नमस्कार दोस्तो आज का हमारा टॉपिक खेल के ऊपर होने वाला है आज के आर्टीकल में हम जानेंगे कि Umpire Kya Hota Hai और Cricket Umpire Kaise Bane इसके बारे में हम बहुत ही सरल शब्दों में अध्ययन करेंगे हम में से बहुत से लोग क्रिकेट के प्रेमी होंगे कुछ लोग क्रिकेट मैच अपने घर मे बैठकर क्रिकेट देखते होंगे।
तो कुछ लोग खेलते होंगे हमारे देश मे एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है जैसे- सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, युराज सिंह ओर विराट कोहिली इतना ही नही बल्कि बहुत से ऐसे खिलाड़ी है जिनका जिनके प्रदर्शन के बारे बताना थोड़ा मुश्किल होगा अपने देखा ही होगा।
आज हम किसी खिलाड़ी के ऊपर बात नही बल्कि एंपायर के बारे में बात करेंगे जिनको क्रिकेट का न्यायधीश कहा जाता है जिनका एक इसका सबको मनना पड़ता है इस आर्टीकल में हम जानेंगे कि अंपायर क्या होता है तथा अंपायर कैसे बने इससे जुड़ी जानकारी हम बहुत ही आसान भाषा मे पढेंगे तो चलिए जानते है।
विषय सूची
Umpire Kya Hota Hai - अंपायर क्या होता है
फुटबॉल के बाद क्रिकेट दुनिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल है क्या आप ऐसे क्रिकेट मैच की बता कर सकते है जो बिना अंपायर के हो शायद नही क्रिकेट के खेल में अंपायरों की भूमिका न्यायपालिका या जजों की तरह होती है।
कई अवसरों पर तो अंपायर खेल का परिणाम तय करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अगर क्रिकेट मैच में खिलाड़ी का कोई भी हरकत की एंपायर द्वारा दर्शाया जाता है ये बहुत बड़ा डिसीजन होता है ये उनपर डिपेंड करता है कि उनका निर्णय क्या है।
Cricket Umpire Kaise Bane | बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए
अब तो आप जान गए होंगे कि Cricket Umpire Kaise Bane चलिये अब जानते है कि अंपायर बनने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चलिये अंपायर बनने से पहले किसी भी आवेदक के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खिलाड़ी होना जरूरी नहीं है हा अगर किसी ने पहले क्रिकेट खेला हो तो यह एक अतिरिक्त योग्यता माना जायेगा अंपायर के पद के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास निम्न योग्यताएं होनी चाहिए।
- उत्तम नेत्र ज्योति (आँख की दृष्टि अच्छी होनी चाहिए)
- अच्छी फिटनेस
- क्रिकेट के नियमों की पूरी जानकारी
क्रिकेटरों की तरह अंपायरों को भी उनके लगातार प्रदर्शन के आधार पर आंका के लगातार जाता है और जो अंपायर जितनी गलतियाँ करता है उसको उसी हिसाब से विभिन्न ग्रेड में बांटा जाता है BCCI ने अंपायरों को चार ग्रेड में विभाजित किया है।
- ग्रेड A: इस सूची में अभी 20 अंपायर हैं
- ग्रेड B: इस सूची में अभी 25 अंपायर हैं
- ग्रेड C: इस सूची में अभी 35 अंपायर हैं
- ग्रेड D: इस सूची में अभी 40 अंपायर हैं
अंपायर बनने की प्रक्रिया क्या होता है
- पहला चरण :- सबसे पहले राज्य के क्रिकेट संघ के साथ पंजीकरण करना होता है क्योंकि आपके नाम की सिफारिस राज्य संघ के द्वारा ही BCCI को भेजी जाती है।
- दूसरा चरण :- एक बार जब आप स्थानीय मैचों में भाग लेंगे तो राज्य संघ आपके नाम को BCCI को प्रत्येक वर्ष या हर दो वर्ष में एक बार आयोजित की जाने वाली लेवल एक की परीक्षा के लिए भेजेता है।
- तीसरा चरण:- BCCI सभी आवेदकों के लिए केवल तीन दिनों के लिए कोचिंग क्लासे की व्यवस्था करता है उसके बाद चौथे दिन लिखित परीक्षा कराई जाती है इस परीक्षा में मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एक इंडक्शन कोर्स के लिए आना होता है जहां खेल के नियमों पर और उससे सम्बंधित संदेहों को क्लियर किया जाता है।
- चौथा चरण :- शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए एक और परीक्षा आयोजित की जाती है, जो प्रैक्टिकल आधारित साथ में मौखिक भी हो सकती है।
- पाँचवा चरण :- जो लोग लेवल 1 की परीक्षा को क्लियर करते हैं, उन्हें लेवल 2 की परीक्षा में भाग लेना होता है, जो आमतौर पर एक वर्ष की अवधि के बाद आयोजित की जाती है।
- छठा चरण :- लेवल 2 की परीक्षा लिखित, प्रैक्टिकल और वायवा के रूप में होती है और जो लोग इसे क्लियर करते हैं, उनका मेडिकल टेस्ट किया जाता है।
- सातवा चरण :- जो लोग लेवल 2 की परीक्षा और मेडिकल टेस्ट को क्लियर करते हैं उन्हें एक और इंडक्शन प्रोग्राम से गुजरना पड़ता है और जो इसको पार कर लेता है उसको BCCI का अंपायर घोषित कर दिया जाता है।
इसके बाद अंपायरिंग की शुरुआत भारत में आयोजित होने वाले रणजी ट्राफी, देवधर ट्राफी इत्यादि के मैचों से होती है और फिर अधिक अनुभव के बाद इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग का मौका दिया जाता है। अगर आप भी क्रिकेट अंपायर बनना चाहता है तो आपको अच्छे ज्ञान और सही नज़र के साथ इस खेल के लिए जुनून रखने की ज़रूरत है BCCI परीक्षा को पास करने के लिए बाजार में बहुत सी किताबें उपलब्ध हैं। इसके अलावा इस परीक्षा से सम्बंधित सामग्री इन्टरनेट पर भी उपलब्ध है।
अंपायर की सैलरी कितनी होती है
BCCI की रिटायरमेंट पालिसी के अनुसार होती है जो अंपायर केवल फर्स्ट क्लास मैचों में अंपायरिंग करते हैं उनको 55 के आयु वाले रिटायर कर दिया जाता है लेकिन एक दिवसीय मैचों की अंपायरिंग करने वालों को 58 वर्ष और टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने वालों के लिए रिटायरमेंट ऐज 60 वर्ष है BCCI "ग्रेड ए" के सभी अंपायरों को लगभग 40 हजार रुपये प्रतिदिन होता है जबकि अन्य अंपायरों को लगभग 30 हजार रुपये प्रतिदिन दिया जाता है।
अब चलिए अब जान लेते है कि अंपायर की सैलरी कितनी होती है BCCI की रिटायरमेंट पालिसी के अनुसार होती है जो अंपायर केवल फर्स्ट क्लास मैचों में अंपायरिंग करते हैं उनको 55 वर्ष की उम्र में रिटायर कर दिया जाता है लेकिन एक दिवसीय मैचों की अंपायरिंग करने वालों को 58 वर्ष और टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने वालों के लिए रिटायरमेंट ऐज 60 वर्ष है| BCCI "ग्रेड ए" अंपायरों को 40,000 रुपये/दिन देता है जबकि अन्य को 30,000 रुपये प्रतिदिन दिया जाता है।
संक्षेप में –
अब तो आप समझ गए होंगे कि Umpire Kya Hota Hai और Cricket Umpire Kaise Bane इसके बारे मे हमने बड़ी ही आसान शब्दो मे स्टेप बाई स्टेप बताया है अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत न हो या किसी भी प्रकार का सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे Whatsapp, Instagram, Twitter, Telegram, Facebook पर जरुर Share करे।
इसे भी पढ़े -
अपनी प्रतिक्रिया दें।