नमस्कार दोस्तो आज इस नए आर्टीकल में जानेंगे कि हमेसा के लिए Gmail Id Delete Kaise Kare आप सभी लोग अगर स्मार्ट फ़ोन यूज़ करते होंगे तो जानते होंगे कि हर एक एप्पलीकेशन चलाने के लिए हमे Gmail Id की जरूरत पड़ती है
जैसे YouTube, Playstore, Amazon, Flipkart, PhonePe आदि एप्पलीकेशन में हमे जीमेल आईडी की आवश्यकता पड़ती है अगर आपको Gmail id बनाना नही आता है तो आप लिंक पर क्लिक करके जीमेल आईडी बनाना सीख सकते है।

कभी कभी ऐसा होता हैं कि हमारा फोन खो जाने के वजह से हमारा जीमेल आईडी ओर फ़ोन नंबर उसी फ़ोन मे रहता है हम तो मोबाइल नम्बर को कस्टमर केयर से बंद तो करवा देते हैं लेकिन उस फ़ोन में अपना जीमेल आईडी पर कोई ध्यान नही देता हैं उसे उसी फ़ोन में छोड़ देता है।
लेकिन सावधान ये करने से आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है अगर कोई व्यक्ति उस जीमेल का गलत इस्तमाल करता है तो आप अच्छी तरह से फस सकते है लेकिन डरने की बात नही इस पोस्ट में हम हमेसा के लिए Gmail Id Delete Kaise Kare इस पोस्ट में हम अच्छी तरह से जानेंगे तो चलिए बिना देरी के शुरू करते है।
Gmail Id Delete Kaise Kare
चलिए जानते है कि मोबाइल से Gmail Id Delete Kaise Kare जीमेल आईडी डिलेट करने के लिये आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन या लेपटॉप/कंप्यूटर होना चाहिए ओर उसके इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए
सबसे पहले आपको अपने जीमेल वाला एप्प पर जाना उसे ओपन करे और ऊपर दाये ओर तीन लाइन पर क्लिक करके Help and feedback पर क्लिक करना है उसके बाद Delete Your Google Account पर क्लिक करना है।
उसके बाद एक दूसरा टैब खुलेगा उसमे थोड़ी नीचे आने पर स्टेप3 में Go to My Account पर क्लिक कर देंना है तस्वीर में देख सकते है क्लिक करने के बाद एक नया टैब खुलेगा उसके आपको ऊपर तीन डॉट के पास फ़ोटो के आइकॉन पर क्लिक करके अपना जीमेल आईडी चुन लेना है जो आपको डिलेट करना है उसके बाद फिर Delete a Service or your account पर क्लिक करना है
इसके बाद आपको नया टैब खुलेगा Delete Your Account पर क्लिक करना है उसके बाद आखिरी बार अपना जीमेल आईडी का पासवर्ड डालना है और Sign in पर क्लिक कर देना है क्लिक करते ही आपका उसमे आपको बताया गया है की आपका जीमेल अकॉउंट 10 या 15 दिन में डिलीट हो जाएगा अगर आप गलती से जीमेल आईडी डिलीट हो गया है ,करके कुछ आइडेंटिटी वेरिफाई करके अपना अकॉउंट वापस ले सकते है।
लेकिन ध्यान रहे ये प्रोसेस लेकिन जीमेल आईडी डिलीट होंगे के 10 से 15 दिन के अंदर ही अप्लाई करे।
हमने क्या समझा –
इस पोस्ट में हमने पढ़ा है कि Gmail Id Delete Kaise Kare Kare इसके बारे में सारी बाते बहुत से आसान शब्दों में बताया गया है
दोस्तो कैसा लगा ये पोस्ट Comment Box में जरूर बताएं ओर आपका कोई सवाल है तो Comment Box में पूछ सकते है।
अगर ये Post अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Instagram, Twitter, Telegram, Facebook पर जरुर Share करे।
अपनी प्रतिक्रिया दें।