दोस्तों आज के आर्टिकल में हम जानेंगे की दुनिया का सबसे बड़ा पानी जहाज कौन सा है जानेंगे इससे जुड़े हुए सारे महत्वपूर्ण बाते जब भी समुन्द्र का बात आता है तो हमें टाइटैनिक का याद आ जाता है वही टाइटैनिक जो सन 1912 में एक बर्फ के चट्टान से टकरा कर पूरा जहाज समुन्द्र में दुब गया था।
इस जहाज के डूबने के आलावा हजारो लोग मारे गये थे Hollywood में इसी जहाज के नाम पर पूरी कहानी के आधार पर एक फिल्म भी बनी है जिसके बाद लोग यही समझते है की टाइटैनिक ही दुनिया का सबसे बड़ा जहाज था
लेकिन आज के समय में कई इंजिनियर ने टाइटैनिक से कोई गुणा बड़े और मजबूत जहाज बनाया है इस जहाज में मिलने वाली चीजो को सुनकर दांग रह जांएगे इनमे कुछ ऐसे जहाज है जो बर्फ के चट्टान को तोड़कर आगे बढ़ने में सक्षम है।
आज के आर्टिकल में हम दुनिया का सबसे बड़ा पानी जहाजो में से एक जहाज Symphony of The Seas के बारे में बात करने जानने वाले है जो दुनिया का सबसे बड़ी पानी जहाज है जानेंगे इससे जुड़े हुए 10 अनसुनी बाते हो तो चलिए शुरू करते है
दुनिया का सबसे बड़ा पानी जहाज कौन है
रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है दुनिया का सबसे बड़ी जहाज Symphony of The Seas है जिसका का वजन और यात्रियों के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा पैसेंजर जहाज है हालांकि ये लम्बाई में “Harmony of The Seas” से छोटा है इस जहाज को 1 अरब 35 करोड़ अमेरिकी डॉलर की लागत दे बनाया गया है
इस जहाज का मालिक और परिचालक राँयल कैरिबियन क्रूज लिमिटेड है 31 मार्च 2018 को जहाज ने अपनी पहली यात्रा का आँफर दिया और 7 अप्रैल को अपनी पहली यात्रा बंसिलोना ने सात रातो के लिए रवाना हुआ
Symphony of The Seas से जुड़े रोचक तथ्य
- इस जहाज की लम्बाई 1188 है जो की वांशिगटन स्मारक के दोगुनी है और इसकी चौड़ाई की बात करे तो 215.5 फीट चौड़ाई है इसका वजन 228,081 ग्रोस तन (CT) है जो 17,000 अफ़्रीकी हाथियों से अधिक है इसकी अधिकतम गति 41 किलोमीटर प्रति घंटा है
- इसमें कुल 18 डैक है जिसमे 16 गेस्ट डैक है ,इसमें 23 रेस्टोरेंट और लगभग 2759 स्टार्टर्स कमरा है इन रेस्टोरेंट में 5200 से अधिक लोग एक साथ खाना खा सकते है इस जहाज में 24 गेस्ट लिफ्ट लगी हुई है
- इसमें अधिकतम 6,680 यात्रियों व साथ ही 2200 चालक क्यक्ति दल को ले जाने की क्षमता है और मजे की बात ये है जो 2200 चालक है वो केवल एक देश की नहीं बल्कि 70 अलग-अलग देशो के है
- जहाज में मनुरंजन का पूरा ध्जयान रखा गया है हाज में स्वीमिंग पुल के साथ 10 अलग-अलग तरह की वाटर स्लाइड भी है समुन्द्र की सबसे ऊँची स्लाइड “अल्तिमेंट ऐबिस” लन्दन बकिधम पैलेस की तुलना में लम्बी है जहाज में एक बड़ी पत्थर की दिवार भी बनाई गई है जिस पर रॉक क्लैमिब्ग की जाती है इसमें एक सिनेमा हौल भी है
- जहाज 1 घंटा चलाने के लिए लगभग 6260 लीटर ऊँची योग्यता वाले डीजल की आवश्कयता पड़ती है यानि 1 दिन के यात्रा में लगभग 1.50 लाख लीटर डीजल की खपत होती है
- अगर जहाज के किराये की बात करे तो इसकी सात रात का किराया लगभग 55,817 रूपए से शुरू होकर 1,87,428 रूपए है वो अपने क्लास के ऊपर निर्भर होता है
- इस जहाज में एक सेन्ट्रल पार्क भी है जिसमे 20,000 से अधिक पौधे लगे है
- इस जहाज को बनाने में के लिए लगभग 5 लाख पार्ट्स का उपयोग किया गया है जो अम्फिल टावर को बनाने के लिए किए गए पार्ट्स का 27 गुणा अधिक है
- जहाज में एक बार है जिसमे रोबोट के द्वारा प्रतिदिन 1000 पेय परोसे जाते है
- जहाज में सामने की तरफ हैलीकाप्टर उतरने के लिए एक हैलीपेड भी बनाया गया है
अब तो आप समझ गए होंगे कि दुनिया का सबसे बड़ा पानी जहाज कौन सा है इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें।
उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे Social Media पर जरुर Share करे।
इसे भी पढ़े –