गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें 2023 – 3 आसान तरीके

आज आपको हम बताएँगे की गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें आज के समय में सड़क पर रेंगने वाले वाहन हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चूका है वर्तमान समय में कोई भी व्यक्ति बिना वाहन के नहीं रह सकता है ऐसे में जब भी हम कोई सेंकेंड हैण्ड गाड़ी खरीदने जाते है। 

तो उस वक्त हमें अच्छी तरह से पता होना चाहिए की की गाड़ी का आसानी मालिक कौन है, वरना आप किसी क़ानूनी फंदा में फस सकते है जैसे की मान लिजिए की किसी आदमी का सड़क पर दुर्घटना हो जाता है और घटना करने वाला वाहन धारक फरार हो जाता है, आप उसे पकड़ना चाहते है।

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Pata Kaise Kare, Gadi Ke Number gadi kiske Naam par hai Kaise pata Kare

तो ऐसे समय में अगर आपने फरार गाड़ी का नंबर याद है तो आप उस गाड़ी के मलिक का नाम आसानी से मालूम कर सकते है आज डिजिटल दौर में आप बिना कही गए अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन गाड़ी किसके नाम पर है पता कर सकते है। 

अगर आप इन सब चीजो के बारे में जड़ा भी जानकारी नहीं है और आप इन सब के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो आप बिलकुल सही लेख पर आयें है यहाँ आपको Gadi Ke Number Se Name Kaise Pata Karen इसके बारे में पूरी जानकारी जानने को मिलेगी।

गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें

गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता करने का इन्टरनेट पर बहुत से तरीके है लेकिन उनमे सायद ही कोई तरीका सही तरह से काम करता है लेकिन आज इस पोस्ट में हम गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता करने का तीन आसान तरीका बताने वाला हु।

जिसमे पहला Website से Gadi Ke Number Se Name Kaise Pata Karen, दूसरा Appसे और तीसरा SMS से आपको जो तरीका आपको पसंद आये उसे फॉलो करके आसानी से गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम मालूम कर पाएंगे है।

वेबसाइट से गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें 

आइये पहले आपको गूगल पर वेबसाइट के माध्यम से Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Pata Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है इसलिए निचे बताएं गये स्टेप्स को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इन्टरनेट ऑन कर लें और किसी भी इन्टरनेट ब्राउजर में गूगल ओपन करें।

Step-2.  इसके बाद गूगल सर्च बॉक्स में Vahan.nic.in टाइप करके इस वेबसाइट को ओपन करें। 

Step-3. वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद बाये ओर तीन लाइन पर क्लिक करके “Know your vehicle details” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Pata Kaise Kare, Gadi Ke Number gadi kiske Naam par hai Kaise pata Kare

Step-4. अब आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा जिसमे आपको “Create account” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Pata Kaise Kare, Gadi Ke Number gadi kiske Naam par hai Kaise pata Kare

Step-5. इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर “Generate OTP” के बटन पर क्लिक करें।

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Pata Kaise Kare, Gadi Ke Number gadi kiske Naam par hai Kaise pata Kare

Step-6. अब आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दोनों पर 6 अंक का OTP जाएगा दोनों को डाले और और “Verify” के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Pata Kaise Kare, Gadi Ke Number gadi kiske Naam par hai Kaise pata Kare

Step-7. इसके बाद Name, Password और Confirm Password डालकरSaveके ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Pata Kaise Kare, Gadi Ke Number gadi kiske Naam par hai Kaise pata Kare

Step-8. इतना करने के बाद आपके समाने स्क्रीन पर Thank You लोगो दिखेगा आपको निचे “Back to vehicle search” पर क्लिक करें। 

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Pata Kaise Kare, Gadi Ke Number gadi kiske Naam par hai Kaise pata Kare

Step-9. इसके बाद CITIZER LOGIN का सेक्सन खुल जाएगा आपको “Mobile Number” के सेक्सन पर अपना रजिस्टर मोबाइल नम्बर डालें और Next पर क्लिक करें।

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Pata Kaise Kare, Gadi Ke Number gadi kiske Naam par hai Kaise pata Kare

Step-10. आपके मोबाइल नंबर 6 अंक OTP जाएगा उसे वेरीफाई कर लें। 

Step-11. इसके बाद आपके सामने RC STATUS चेक करने वाला पेज ओपन होगा जिसमे आपको “Enter Vehicle Number” के ऑप्शन में गाड़ी का नंबर डाले, उसके निचे दिया गया Captcha Code डालकर “Vahan Search” के बटन पर क्लिक करें। 

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Pata Kaise Kare, Gadi Ke Number gadi kiske Naam par hai Kaise pata Kare

Step-12. इतना स्टेप फॉलो करने के बाद आपके सामने उस वाहन का पूरी डिटेल्स नजर आएगा जिसमे वाहन के मालिक का नाम, Insurance Validity आदि डिटेल्स दिखाई देगी।

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Pata Kaise Kare, Gadi Ke Number gadi kiske Naam par hai Kaise pata Kare

इस तरह से आप वेबसाइट के माध्यम से किसी भी गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम मालूम कर सकते है।

SMS करके गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करे

अगर आप बिना किसी भी तरह के ब्राउजिंग किये केवल एक मैसेज करके गाड़ी नंबर से उसके मालिक का नाम पता करना काफी आसान तरीका है तो निचे बताये गये सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें।

Step-1. सबस पहले अपने मोबाइल के Messaging App को ओपन करें और दाये ओर प्लस (+) के आइकॉन पर क्लिक करें 

Step-2. फिर निचे “Text message” के ऑप्शन में VAHAN<Space>गाड़ी का नंबर इंटर करें जैसे की- VAHAN BR27BD5511 इस तरीके से मैसेज टाइप करें।

Step-3. अब ऊपर Recipient के सेक्सन में 7738299899 पर मैसेज भेज देना है। 

Step-4. कुछ ही समय में आपके पास एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे वाहन के सभी डिटेल्स के साथ-साथ उसके मालिक का नाम दिख जाएगा।

Note :- इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए पर मैसेज के हिसाब से 1.50 रूपया चार्ज लगता है अगर आपके फोन में बैलेंस नहीं है तो इस स्टेप को पूरा नहीं कर पाएंगे।

App से गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें

अगर आप एंड्राइड फोन इस्तेमाल करते है तो ये तरीका आपके लिए काफी आसान होने वाला है क्योकि अब जानेंगे की एप्प से Gadi Ke Number Se Name Kaise Pata Kare इससे लिए हमें एक प्लेस्टोर से एक एप्प अपने फोन में इनस्टॉल करना होगा जिसका नाम RTO Vehicle Information है।

जिसका इसे प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और इसका 4.6* स्टार का रेटिंग मिला है आइये अब जानते है की एप्प के माध्यम से कैसे वाहन के नंबर से मालिक नाम पता करते है। 

Step-1. सबसे पहले प्ले स्टोर से RTO Vehicle Information App को इनस्टॉल कर लें और फिर एप्प को ओपन करें। 

Step-2. अब आपको अपना भाषा चुनना है और ऊपर दाये ओर सही के आइकॉन पर क्लिक करें। 

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Pata Kaise Kare, Gadi Ke Number gadi kiske Naam par hai Kaise pata Kare

Step-3. इसके बाद ऊपर Search by city के ऑप्शन अपना शहर का नाम डालना है। 

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Pata Kaise Kare, Gadi Ke Number gadi kiske Naam par hai Kaise pata Kare

Step-4. अब एप्प के होम पेज पर आ जाएगे इसमें आपको सबसे पहले वाला “Rc Details” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Pata Kaise Kare, Gadi Ke Number gadi kiske Naam par hai Kaise pata Kare

Step-5. इसके बाद वाहन का डिटेल्स डालना है जैसे- गाड़ी का नंबर डालें  या गाड़ी के नंबर प्लेट का फोटो अपलोड करें और उसके बाद निचे Search के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Pata Kaise Kare, Gadi Ke Number gadi kiske Naam par hai Kaise pata Kare

Step-6. अब आपको कई सारे गाड़ी से जुडी डिटेल्स देखने को मिलेगी जिसमे Ownership Details, Vehicle Details, Important Dates, Other Information,  Insurance Details आइये इन सब के बारे बारे जानते है।

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Pata Kaise Kare, Gadi Ke Number gadi kiske Naam par hai Kaise pata Kare

1. Ownership Details :- 

इस सेक्सन में आपको Owner Name, Owner Father Name, Ownership Detail, Registration No., Financier Details, Registering Authority आदि डिटेल्स मौजूद होते है।

2. Vehicle Details :- इस सेक्सन में आपको वाहन का Model Name, Maker Name, Vehicle Class, Fuel Type, Fuel Norms, Engine Number, Chassis Number आदि डिटेल्स देखने को मिल जाते है।

3. Important Dates :-

इसमें आपको Registration Date, Vehicle Age, Fitness Upto, Tax Valid Upto जैसे जानकारी देखने को मिलती है। 

4. Other Information :-

यहाँ पर आपको Status, Body Type, Color, Fuel Type, Manufacture Month-Year, Fuel Norms, Seat Capacity, Cylinder Capacity आदि जानकारी दी रहती है।

5. Insurance Details :-

इसमें आपको Insurance Policy No., Insurance Company, Insurance Valid Upto जैसी जानकारियां देखने को मिलती है।

इन पांच सेक्सन से आप गाड़ी के पूरी डिटेल्स निकाल सकते है अगर अप कोई सेकंड हैण्ड गाड़ी खरीदते है और आपको उस गाड़ी पर डाउट है तो इस तरीके से किसी भी वहान का जन्म कुंडली निकाल सकते है।

Gadi Ke Number Se Name Kaise Pata Karne Wala Apps

आइये आपको ऊपर बताये गये App सही तरीका से आपके फोन में काम नहीं कर रहा है तो आप निचे App सूचि से किसी भी एप्प का इस्तेमाल कर सकते है इस्तेमाल करने का तरीका सेम होगा 

  1. RTO Vehicle Information App by Vihas
  2. RTO Vehicle Information, Vehicle Owner Details
  3. mParivahan
  4. RTO Vehicle Information & Vehicle Price Check App

FAQ

Q : बाइक किसके नाम है कैसे पता करें?

Ans : किसी भी तरह के गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का नाम आप RTO Vehicle Information App से लगा सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी ऊपर बताया गया है

Q : किसी भी गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का मोबाइल नंबर कैसे निकालें?

Ans : यह बिलकुल लीगल नहीं है इसके लिए आपको RTO ऑफिस जाकर पता लगाना होगा 

Q : किसी भी गाड़ी का Model कैसे पता करें?

Ans : किसी भी वाहन का मोडल नम्बर आप Vahan.nic.in वेबसाइट पर जाकर पता लगा सकते है 

Conclusion

अब तो आप समझ गए होंगे कि गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें इसके बारें में काफी अच्छी तरह से स्टेप बाई स्टेप बताया गया है।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।

Related Posts :-

Leave a Comment