क्या आपको पता मालूम है की Fiance का मतलब क्या होता है (Fiance Meaning in Hindi) डिजिटल दुनिया मे तकनीक के साथ-साथ हमारे विचार, भाषा तथा बात करने का तरीका भी बदल रहा है अक्सर आपने फिल्म, सीरियल या किसी के मुंह से फियोंसे “Fiance” नाम जरूर सुना है अक्सर इस प्रकार का शब्द हमे फिल्मों या किसी शहरो में दिखने को मिलता है।
दोस्तो क्या आपको मालूम है कि Fiance का मतलब क्या होता है (Fiance Meaning in Hindi) अगर नही पता है तो इस आर्टीकल को अंत तक पढ़े क्योंकि इस पोस्ट में हम Fiance का मतलब क्या होता है (Fiance Meaning in Hindi), Fiance का Synonyms Words कौन-कौन सा है तथा इसके ऊपर हम 10 ट्रांस्लेसन बनाएंगे जिससे आपको समझने में दिक्कत न हो तो चलिये जानते है।
Table of Contents
Fiance का मतलब- Fiance Meaning in Hindi
अपने आपने जीवन मे फियोंसे (Fiance) वर्ड कभी न कभी सुना हो होगा आपको बता दे कि यह एक अंग्रेजी शब्द है Fiance का हिंदी मतलब (Fiance Meaning in Hindi) मंगेतर, पति यानी जिससे आपकी शादी (विवाह) निश्चित हो गया हो उसे कह सकते है कि जिससे शादी तय हो गया हो चाहें वो लड़का हो या लड़की कोई भी एक दूसरे से Fiance बोल सकते है।
क्या हम Boyfriend & Girlfriend को Fiance बोल सकते है
हमने पहले ही बताया है कि जिससे आपकी शादी फिक्स हो गयी हो उसी को Fiance कहा जाता है अगर गर्लफ्रेंड ओर बॉयफ्रेंड की बात करें अगर उनका विवाह होना निश्चित है तो वैसे लोग एक दूसरे को Fiance बोल सकते है।
Mind Blowing का मतलब क्या होता है
Fiance Synonyms Words
- Affianced Person: संपन्न व्यक्ति
- Betrothed: मंगेतर
- Engaged Person: लगे हुए व्यक्ति
- Husband: पति
- Hubby: शौहर
- Spouse: पति
- Partner: जीवन साथी
- Yokefellow: पति
- Marrow: पति
- Spouse: पति या पत्नी
Fiance 10 Sentence English & Hindi
अब तो आप समझ गए होंगे कि Fiance का मतलब क्या होता है (Fiance Meaning in Hindi) अब हम पढ़ेंगे कि Fiance पर 10 ट्रांस्लेसन चलिये देखते है।
1. यह मेरे मंगेतर अजय हैं कुछ हफ्ते पहले हमारी सगाई हुई।
– This is my fiancé Ajay. We got engaged a few weeks ago.
2. मेरा मंगेतर आज मुम्बई से आ रहे है।
– My fiance is coming from mumbai today.
3. मेरा मंगेतर कल पटना जाएंगे।
– My fiance will go to patna tomorrow.
4. वह मेरे मंगेतर है।
– She is my fiance.
5. आपके ओर मेरे मंगेतर कल कहाँ जा रहे है।
– Where are my fiancees going to you tomorrow.
6. तुमने मेरे मंगेतर के साथ लड़ाई क्यों किया।
– Why did you fight with my fiance.
7. क्या मैं आपकी मंगेतर हो सकती हूं।
– Can i be your fiancé.
8. मेरी मंगेतर बहुत सुंदर और दयालु है।
– My fiance is very beautiful and kind.
9. मंगेतर जो अंग्रेजी में क्या कहते है।
– What does fiancé say in english.
10. आपने कही मेरे मंगेतर को देखा है।
– You have seen my fiance somewhere.
Fiance Meaning in Hindi Video
हम आज क्या समझा –
अब तो आप जान गए होंगे कि Fiance का मतलब क्या होता है (Fiance Meaning in Hindi), Fiance Synonyms Words, Fiance 10 Sentence English & Hindi इत्यादि चीजो के बारे में हमने काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें।
अगर आपको Fiancé के बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे Whatsapp, Instagram, Twitter, Telegram, Facebook पर जरुर Share करे।
इसे भी पढ़े –