दोस्तो पिछले पोस्ट में हम पढ़ चुके है कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी कौन है आज का हमारा टॉपिक है कि भारत के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है भारत देश मे बहुत से लोग गरीब है तो कुछ अमीर भी है फोर्ब्स इंडिया ने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति का लिस्ट जारी कर दिया है
इसमें सबसे पहले रिलांस कंपनी के मालिक को तो आप जानते ही होंगे हॉ आप सही समझ रहे है मैं मुकेश अम्बानी की बात कर रहा हु जो भारत के बच्चा-बच्चा के जुबान पर मुकेश अम्बानी के नाम सबसे धनी व्यक्ति में आता है ये लगातार 12 साल से भारत के सबसे अमीर आदमी के लिस्ट में प्रथम स्थान पे है

लेकिन आज के इस टॉपिक में हम भारत के 10 सबसे अमीर व्यक्ति में बारे में जानेगे की वे इस राज्य के रहने वाले है इनकी कुल समाप्ति कितनी है जानेंगे इससे जुड़ी हुई सारी बाते इस पोस्ट इसलिए इस पोस्ट पर बने रहे और लास्ट तक पढे आपको बहुत अच्छी जानकारी जानने को मिलेगी।
विषय सूची
- 1 भारत के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है टॉप 10 लिस्ट
- 1.1 Mukesh Ambani (मुकेश अंबानी)
- 1.2 Azim Premji (अज़ीम हासम प्रेमजी)
- 1.3 Radhakishan Damani (राधा किशन)
- 1.4 Shiv Nadar (शिव नाडर)
- 1.5 Lakshmi Mittal (लक्ष्मी मिथल)
- 1.6 Uday Kotak (उदय कोटक)
- 1.7 Kumar Mangalam Birla (कुमार मंगलम)
- 1.8 Cyrus Poonawala (सायरस पूनावाला)
- 1.9 Gautam Adani (गौतम अडानी)
- 1.10 Dilip Shanghvi दिलीप शनघवी
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है टॉप 10 लिस्ट
Mukesh Ambani (मुकेश अंबानी)
1. दोस्तो सबसे पहले जान लेते है कि भारत के सबसे अमीर व्यक्ति लिस्ट का पहला आदमीं जिनका नाम Mukesh Ambani मुकेश अंबानी Relence कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर है जो फार्च्यून ग्लोबल 500 में लिस्टेड कंपनी है ओर मार्केट भेल्यु के नजर से ये भारत के सबसे ज्यादा ट्रस्टेड कंपनी है मुकेश धुरू भाई अंबानी गुजरात से तलूक रखते है इनकी कहानी तो हम सभी लोग जानते ही होंगे और रिलेक्स जियो के सफलता से तो हम सभी परिचित है

Jio ने बहुत कम समय मे लगभग 34 करोड़ लोगों का पकड़ बना लिया है मुकेश अंबानी भारत के ही नही बल्कि एशिया के सबसे धनी व्यक्ति है अगर हम 2020 के अनुसार मुकेश अंबानी लगभग 50 बिलियन डॉलर यानी भारतीय करेंसी में लगभग 3 लाख 60 हजार करोड़ रुपये होंगे यानी हमारे देश के 2.1 GDP के बराबर है इसी के कारण ये भारत के सबसे अमीर आदमी है।ह
Azim Premji (अज़ीम हासम प्रेमजी)
2. दूसरे लिस्ट में आते में Azim Premji अज़ीम हासम प्रेमजी भारतीय बिजनेस टाईकोन,इन्वेस्टर, इंजीनियर आदि है जो आज Wepro कंपनी के चेयरमैन की कुर्सी संभाल रहे है उन्होंने 4 दशकों से वेपरो कमान संभाली हुई है ओर उन्होंने 40 साल से ज्यादा समय मे हमेसा इस कंपनी को सॉफ्टवेयर इंड्रस्टीज में आगे रखा इसी कारण Azim Premji को दुनिया के 20 सबसे अच्छे बिजनेसमैन के लिस्ट में शामिल है।
अज़ीम प्रेमजी का जन्म बॉम्बे में हुआ था बल्कि उनका परिवार गुजरात से तलूक रखता था उनके पिता एक बड़े बिजनेस मैन थे ओर वे राइस किंग ऑफ वर्मा के नाम से जाने जाते थे 1947 में हुए प्रदर्सन के बाद जिन्ना ने अज़ीम प्रेमजी के पिता को पाकिस्तान से जुड़ने का प्रस्ताव रखा पर उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकराकर भारत मे ही रहने का फैसला किया अगर अब इनकी कुल सम्पति की बात करे तो ये 26.6 बिलियन डॉलर यानी 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपये के मालिक है।
Radhakishan Damani (राधा किशन)
3. तीसरे नम्बर पर आते है Radhakishan Damani राधा किशन एक रिटेलर ओर इन्वेस्टर है जो अपनी सुपर मार्केट या D Mart ने नाम से जाने जाते है उन्होंने पहली बार 2002 में आये थे जब उनके बॉस 1 ही स्टोर हुआ करता था जो उस समय मुम्बई में स्थित था उस समय से अब तक अपनी सफलता की सीढ़ी में सिर्फ ऊपर ही चढ़ें है।
ये इसके अलावा उन्हीने जब 2017 में D Mart को स्टॉकमार्ट में तब्दील कराया था तो उन्हीने आज तक कि ऊंची रिकॉर्ड ओपनिंग की थी जिसके कारण उनकी कंपनी की कीमत उस समय 40 हजार करोड़ से भी ज्यादा हो गई थी इनकी कुल सम्पति लगभग 17.6 बिलियन डॉलर यानी लगभग 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपये होंगे।
Shiv Nadar (शिव नाडर)
4. हमारे लिस्ट में चौथे नम्बर पर आते है Shiv Nadar शिव नाडर एक भारतीय इंड्रस्तलिस्ट है ये HCL कंपनी के फाउंडर ओर चेयर मैन है इन्होंने 70 के दसक में HCL की शुरुआत की थी उसके बाद ही उन्हीने भारतीय IT सेक्टर से पैसा कमाना शुरू किया अगले 3 दसको तक अपनी का फोकस समय के अनुसार बदला ओर हमेसा वक्त के अनुसार काम किया उनके IT इंड्रस्टीज की तरफ करे योगदान के कारण भारतीय सरकार ने उन्हें पद्मभूषण से सम्मान किया
शिव नाडर तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मुलायोफोजी से आते है माधुराई से इन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई किया ओर कोयंबटूर अपने इंजिनीरिंग की पढ़ाई किया इसके बाद उन्होंने अपने बल पर अपना कैरियर की शुरुआत किया ओर आज तक आगे चलते रह गए फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा इनकी कुल सम्पति 14.6 बिलियन डॉलर यानी लगभग 1 लाख करोड़ रुपये होंगे।
Lakshmi Mittal (लक्ष्मी मिथल)
5. पांचवे नम्बर पर आते है Lakshmi Mittal लक्ष्मी मित्तल दुनिया के सबसे बड़ी स्टील मेकिंग कंपनी के मालिक है उनका बिजनेस यूनाइटेड किंगडम में बेस है लेकिन वो मूल रूप से भारत के रहने वाले है 2005 में लक्ष्मी मेंथॉल दुनिया के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति थे ओर ये पहली बार था कि दुनिया के टॉप 10 धनी व्यक्ति में भारत का भी नाम था इन्होंने अपनी पढ़ाई कोलकाता से शुरू की थी इनके पिता स्टील बिजनेस में थे इसी कारण लक्ष्मी का भी इसमें ऊची होने लगा
1976 में जब भारत सरकार ने स्टील पर प्रतिबंद लगा दिया था तो उन्होंने अपनी पहली स्टील कंपनी इंडोनेशिया में खोली उस समय वे 26 वर्ष के थे इसके बाद ही उनकी बिजनेस की बड़ी शुरुआत हुई इनकी कुल सम्पति के बात करे तो लगभग 13.6 बिलियन डॉलर यानी 97000 करोड़ के मालिक है।
Uday Kotak (उदय कोटक)
6. लिस्ट के अनुसार छठे नम्बर पर है Uday Kotak उदय कोटक एक भारतीय बैंकर है जो कोटक माहेद्रा बैंक का चेयर मैन ओर मैनेजर है ये गुजरात के एक मिडल क्लास परिवार से आते है उनका परिवार पहले कॉटन ट्रेडिंग के बिजनेस में था शुरू से उदय गणित में काफी अच्छे थे इसी कारण उनका गणित और कमर्स शौक बन गया उन्होंने मुंबई के सेदनाम कॉलेज से अपनी स्नातक की डिग्री पूरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे इतने तेज होए थे
की उनके बाद दूसरे देश से नौकरी की ऑफर आने लगे लेकिन उदय कोटक ने सभी नौकरी को ठुकराकर अपने देश मे ही काम करने का फैसला किया 2003 में Kotak Mahindra फाइनेंस देश की पहली कंपनी थी जिनको RBI के तरफ से बैंक लाइसेंस मिला था ये भारतीय कॉरपरेट इतिहास के लिए बहुत बड़ी बात है आज वे लगभग 11.8 बिलियन डॉलर यानी 84000 करोड़ के सम्पति के मालिक है।
Kumar Mangalam Birla (कुमार मंगलम)
7. भारत के धनी व्यक्ति में सातवे नम्बर पर आते है Kumar Mangalam Birla कुमार मंगलम बिरला आदित्या बिरला ग्रुप के मालिक है जो भारत के अच्छा बिजनेस ग्रुप में से एक है इसके अलावा वो बिरला सिंचुटुड ऑफ टेक्नोलॉजी इन साइंस के चांसलर भी है ये राजस्तान के मारवाड़ी परिवार से तलूक रखते है
उनका जन्म कोलकाता में हुआ ओर इनका पालन पोषण मुम्बई में हुई यही से स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई की आगे की पढ़ाई उन्हीने लंदन में बिजनेस की पढ़ाई पूरी ही अपने पिता के मृतु के बाद 28 वर्ष के उम्र में आदित्या ग्रुप में चेयर मैन के रूप में संभालना शुरू कर दिया इनका 1993 में सम्पति 3 बिलियन डॉलर का था आज इनका कुल सम्पति 11.1 बिलियन डॉलर यानी 80000 करोड़ रुपये होंगे।
Cyrus Poonawala (सायरस पूनावाला)
8. आठवे नंबर पर आते है Cyrus Poonawala सायरस पूनावाला वैसे बिजनेस मैन है जो पूरे दुनिया दवाई बनाने में जाने जाते है ये पूनावाला ग्रुप के चेयर मैन है जिसमे सीरम इन्चुट ऑफ इंडिया भी आता है जो दुनिया के सबसे बड़ी बायोटेक कंपनी में से एक है
आज के समय मे 70% से ज्यादा बच्चों ने जीवन मे एक बार तो इनके बनाई गई वेक्सीन यूज की हुई है इसके अच्छे कार्य के चलते भारत सरकार ने इन्हें पद्मश्री से सम्मनित किया आज इनकी कुल सम्पति 9.6 बिलियन डॉलर यानी लगभग 68000 करोड़ रुपये हुए।
Gautam Adani (गौतम अडानी)
9. हमारे लिस्ट से 9 वे नंबर पर है Gautam Adani गौतम अडानी अडानी ग्रुप के चेयर मैन है अडानी कंपनी अहमदाबाद के मल्टीनेसनल ग्रुप है जो अलग-अलग सेक्टर में फैला हुआ है ये अहमदाबाद के गुजरात के एक जैन परिवार से तलूक रखते है
गौतम अडानी को शुरू से ही बिजनेस में रुचि था इसलिए वे कॉलेज में दूसरे ही साल में कॉलेज छोड़कर खुद का बिजनेस खोलने का फैसला किया आज के समय मे इनका कुल सम्पति 8.7 बिलियन डॉलर होंगे।
Dilip Shanghvi दिलीप शनघवी
10. भारत के सबसे अमीर आदमी में 10 वे नंबर पर आते है Dilip Shanghvi दिलीप शनघवी वैसे भारतीय बिलेनियर है जो फार्मासूटिकल की दुनिया से अपना ज्यादा तर पैसा बनाया है दिलीप गुजरात के अम्रेली से आते है ओर वही से उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई की इसके बाद उन्होंने बैचलर ऑफ कमर्स की डिग्री ली
दिलीप ने अपनी कैरियर की शुरुआत अपने पिता के साथ मिलकर होलसेल दवाइया बेच के की थी उनके दिमाग था कि वो दूसरे की दवाइयां न बेचके खुद की दवाइयां बनायेगे आज के समय मे उनकी कुल सम्पति है 7.6 बिलियन डॉलर यानी भारतीय करेंसी में 54000 करोड़ रुपये होंगे।
हमने क्या सीखा –
इस आर्टिकल में हमने पढ़ा की भारत के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है टॉप 10 लिस्ट इसके के बारे में बहुत से आसान शब्दों में स्पको अच्छी तरह समझ में आ सके।
दोस्तो कैसा लगा ये पोस्ट Comment Box में जरूर बताएं ओर आपका कोई सवाल है तो Comment Box में पूछ सकते है।
अगर ये Post अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Instagram, Twitter, Telegram, Facebook पर जरुर Share करे।
अपनी प्रतिक्रिया दें।