Hyperloop Train क्या है | Hyperloop ट्रेन के बारे में जानकारी

दोस्तो आज के इस शानदार आर्टीकल में जानने वाले है कि Hyperloop Train क्या है ऐसे चलती फिरती दुनिया मे सभी व्यक्ति कही न कही आते जाते है दुनिया भर में हम सभी एक जगह से दूसरे जगह तक जाने के लिए हम किसी न किसी साधन का इस्तमाल करते है।

जिसमे पहला सड़क द्वारा बस,कार या बाइक आदि दूसरा ट्रेन, तीसरा पानी जहाज और चौथा हवाई जहाज ये 4 साधन हमारे यातायात साधन में कही आने जाने में मदद करता है 

लेकिन अब हमारे सामने एक और साधन का नाम सुनने को मिल रहा है जो हमारे 5 वे साधन में आते है जो हाइपरलूप ट्रेन के नाम से जाना जाता है आखिर ये हाइपरलूप ट्रेन क्या है और कब ये भारत मे लांच होगा इस आर्टीकल में इससे जुड़े सारे जानकारी जानने वाले वाले इसलिए इस आर्टीकल में अंत तक बने रहे।

Hyperloop Train क्या है

Hyperloop train kya hai

दुनिया मे किसी भी यातायात के साधन में तेज चलने में तो चीजें बाधा डालती है पहली घर्षण और दूसरी हवा का रफ्तार यही दो वजह है जिसके वजह से भी वाहन का पेट्रोल, डीजल या फियूल खर्च होता है और ज्यादा स्पीड नही बन पाती है और इन दोनों परेशानी को हटाने के लिए हाइपरलूप को प्रस्तुत किया गया है इन सबको जानने से पहले आपको सबसे पहले चुम्बक के काम करने का तरीका को जानना पड़ेगा 

Hyperloop Train कैसे काम करता है

आपको पता ही होगा कि किसी भी चुम्बक में एक उत्तरी ध्रुव होता है तो एक दक्षिणी ध्रुव और अगर हम एक और उत्तरी ध्रुव और एक दक्षिणी ध्रुव रखेंगे तो दोनों आपस मे चिपक जाएगा और अगर उसके विपरीत ध्रुव वाले चुम्बकों को आमने सामने रखा जाएगा तो आपस मे नही चिपकेगा इसी पर आधारित हाइपरलूप तैयार किया जा रहा है जो ट्यूब होगा उसमे लोग बैठेंगे जिसके ऊपर वो ट्यूब होगा

जिसमें दोनों योर एक दी जैसा ध्रुव होगा जिससे दोनों आपस मे ना चिपके बल्कि एक दूसरे को पीछे की तरफ ढकेले यनीं जिसमे हैपेरलूप चलेगा वो भी उत्तरीध्रुव का है जिसमे फोर्ड के अंदर लोग बैठे होंगे उसका बाहरी हिस्सा भी नार्थ पोल का बना हुआ है जिसमे दोनों चीज एक दूसरे से दूर करेंगे जिसकी वजह से बिना ज्यादा फ्यूल खर्च किए और बिना किसी रुकावट के हाइपरलूप आसानी से चलने लगेगा 

Hyperloop Train कब आएगा

हाइपरलूप ट्रेन का मनुष्य पर ट्रायल ले लिया गया है और इसे पहले दुबई में लाने की तैयारी है अगर इसके मैकेनिज्म की बात करे तो इसमें लीनियर मोटर द्वारा कार्य करता है जो इसे आगे की तरफ ढकेलता है 

लीनियर मोटर क्या है

अगर आपको पता नही है की लीनियर मोटर क्या है तो साफ शब्दों में कहा जाए तो वैसे मोटर जो किसी भी समान को आगे की तरफ ढकेलता हो उसे लीनियर मोटर कहा जाता है इसे चलने में आसानी ही इसलिए इसके आगे की तरफ एक पंखा लगा दिया जाता है जो हवा को पीछे की तरफ ढकेलता है 

Hyperloop Train कैसे चलता है 

सबसे पहले जान लीजिए कि इसे चलने के लिए बिजली की जरूरत नही पड़ती है इसके लिए इसके ऊपर सोलर पैनल लगा दिए जाएंगे जो पर्याप्त मात्रा में बिजली उत्पन्न करेंगे।

Hyperloop Train से क्या फायदे है

उसके कुछ फायदे है तो कुछ नुकसान भी अगर हम फायदे की बात करे तो इसपर किसी भी मौसम का कोई फर्क नही पड़ता क्योंकि सबकुछ बंद तरीकों से किया जाएगा जिसकी वजह से जीव-जंतु का भी दुर्घटना भी कम होगा और वातावरण का भी नुकसान नही होगा और इसमे ज्यादा ऊर्जा भी नष्ट नही होगा और अगर हम स्पीड की बात करे इसमे लगभग 1200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली है।

Hyperloop Train से क्या नुकसान है 

सबसे पहले शुरुआत में इसमे खर्चा ज्यादा लगेगा क्योंकि हर एक चीज तैयार करने में भारी कीमत लगेगी और इसके लिए पेड़ काफी काटे जाएंगे क्योंकि इसकी स्पीड अधिक होने के कारण इसकी स्पीड काफी ज्यादा होने के कारण इसे सीधा रखना पड़ेगा। 

इसके लिए पेड़ो की बलि देनी पड़ेगी और एक बात और बहुत सारे लोगों को बंद कमरे में रहने से घुटन महसूस होती है इसके लिए इसलिए उनके लिए ये हाइपरलूप सिस्टम उतना बेहतरीन नही होने वाला है एक बात और अगर स्पीड तेज होने के कारण कही ब्रेक नही काम किया तो ये भी बड़ी समस्या है और हम अगर भूकंप की बात करे। 

तो इसमें भी काफी दिक्कत होने वाली है क्योंकि जब किसी गाड़ी का स्पीड कम रहता है तो उसमें भूकंप का हल्का झटका से भी कोई फर्क नही पड़ता है लेकिन अगर वही स्पीड जादे हो तो फर्क पड़ता है उसमे हल्का सा भी झटका जादे दिक्कत कर सकता है लेकिन डरने की बात नही इन सभी चीजो पे अभी काम चल रहा है।

भारत मे हाइपरलूप कब आएगा

हमारे मीडिया सज्जन के अनुसार बहुत जल्द हमारे भारत देश मे भी ये तकनीक देखने को मिलने वाली है अभी इसका कोई दिन निर्धारित नही है।

Conclusion

अब तो आप समझ गए होंगे कि Hyperloop Train क्या है इसके बारे मेंइसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें।

अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल पर जरुर Share करे।

Related Posts :-

Leave a Comment