता है अगर नहीं जानते तो पोस्ट को अंत तक पढ़े हम कई बार फिल्म या फिर किसी ओर के मुंह से ICU का नाम सुनते है हम सोचते हैं कि आसीयू क्या होता है क्या आईसीयू में पेशेंट कब जानते है ICU का फुल फॉर्म क्या होता है इत्यादि सवाल हमारे दिमाग मे आते है।

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आइसीयू हॉस्पिटल में एक कक्ष होता है जिसे हिंदी में गहन चिकित्सा विभाग भी कहाँ जाता है यह एक ऐसा कक्ष होता है जिसमे केवल मरीज का इलाज ही नही बल्कि मरीज का अच्छी तरह से देख रेख भी किया जाता है इसमे जिस रोगी का कंडीसन ज्यादा खराब होता है उनको भर्ती किया जाता है।

अगर आप आईसीयू के बारे में ओर भी जानकारी जानना चाहते है जैसे, ICU का मतलब क्या होता है ICU का फुल फॉर्म क्या होता है (ICU Full Form), क्या सभी हॉस्पिटल में आईसीयू होता है, आईसीयू में भर्ती होने के बाद क्या होता है, आईसीयू में क्या नही करनी चाहिए इत्यादि इससे जुड़ी सभी बातें इस पोस्ट में जानेंगे।

विषय सूची

  • 1 आईसीयू का मतलब क्या होता है- ICU Means in Hindi
  • 2 आईसीयू का फुल फॉर्म क्या होता है- ICU Full Form in Hindi
  • 3 आईसीयू में रोगी को कब भर्ती किया जाता है
  • 4 क्या सभी हॉस्पिटल में आईसीयू होता है
  • 5 आईसीयू में भर्ती होने के बाद क्या होता है
  • 6 आईसीयू में क्या नही करनी चाहिए
    • 6.1 अंतिम पंक्ति –

आईसीयू का मतलब क्या होता है- ICU Means in Hindi

icu full form

सबसे पहले हम जान लेते है कि आईसीयू का मतलब क्या होता है (ICU Full Form) हम आपकी जानकरी के लिए बता दे की आईसीयू का मतलब Intensive Therapy Unit या Intensive Treatment Unit होता है यह प्रकार का Emergency(आपातकाल) सुविधा होता है।

जिसे मरीज का हालत ज्यादा खराब होने पर आईसीयू में भर्ती किया जाता है अगर किसी मरीज का जीवन सकंट में है तो आईसीयू मरीज को संकट से बाहर निकलने में मदद करता है या अचानक दुघर्टना के कारण मरीज का तबियत बिल्कुल संकट में तो आईसीयू के मदद से बचाया जा सकता है।

आईसीयू लगभग सभी हॉस्पिटलों में रहता है जिसमें अलग-अलग कक्ष हो सकता है इसमे पेसेंट के लिए फास्ट सुविधा दी जाती है तथा नये-नये तकनीक के उपकरणों होते है जिनकी सहायता से मौत से लड़ते मरीज को बचाने का पुरा प्रयास किया जाता है।

What Happened Ka Matlab क्या होता है

आईसीयू का फुल फॉर्म क्या होता है- ICU Full Form in Hindi

ICU Full Form in Hindi: अब जानते है कि आखिर आईसीयू का फुल फॉर्म क्या होता है (ICU Full Form in Hindi) तो हम आपको बता दे कि आईसीयू का फुल फॉर्म बहुत सारे हो सकते है लेकिन मेडिकल टर्म में ICU का Full Form दो प्रकार के है।

जिसमे पहला Intensive Therapy Unit इसका हिंदी मतलब गहन चिकित्सा इकाई होता है ओर दूसरा Intensive Treatment Unit इसका हिंदी मतलब व्यापक उपचार इकाई होता है ओर इसे हिंदी में गहन चिकित्सा विभाग भी कहाँ जाता है।

आईसीयू में रोगी को कब भर्ती किया जाता है

हम आपको बता दे कि किसी भी छोटी-छोटी बीमारी के रोगी को आईसीयू में भर्ती नही किया जाता है सबसे पहले किसी भी मरीज को प्राथमिक डॉक्टर द्वारा इलाज किया जाता है और इलाज के बाद भी मरीज की स्थिति वैसी ही है जैसे पहले थी या मरीज की स्थिति और भी खराब हो रही है तो वैसी स्थिति में मरीज को आईसीयू में भर्ती कर दिया जाता है।

अगर कोई व्यक्ति दुघर्टना के कारण गैभर रूप से घायल हो जाता है या कोई गंभीर बेमारी से पीड़ित हो तो ऐसी स्थिति में मरीज को डायरेक्ट आईसीयू में भर्ती किया जाता है और उसी में अच्छी तरह से इलाज किया जाता है।

IIT Ka Full Form Kya Hota Hai

क्या सभी हॉस्पिटल में आईसीयू होता है

तो दोस्तो भारत मे लगभग सभी अच्छी अस्पतालों में आईसीयू वाड होता है ओर इसमे केवल इमरजेंसी रोगी को ही भर्ती किया जाता है हमारे आस-पास कई अस्पताल होते है जो क्लिनिक की तरह काम करते है उसमे आईसीयू वाड नही रहता है अगर कोई पेसेंट की तबियत ज्यादा खराब हो जाती है तो उसको दूसरे आईसीयू वाले हॉस्पिटल में रेफर कर दिया जाता है।

आईसीयू में भर्ती होने के बाद क्या होता है

जब किसी पेसेंट को आईसीयू में भर्ती किया जाता है तो डॉक्टर और नर्स मिलकर उस रोगी को अच्छी तरह से देखभाल और निगरानी रखते है साथ ही उसकी पहले से अब तक कि स्थिति का आकलन करते है जब किसी मरीज को पहली बार आईसीयू में भर्ती किया जाता है।

तब उसे कुछ वक्त तक इंतजार करना पड़ता है ओर यही सबसे गंभीर बात है ओर यही वो समय है जब डॉक्टर और नर्स मिलकर बता करते है कि मरीज को कौन सी बीमारी है उसे बड़ी ही ध्यान से आकलन करते है और ठीक करने का उपचार करते है।

आईसीयू में क्या नही करनी चाहिए

आपकी जानकरी के लिए बता दे कि हॉस्पिटल के बाकी वार्ड से आसीयू वार्ड में काफी फर्क होता है जिसके केवल विशेष इलाज के लिए बनाया गया होता है यहाँ पर कोई प्रकार के तकनीक उपकरण मौजूद होता है जिससे मरीज का इलाज काफी जल्दी होता है आईसीयू में जब मरीज का इलाज होता है।

तो उसके किसी भी रिलेटिव के इसमे नही आने दिया जाता है, मोबाइल फोन को आईसीयू में नही ले जा सकते है, इसमे सफाई का ज्यादा ध्यान रखा जाता है, बाहर की खाने-पीने की चीज आप रोगी को नही दे सकते है रोगी से मिलने के लिये एक समय होता है।

CID or CBI Me Antar क्या है पूरी जानकारी

अंतिम पंक्ति –

अब तो आप जान ही गए होंगे कि ICU का मतलब क्या होता है ICU का फुल फॉर्म क्या होता है (ICU Full Form) इत्यादि चीजों बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें

मैं उम्मीद करता हु की आप ये पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा अगर आपको इसके के बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे Whatsapp, Instagram, Twitter, Telegram, Facebook पर जरुर Share करे।

इसे भी पढ़े -

  • RIP का फुल फॉर्म क्या होता है पूरी जानकारी
  • स्पैम का मतलब क्या होता है अच्छी जानकारी

टैग: Full form of icu ICU full form ICU Full Form In Hindi icu ka full form kya hota hai ICU Kya hota hai

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

About the Author

HindiSikho.IN में आपका स्वागत है मैं निशांत सिंह (Nk Babu) इस ब्लॉग का को-फाउंडर हूं अगर मैं अपनी शिक्षा के बारे में बात करूं तो मैं BCA का छात्र हूं और मुझे दुसरो को अच्छी-अच्छी जानकरी देने में बहुत अच्छा लगता है आपसे अनुरोध है इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिये हम आपके लिए अच्छी-अच्छी जानकारी लाते रहेंगे।

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

नया पोस्ट

  • FM WhatsApp Download कैसे करें आसान तरीका जानिए
  • 500+ बिना मात्रा वाले शब्द - Bina Matra Wale Shabd
  • 300+ छोटी इ की मात्रा वाले शब्द- Chhoti E Ki Matra Ke Shabd
  • 300+ आ की मात्रा वाले शब्द- Aa Ki Matra Ke Shabd जानिए
  • भारत के राष्ट्रपति कौन है (वर्तमान और प्रथम) पूरी जानकारी

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

इस ब्लॉग पर आपको विभिन्न प्रकार की नई-नई जानकारी हिंदी भाषा में पढ़ने को मिलेगी।

जैसे की इन्टरनेट, टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने के तरीके, फुल फॉर्म, सोशल मीडिया ट्रिक्स आदि।

सोशल मीडिया पर जुड़ें

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए अभी फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

Copyright © 2021 · About UsContact UsPrivacy Policy Terms and Conditions Sitemap