हिंदी में सीखो Hindi Me Sikho, Internet Se Hindi Me Jankari, Online Earning, History in Hindi

  • होम
  • कुछ अलग
  • पैसे कमाये
  • कंप्यूटर
  • सोशल
  • मोबाइल
  • तकनीक
  • शिक्षा
    • टेबल
    • करियर

2021 में Google का मालिक कौन है पूरी जानकारी

लेखक: Nishant Singhश्रेणी: तकनीकसमय: 4 मिनट

नमस्कार दोस्तो आज के आर्टीकल में हम जानेंगे कि Google का मालिक कौन है तथा गूगल का खोज किसने किया पुरी जानकरी जानेगें अगर आपसे आज से 12 से 15 साल पहले अगर यही बात पूछते गूगल क्या है तो किसी को सायद ही पता हो पहले के समय में जानकरी था।

Google Ka malik koun hai
Google का Owner कौन है

ज्यादा तर जानकारी किताबो से हासिल करते थे लेकिन वही आज के समय में ज्यादा तर जानकारी Google से ही लेते है क्योकि हम सभी जानते है Google के पास हमारे सभी सवाले के जवाब होता है इसलिए हम इसे Search Engine भी कहते है परन्तु एक बात हम में से बहुत लोगो को ये पता नहीं होगा की Google का मालिक कौन है तथा गूगल का खोज किसने किया।

Google जैसा कोई और भी कोई Search Engine है या नहीं, Google का और भी Product का क्या नाम है, Google कहा की कंपनी है इत्यादी, ऐसे ही हम लोग आज एस Artical में इन सभी के बारे में बात करेंगे आज के इस पोस्ट में तो चलिए शुरू करते है।

विषय सूची

  • 1 Google क्या है What is google in hindi
  • 2 वर्तमान में Google का मालिक कौन है
  • 3 गूगल का फुल फॉर्म क्या होता है - Full form of google
  • 4 गूगल की खोज किसने किया
  • 5 Google के Products कौन-कौन सा है?
    • 5.1 संक्षेप  –

Google क्या है What is google in hindi

दोस्तों अगर हम आम भाषा में समझाऊ तो Google एक सार्वजनिक बहुरास्ट्रीय कंपनी है जो अमेरिका में स्थित है इसमे एक साथ हजारो लोग काम करते है यह जिसने इन्टरनेट में पूंजी लगायी है,यह इन्टरनेट अधार पर कई सेवाए भी उपलब्ध कराई है

यह दुनिया भर में सबसे बरी Search Engine है इसमे आप जो भी Seach करेंगे वह तुरंत मिल जायेगा,यह एक Multinational Company इसलिए इसके साथ साथ और भी कुछ Business Platform है जैसे, Analatics, Crome, Playstore, Youtube, Google Due आदि।

वर्तमान में Google का मालिक कौन है

आप चलिये जान लेते है कि आखिर गूगल का मालिक कौन है तो हम आपकी जानकरी के लिए बता दे की वर्तमान समय मे सबसे ज्यादा शेयर लैरी पेज (Larry Page) ओर सर्गे ब्रिन (Sergey Brin) है ओर इतना ही बल्कि वे इस कंपनी का को-फॉउंडर भी है इनका सबसे ज्यादा शेयर होने की वजह से गूगल का मालिक लैरी पेज ओर सर्गे ब्रिन को ही मालिक कह सकते है इन दोनों का दुनिया के सबसे अमीर आदमी में गिनती होती है। 

गूगल का फुल फॉर्म क्या होता है - Full form of google

क्या आप जानते है कि Google का एक और भी नाम है? चलिये मै बताता हु “Google का पूरा नाम GLOBAL ORGANIZATION OF ORIENTED GROUP LANGUAGE OF EARTH” है।

गूगल Search Engine के साथ साथ गूगल एक बहोत बड़ी Multinational Company है, Advertisement,Internet Analytics,Cloud Computing, Play Store, अपना खुद का Browser यहा तक कि अपना खुद का का Operating System है जिसे (Android) कहा जाता है और Google इन सभी से रोज के करोड़ों रूपए कमाती है।

Google का Full From कुछ इस प्रकार है।

G - GLOBAL
O - ORGANIZATION

O - ORIENTED
L– LANGUAGE
E – EARTH

अब तो आप अछि तरह से समझ गए ही होंगे की Google का Full From“Global Organization Of Oriented Group Language Of Earth”होता है .

गूगल की खोज किसने किया

1996 में Stainford University के दो छात्र ने Googol की स्थापना की थी और उनका नाम Larry Page और Sergey Brin है ,उस समय Larry और Brin दोनों PHD के Students थे और वो Search Engine और Research कर रहे थे और Search Engine के Result को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने Googol को बनांया था, फिर कुछ दिन बाद इसका नाम बदलकर Google रख दिया गया।

  • Google Map कैसे काम करता है

उसके बाद साल 2004 में Sergey Brin और Larry Page ने Google को Public Comapany बीकर दिया यानि अब Google का कोई मालिक नहीं है बल्कि कई सरे शेयर होल्डर हो गए है।

Google के Products कौन-कौन सा है?

Google का Product निम्न्लिखित है।
Google, YouTube, Blogger, Gmail, Chrome Browser, Google Maps, Google Translate, Google Calendar, Google Photos, Google Play Store, Google Music, Google Hangout, Google Book,Google Keep, Google Book, Google Adsense, Google AdWords, google Trends Google Alerts, Google Analytics, Google Drive, Google Pay, etc

Google के इन सारे Products बहुत ही मसहुर है एक बात और मेरे दोस्तों Google ही है जिसपर है पुरे दिल से विशवास कर सकते है ये हमें कभी भी धोखा नहीं दे सकता Google के Products बारे में हम एक-एक करके बारिकी से जांएगे तो ठीक है।

संक्षेप  –

अब तो आप जान गए होंगे कि Google का मालिक कौन है तथा गूगल का खोज किसने किया अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत न हो या किसी भी प्रकार का सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे Whatsapp, Instagram, Twitter, Telegram, Facebook पर जरुर Share करे।

इसे भी पढ़े :-

  • मुंशी प्रेमचंद्र का जीवनी – Munshi Premchand Biography In Hindi
  • Train Ka Avishkar Kisne Kiya? और कब किया हिंदी में जानकारी
  • Tik Tok Banned in India चाइना का Apps कौन-कौन है 2020

टैग: Google Ka Khoj Kisne Kiya Google Ka Malik Koun Hai Google Ka Owner Koun Hai Google Kaise Kam Karta Hai Google Kya Hai

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

About the Author

HindiSikho.IN में आपका स्वागत है मैं निशांत सिंह (Nk Babu) इस ब्लॉग का को-फाउंडर हूं अगर मैं अपनी शिक्षा के बारे में बात करूं तो मैं BCA का छात्र हूं और मुझे दुसरो को अच्छी-अच्छी जानकरी देने में बहुत अच्छा लगता है आपसे अनुरोध है इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिये हम आपके लिए अच्छी-अच्छी जानकारी लाते रहेंगे।

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

नया पोस्ट

  • BMW Full Form: बीएमडब्लू कंपनी का मालिक कौन है पूरी जानकारी
  • ICU Full Form: आईसीयू का फुल फॉर्म क्या होता है पूरी जानकारी
  • RIP Ka Full Form- RIP का फुल फॉर्म क्या होता है पूरी जानकारी
  • आखिर भारत मे कुल कितने राज्य है- How many states in india
  • एलएलबी का फुल फॉर्म क्या होता है- What is LLB in Hindi पूरी जानकरी

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

इस ब्लॉग पर आपको विभिन्न प्रकार की नई-नई जानकारी हिंदी भाषा में पढ़ने को मिलेगी।

जैसे की इन्टरनेट, टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने के तरीके, फुल फॉर्म, सोशल मीडिया ट्रिक्स आदि।

सोशल मीडिया पर जुड़ें

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए अभी फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

Copyright © 2021 · About UsContact UsPrivacy Policy Terms and Conditions Sitemap