Google Map कैसे काम करता है | Google Map Kaise Kam Karta Hai

आज के इस आर्टीकल में की Google Map क्या है और Google Map कैसे काम करता है आज के बढ़ती तकनीक को ध्यान में रखते हुए हम अगर आज से 10 साल पहले की बात करे तो अगर हमे कही दूसरे जगह पर जाना होता था।

तो किसी ओर से पूछ-पूछ के उस जगह पर जाते थे इससे काफी समय भी लगता था लेकिन आज के समय मे अगर आपके पास स्मार्ट फोन है।

तो आपको जहाँ भी जाना है यनीं आपको जिस स्थान पर जाना केवल अपने स्मार्ट फोन के गूगल मैप की मदद से आप दुनिया के किसी भी कोने में जा सकते है बिना किसी के सहारा से दोस्तो क्या आपको पता है कि Google Map क्या है और ये कैसे काम करता है अगर नही जानते तो इस आर्टीकल में लास्ट तक बने रहे इसमे गूगल मैप के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है।

Google Map क्या है

google map kaise kaam karta hai

आपके अपने जिंदगी में गूगल मैप का काम जरूर सुना होगा यह गूगल मैप गूगल का ही एक हिस्सा है जिसमे आपको किसी भी स्थान पर जाना है और वहाँ का रास्ता नही मालूम है तो आपको ये गूगल मैप काफी हद तक मदद करता है।

इसके आपको जिस स्थान पर जाना हैं उस स्थान का नाम डालना है बस आपको रास्ता खुद दिख जाएगा फिर आपको उसी रास्ते पर चलना है। 

आपके मन मे कभी न कभी जरूर आया होगा कि आखिर ये Google Map काम कैसे करता है इसे दुनिया के सारे रास्ते कैसे पता होते है और इसका नेटवर्क कैसे काम करता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की पुराने समय मे अगर हम कही दूसरे जगह पर जाना होता था।

तो हमारे पास एक कागज के मैप (नक्सा) होता है उसे ही देख कर हम अपनी मंजिल तक पहुँचते थे आपके अक्सर इंग्लिस फिक्चर में दिखा होगा 

Google Map कैसे काम करता है

आज के समय मे हमे जिस जगह पर जाना है यहाँ से उस जगह की दूरी कितनी है और पैदल, बस, बाइक ओर ट्रेन से जाने में कितना समय अपने घर बैठे पता कर सकते है केवल आपके फोन में  गूगल मैप की मदद से आप पता कर सकते है जब गूगल ने व्यदु नाम की कंपनी को हायर किया था इसका एक ही मकसद था कि बिना रिफ्रेश किये जहाँ जाना चाहे वहाँ का पता रख सके उस समय एक ओर सर्विस चलती थी

जिसका नाम मैप क्वेस्ट था उसमे समस्या ये था कि उसे बार बार रिफ्रेश करना होता है तब आपको आगे का रास्ता दिखता था इसलिए गूगल ने लोगो की परेशानी को नजर रखते हुए एक अपनी सर्विस तैयार करने के लिए गवर्मेंट से दुनिया के सारे रास्ते प्रत्येक गली पता करने की मांग की पर गोवमेंट कैसे दुनिया के इतने सारे रास्ते को बता सकते थे उन्हें खुद नही पता था

इसलिए प्रत्येक जगह के बारे में अच्छी तरह से जानने के लिए सेटेलाइट का इस्तमाल किया गया ओर सारे डेटा इक्कठा किया गया ताकि एक ढांचा बनाया जा सके कौन सी सड़क कितनी दूरी तक है, इसमे कितना1वक्त लगता है ऐसी चीजो को तैयार किया गया इसके बाद जरूरत पड़ती हैं एकोरेट डेटा की इसके लिए स्ट्रेक्टव्यू बहुत काम आता हालांकि की ये चीज सभी देश के पास तो नही है लेकिन जहाँ जहाँ है वहाँ पर गाड़िया चलती है ओर इसके 360० डिग्री में जितने भी चीज होते है

उन्हें आसानी से कैप्चर करती है ओर वहाँ तक जाने में कितना वक्त लगता है कौन सड़क किस तरफ़ घूमती है ओर सड़के कितनी साइड की है ऐसे सारे डेटा को इकठ्ठा किया जाता है ये सारे काम गूगल ने अपने टेक्निकल सिस्टम से करवाया जब गूगल मैप मशहूर होने लगा तो खुद दुकानों और मॉल आदि गूगल मैप से संपर्क किया ओर उसमे अपना वे सारे दुकान का डिटेल्स देते है ताकि लोग गूगल मैप के माध्यम से उनके दुकान तक पहुच सके 

Google Map नई सड़को को कैसे पता करता है

अगर कोई नई सड़क बनी है और उसके बारे में गूगल मैप को नही पता है तो भी गूगल मैप उसके बारे में मालूम कर लेता है वो ऐसे की जब कोई इंसान उस जगह से लोकेशन ऑन करता है तो गूगल उस जगह को ट्रेस करता है जब उसके पता चल जाता है तो उस जगह को भी गूगल मैप के अंदर ऐड कर लेता है 

Google Map का मालिक कौन है

गूगल मैप गूगल का ही एक छोटा सा हिस्सा है जैसे गूगल का मालिक Larry Page, Sergey Brin है तो ऐसे ही गूगल मैप का भी मालिक यही दोनों है तो अमेरिका का रहने वाले है

Conclusion

अब तो आप समझ गए होंगे कि Google Map कैसे काम करता है इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आपको EVM के बारे अच्छी जानकारी मिल सकें।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।

Related Articles :-

1 thought on “Google Map कैसे काम करता है | Google Map Kaise Kam Karta Hai”

Leave a Comment