नमस्कार दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है Email Id Kaise Banaye या Google Account कैसे बनाये दोनों बात एक ही है दोस्तों आज के Digital ज़माने में सभी लोगो के पास Smart Phone जरुर होगा Smart Phone को तो चलाना सभी लोग जानते है।
लेकिन क्या उन सभी लोगो को Email Id बनाने आता है आज के समय में Email Id का बहुत जरुरत है जैसे- कोई नया Smart Phone खरीदते है तो सबसे पहले उसमे Email Id की जरुरत पड़ती है।
कोई नया Apps डाउनलोड करने पर या YouTube, Google, Playstore इत्यादी बहुत से महत्वपूर्ण स्थानों पर Email Id की जरुरत परती है अगर आपको Email Id बनाने नहीं आता है तो कोई बात नहीं अब आ जायेगा इसके लिए इस टॉपिक को ध्यान से पढ़े।
इस टॉपिक में आपको वादा करता हु की आपको Email Id कैसे बनाये जाते है आप आसानी से सीख जाएँगे और अगर आपको Email Id बनाने आता है तो भी इस टॉपिक को आप भी पढ़े क्योंकी ज्ञान का अभी अंत नहीं होता है।
विषय सूची
मोबाइल से Email Id Kaise Banaye?
Email id बनाना बहुत आसान है और इसका कोई पैसा भी नहीं लगता है यह google द्वारा फ्री में प्रदान किया गया है कि सभी लोग अपने कामो में इसे ला सके और बहुत से लोग है जो Email id बनवाने के लिए दुकान पर जाकर पैसे भी देते है ऐसा नहीं होना चाहिए।
आज के टॉपिक में जो आपको बताने वाला हु मोबाइल से Email Id Kaise Banaye इसलिए ध्यान से पढ़े तो आप 2 मिनट में Email id कैसे बनाएं सीख जाएंगे गारंटी के साथ तो चलिए आज के इस टॉपिक जो शुरू करते है।
Email Id Kaise Banaye?
स्टेप-1 सबसे पहले आपको Google पर जाना है ओर उसमे Gmail Create सर्च करना है। उसमे सबसे पहले उपर वाला पर क्लिक करना है। उसके बाद एक नया विंडोज खुलेगा उसमे हमको Create An Account पर क्लिक करना है।
स्टेप-2 उसके बाद हमें एक फार्म जैसे कुछ एक विंडोज खुलेगा उस फार्म को भरना है सबसे First Name के जगह पर अपना नाम और Last Name के जगह पर आपका जो भी कास्ट(जाती) हो भर सकते है और UserName के जगह पर जो आपका Email Id का नाम हो उसे भरना है फिर अपना पासवर्ड डालना है कुछ भी डाल सकते है
लेकिन 8 अंक का होना चाहिए। उसके बाद ज्योही Next के बटन पर क्लिक करेंगे आपको UserName के जगह पर Avaliable: rs1397379 जो निचे तस्वीर में दिया गया है वैसे ही आपको दिया जाऐगा उसमे आपको किसी एक पर क्लिक करना है और Next पर क्लिक कर देना है
स्टेप-3 Next पर क्लिक करने के बाद एक और नया विंडोज खुलेगा उसमे आपका Phone Number भरना है और Next पर क्लिक कर देना है
स्टेप-4 Next पर क्लिक करने के बाद आप जो Phone Number डाले थे उस नंबर पर एक OTP गया होगा मतलब 6 अंक का कोड गया होगा उस कोड को Enter Verification Code वाले बॉक्स में कोड डालना है।
स्टेप-4 फिर उसके बाद एक और फार्म मिलेगा सबसे पहले आपका Phone Numer भरा हुआ मिलेगा उसके बाद Recovery Email Address में आपको कुछ नहीं भरना है।
फिर उसके बाद अपना Date Of Barth भरना है और लास्ट में अपना लिंग भरना है अगर आप पुरुष है तो Male भरिए और स्त्री है तो Female इतना भरकर Next पर क्लिक कर देना है।
स्टेप-4 Next पर क्लिक करने के बाद आपको 2 Option मिलेगा Skip पर आपको क्लिक कर देना है और अब आपका Email Id बन चूका है अब आप इस Email Id को कही भी Use में ला सकते है।
अपने क्या समझा –
इस आर्टिकल में हमने पढ़ा की Email Id Kaise Banaye या Google Account Kaise Banaye इसके के बारे में बहुत से आसान शब्दों में बताया गया है ताकि आपको अच्छी तरह समझ में आ सके।
अगर आपको Email Id के बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे Whatsapp, Instagram, Twitter, Telegram, Facebook पर जरुर Share करे।
अपनी प्रतिक्रिया दें।