Facebook Story या Status Download कैसे करें 2023 ~ आसान तरीका

Facebook Story Status Download : अगर आप एक फेसबुक यूजर हैं तो इस पोस्ट को आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस पोस्ट में हम जानने वाले है कि Facebook Story या Status Download कैसे करें उसमे लगे बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ, अगर आप स्मार्टफोन यूज करते है तो आप फेसबुक जरूर उपयोग करते होंगे हमको पता होगा कि फेसबुक एक निशुल्क इंटरनेट पर स्थित सामाजिक नेटवकिंग सेवा है।

जिसके सहायता से आप अपने दोस्त या किसी करीबी परिवार में किसी को भी अपना मित्र बनाकर दूर बैठे किसी से भी चैट, कॉल टॉग वीडियो कॉल के जड़िये आसानी से संपर्क कर सकते है फेसबुक को 2004 में मार्क ज़ुकेरबर्ग द्वारा बनाया गया था अगर आप फेसबुक यूज करते यूज करते है।

आज के समय मे सोशल मीडिया पर Story या Status का बहुत क्रेज है फेसबुक इस्तेमाल करने वाला बहुत से ऐसे लोग है जो अपने फिलिंग के आधार पर फेसबुक स्टेट्स या स्टोरी लगते है और तरह तरह के Status/Story शेयर करते है।

जब हमें किसी दूसरे फेसबुक फ्रेंड का Status पसंद आ जाता है तो उसे डाउनलोड करके अपने फेसबुक अकाउंट से लगाने को सोचते हैआपको बता दे कि ऑफिसियल रूप से फेसबुक में डायरेक्ट किसी दूसरे का स्टोरी या स्टेट्स डाउनलोड करने का ऑप्शन नही होता है।

लेकिन आज इस पोस्ट में ऐसा तरीका बताएंगे जिसके माध्यम से आसानी से Facebook Story या Status Download सीधे गैलेरी में कर पाएंगे।

Facebook Story या Status क्या होता है

Facebook story or Status download kaise karen

अगर आसान शब्दों में बताऊ जैसा आप व्हाट्सएप्प पर स्टेटस लगते हैं ठीक उसी प्रकार का फ़ेसबुक स्टेट्स होता है जिसमे आप फ़ोटो,वीडियो क्लिप तथा कुछ मैटर भी लिख सकते है और साथ मे बैकग्राउंड गाना, म्यूजिक आदि लगा सकते है आपको बता दे कि यह स्टेट्स 24  घंटे तक रहता है उसके बाद ऑटोमैटिक हट जाता है।

अपना Facebook Status या Story Download कैसे करें

अगर आप अपना Facebook Story या Status Download करना चाहते है तो हम कुछ स्टेप्स बताया जाएगा उसे आप फॉलो करके आसानी से किसी का भी फेकबुक स्टेट्स गैलेरी में डाउनलोड कर सकते है।

Step-1. सबसे पहले आपको फेसबुक ओपन कर लेना है और अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।

Facebook story or status download kaise kare

Step-2. उसके बाद आपके सामने तीन डॉट का ऑप्शन क्लिक कर तीन नंबर पर Archive के ऑप्शन पर क्लिक करना है

Facebook story or status download kaise kare

Step-3. फिर आपके सामने तीन ऑप्शन मिलेंगे आपको Story Archive वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

Facebook story or status download kaise kare

Step-4. इसके बाद आप जितने भी स्टोरी अब तक लगाये है वो सब दिखने लगेगा आप जिस स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक करना है।

Facebook story or status download kaise kare

Step-5. अब स्टोरी प्ले हो जाएगा स्टोरी डाउनलोड करने के लिए शेयर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Facebook story or status download kaise kare

Step-6. फिर अब आपके सामने Save का ऑप्शन मिल जाएगा इस पर क्लिक करते ही स्टोरी उसमे लगे सांग/म्यूजिक के साथ डाउनलोड होने लगेगा।

दुसरो का Facebook Status या Story Download कैसे करें

अगर आप अपने किसी फेसबुक फ्रेंड का Facebook Status या Story Download करना चाहते है तो इसके लिए एक ऍप्लिकेसन कि मदद से दूसरों का Story/Stauts आसानी से डाउनलोड कर पायेंगे चाहिए अच्छी तरह से समझते हैं।

Step-1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में प्लेस्टोर पर जाना है वहाँ सर्च करना है Fastvid और पहले वाले ऐप्प को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टाल कर लेना है।

Facebook Story ya Status Download kaise karen

Step-2. Fastvid App को ओपन करना है कुछ कंडीसन माँगेगा उसे एक्सेप्ट पर लेना है अब आपके सामने तीन ऑप्शन होंगे Facebook, URL और Downloads आपको पहले वाले पर डिफाल्ट रहने देना है।

Step-3. फिर अपना फेसबुक आईडी को डालना है जैसे, जो भी आपका फेसबुक का यूजर नाम और पासवर्ड है जिसे डालकर Login के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है अब आपका अकॉउंट ओपन हो जाएगा। 

Note: अगर आप चाहे तो URL वाला ऑप्शन पर जाकर आप जिस फेसबुक स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते है उसका यूआरएल डालकर भी उस Facebook Story को Download कर सकते है।

Facebook story download kaise kare

Step-4. इसके बाद आपको जिसका भी फेसबुक Story/Status डाउनलोड करना चाहतें है उसके स्टेट्स पर क्लिक करें फिर उस स्टेट्स को Play कर दे।

Facebook story download kaise kare

Step-5. जिससे आपका सामने दो आपके सामने 2 ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको पहले वाला Download(SD) पर क्लिक करना जिससे वह फेसबुक स्टेट्स डाउनलोड होने लगेगा।

इस तरह आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप किसी भी फ्रेंड का फेसबुक स्टोरी या स्टेट्स डाउनलोड कर सकते है।

Facebook Story Downloaded File Kaise Nikale

अगर आप ऍप्लिकेसन के मध्यम से फेसबुक स्टेटस डाउनलोड किये हैं तो आपको उसी ऍप्लिकेसन Fastvid को ओपन करना है आपके सामने तीसरे नंबर पर डाउनलोड का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है आप जितने भी फेसबुक स्टेट्स डाउनलोड किये है सभी यहाँ पर मिल जाता है।

Facebook story download kaise kare

इसके अलावा आप डॉयरेक्ट गैलेरी में जाए वहां आपको Fastvid के फोल्डर में सभी डाउनलोड फेसबुक स्टोरी मिल जाएगा।

Facebook Story या Status Download करने वाला Apps

अगर ऊपर बताया गया ऐप्प से आप फेसबुक स्टेट्स डाउनलोड नही कर पा रहे है या वह ऐप्प सही से काम नही कर रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है कई सारे उसके अल्टरलेटिव Facebook Story Saver Apps है जिनका नाम नीचे दिया गया है।

  • Video download for Facebook
  • Stories Saver For Facebook
  • Story Saver and Video Downloader for Facebook
  • Save Story for Facebook Stories – Download
  • Story Saver (For Facebook Stories and Status)

ये सभी ऐप्प के द्वारा आप फेसबुक स्टेट्स या स्टोरी डाउनलोड कर सकते है ऊपर दिया गया ऐप्प लिस्ट से किसी भी एक ऐप्प का यूज करके Facebook Status Download कर सकते है।

इन सब का इस्तेमाल करने का तरीका ऊपर बताया गया Fastvid App के तरीका जैसा है आप इन सभी ऐप्प को इस्तेमाल करने के लिए ऊपर दिया गया स्टेप्स कप फॉलो कर सकते है।

Facebook Story/Status App Download करके इस्तेमाल सेफ हैं

जी! नही अगर हम अपने मन की बात बताये तो किसी भी प्रकार के थर्ड पार्टी ऐप्प को अपने फोन में यूज करना सेफ नही माना जाता है क्योंकि जब आप किसी थर्ड पार्टी ऐप्प को इंस्टॉल करके ओपन करते है तो आपको अपना फेसबुक अकाउंट आईडी और पासवर्ड डालकर उस थर्ड पार्टी ऐप्प में अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करना पड़ता है।

इससे वह ऐप्प आपके मोबाइल के डेटा को ले सकते है और आपको भनक भी नही लगेंगी इस लिए आप इन सब थर्ड पार्टी ऐप्प को तभी इस्तेमाल करें जब आपको जरूरत हो माना जाता है किसी बाहरी ऐप्प स्टोर से किसी भी ऐप्प को डाउनलोड करने से बेहतर है कि आप प्लेस्टोर से ही किसी भी ऐप्प को डाउनलोड करें क्योंकि प्लेस्टोर का Apps सेफ माना जाता है।

वीडियो देखकर फेसबुक स्टोरी डाउनलोड करना सीखिए

अब तो आप अच्छी तरह समझ गए होंगे कि Facebook Story या Status Download कैसे किया जाता है – How to Download Facebook Story in Hindi इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप किसी का भी फेसबुक स्टोरी आसानी से डाउनलोड कर पाएं।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडया पर जरुर Share करे।

Related Articles :-

Leave a Comment