हिंदी में सीखो Hindi Me Sikho, Internet Se Hindi Me Jankari, Online Earning, History in Hindi

  • होम
  • कुछ अलग
  • पैसे कमाये
  • कंप्यूटर
  • सोशल
  • मोबाइल
  • तकनीक
  • शिक्षा
    • टेबल
    • करियर

भारत के 10 सबसे महंगे शहर कौन-सा है पूरी जानकारी जाने

लेखक: Nishant Singhश्रेणी: कुछ अलगसमय: 1 मिनट

नमस्कार दोस्तो आज के आर्टीकल में हम जानेगें की भारत के 10 सबसे महंगे शहर कौन सा है अगर आप किसी शहर या फिर किसी गाँव से तलूक रखते है या अगर आप एक विद्यार्थी है तो आपको पता होना चाहिए कि भारत के 10 सबसे महँगे शहर के बारे में क्योकि ऐसा सवाल ज्यादा तर सरकारी परीक्षाओ पूछे जाते है हम जानते हैं कि मुम्बई भारत के सबसे महंगा शहर है लेकिन इस आर्टीकल में मुम्बई के अलावा 10 ऐसे शहरों के बारे में जानेगें जो मुम्बई के समान है।

bharat ka sabse mahanga shahar
भारत के 10 सबसे महंगे शहर

दोस्तो आप सभी भारत के अलग-अलग शहरों से होंगे यहाँ तक कि आप सभी अलग-अलग शहर और कल्चर से तलूक रखते होंगे क्या अपने इस बात पर विचार किया है कि भारत का वो कौन सा शहर है जहाँ पर रहने के लिए इंसान का अपनी जीवन भर की कमाई लगा दिया जाए तो भी कम है या भारत के सबसे महँगे शहर कौन सा है तो चलिए बिना देरी के जानते है कि भारत के सबसे धनी शहर कौन सा है।

विषय सूची

  • 1 भारत के 10 सबसे महंगे शहर कौन-कौन सा है
    • 1.1 मुम्बई (Mumbai)
    • 1.2 दिल्ली (Delhi)
    • 1.3 चेन्नई (Chennai)
    • 1.4 बेंगोलोरु (Bangloru)
    • 1.5 कोलकाता (Kolkata)
    • 1.6 हैदराबाद (Hyderabad)
  • 2 पुणे (Pune)
  • 3 जयपुर (Jaipur)
  • 4 अहमदाबाद (Ahmedabad)
  • 5 चंडीगढ़ (Chandigargh)
      • 5.0.1 हमने क्या सीखा –

भारत के 10 सबसे महंगे शहर कौन-कौन सा है

मुम्बई (Mumbai)

भारत के सबसे महंगा शहर में सबसे पहला स्थान मुम्बई का आता है भारत का बच्चा-बच्चा जानता है कि मुंबई कितना महंगा शहर है ओर यहाँ के लाइफ स्टाइल मेंटेन रखना एक नॉर्मल इंसान की बस की बात नही क्योकि जितनी ज्यादा मुम्बई की आबादी है उतना ज्यादा यहाँ की ट्रैफिक ट्रैफिक में लगने वाली भीड़ लगातार अच्छे जीवन जीने का संघर्ष करती है पर उसे मेंटेन रखना काफी महंगा पड़ जाता है इसीलिए इसे सपनो का शहर कहा जाता है।

यू तो हर रोज मुंबई में बहुत सारे लोग आखों में सपना लिए आते है लेकिन उनमें कइयों को निराश होना पड़ता है जिसकी ज्यादा तर वजह मुम्बई की रहने का लाइफ स्टाइल है अगर आप यहाँ पर 1 BH का फ्लेट लेने जायेगे तो आपको लगभग 20 हजार तक किराया देना पड़ सकता है और वो भी शहर से काफी दूर ओर अगर खाने की बात करे तो यहाँ एक प्लेट खाने की कीमत लगभग 400 से 900 रुपये तक देने पड़ सकते है।

दिल्ली (Delhi)

हम अब भारत की राजधानी दिल्ली की बात कर लेते है यहाँ पर भी एक अच्छी जीवन व्यतीत करने के लिए आपके पास अच्छी खासी कमाई होनी चाहिए ये अलग बात है कि यहाँ सस्ते खाने मिल जाएंगे जब बात रहने और अच्छा खाना खाने की बात आती है तो दिल्ली आपकी जेब भी खाली कर सकती है क्योंकि यहाँ पर रहने के लिए फ्लेट की कीमत लगभग 16 से 32 हजार रुपये तक देने पड़ सकते है इसे आप समझ गए होने की दिल्ली हमारे लिस्ट में दूसरे नंबर पर क्यों है।

चेन्नई (Chennai)

तमिलनाडू की राजधानी चेन्नई भारत का पांचवा सबसे बड़ा शहर है और महंगाई के मामले में भारत का तीसरा सबसे बड़ा शहर है भले ही खूबसूरती के मामले में ये शहर काफी अच्छा हैं लेकिन यहाँ नार्मल इंसान को रहना काफी महंगा पड़ सकता है यहाँ पर एक कमरा के रेंट की बात करे तो 13000 से 29000 तक हो सकता है यहाँ पर कई सारे अंतरराष्ट्रीय कंपनी मौजूद है इसी कारण भारत के कई शहरों से लोग अपना रोजगार के सिलसिले में चेन्नई की योर रोख करते है यहाँ पर लगातार आबादी बढ़ने के कारण ये शहर महँगा होता जा रहा है।

बेंगोलोरु (Bangloru)

आईटी सेक्टर के लिए पूरे दुनिया मे मशहूर बेंगलोरु चौथे नम्बर पर है भले ये दिल्ली, मुम्बई ओर चेन्नई से सस्ता हो लेकिन यहाँ रहना आपको बिल्कुल भी सस्ता नही पड़ेगा क्योंकि यहाँ एक नार्मल फ्लेट की रहने की कीमत 12 से 25 हजार तक है तो यहाँ पर एक नार्मल खाने की प्लेट की कीमत 200 से 400 रुपये है।

कोलकाता (Kolkata)

हमारे लिस्ट में पांचवे नम्बर पर है कोलकाता हालांकि कई इसे कलकत्ता के नाम जानते है और कोई साल पहले ये भारत के राजधानी हुआ करता था इसी के वजह से आप समझ सकते है कि कोलकाता का महत्व दिल्ली से कम नही है अच्छी बात ये है कि यहाँ की ज्यादा आबादी होने के बावजूद यहाँ की यातायात का साधन इतनी बेहतर की आपको दिल्ली या मुम्बई जैसा भीड़ देखने को नही मिलेगी इसके अवाला कोलकाता एक महँगा शहर भी है यहाँ रहने के लिए आपको अच्छे पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

हैदराबाद (Hyderabad)

नम्बर 6 पर है हैद्राबाद IT इन्द्रटीज की उभरता हुआ चेहरा है क्योकी बेंगोलोरु ओर पुणे के बाद हैद्राबाद एक शहर है जहाँ पर आईटी इन्द्रटीज लगातार बढ़ती जा रही है और तेलगु सिनेमा की मुख्यालय हैदराबाद बाद में है जिसके कारण कई सारे दक्षिण भारत के एक्टर हैदराबाद में ही रहते है ओर आपको पता ही होगा कि हैदराबाद बाद कि बिरयानी पूरे दुनिया मे मशहूर है ज्यादातर लोग काम की सिलसिले में हैदराबाद की योर रोख करते है।

पुणे (Pune)

अब दोस्तो अगर हम पुणे की बात करे तोशहर लगातार तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रहा है खासकर के आईटी इनड्रस्टीज छात्रों का अच्छा बेस है इन्ही सभी चीजो के चलते पुणे में लगातार लोगो की संख्या बढ़ती जा रही है पुणे की खास बात ये है कि यहाँ के रहने वाले लोग दिल्ली मुम्बई मेगा सिटी में रहने वाले लोग से ज्यादा खुश है।

जयपुर (Jaipur)

अब बात करते है भारत की पिंग सिटी यानी जयपुर की बात करते है राजस्थान की राजधानी जयपुर दुनिया पर में टूरिस्ट स्पेम के लिए मशहूर है यह सालो भर विदेशी लोगो का आना-जाना लगा रहता है इसलिए यहाँ पर राजा महाराजाओ के समय के महल है और महंगे-महंगे होटल भी है इसलिए ज्यादातर भारत के लोगो मैरेज हॉल के लिए जयपुर ही चुनते है अगर हम यहाँ खाने की बात करे तो एक इंसान के नार्मल थाली के लिए लगभग 270 रुपये देने होते है ओर यहाँ रहने की बात करे तो एक साधारण फ्लेट की कीमत 7000 से लेकर 15000 तक है।

अहमदाबाद (Ahmedabad)

भारत के सबसे बड़े शहरों में गिने जाने वाला शहर अहमदाबाद हमारे लिस्ट में 9वे नम्बर पर है क्योकि गुजरात के अमदाबाद दिन पर दिन विकसित हो रहा है इसलिए गुजरात के बाकी शहरों में अहमदाबाद काफी ज्यादा महंगा है जहाँ पर रहने के लिए आपको 7000 हजार से लेकर 25000 रुपये तक किराया देना पड़ सकता है अगर हम खाने की बात करे तो उसके लिए लगभग 240 रुपये प्लेट तक देना पड़ता है इसके अलावा इंटरनेट और मूवी टिकट भी काफी महंगी है।

चंडीगढ़ (Chandigargh)

सबसे 10 नंबर आते है चंडीगड़ एक बहुत खूबसूरत शहर है इसे भारत की वेल डिजाइन शहर सिटी माना जाता है चंडीगड़ में कई सारे एजेंसी है इसी के वजह से देश भर के कई लोग नौकरी के सिलसिले में आते है पर यहाँ पर रहकर साधारण जीवन जीना उनको काफी महंगा पड़ जाता है क्योकी एक हाफ प्लेट खाने की थाली 200 रुपये से ज्यादा की मिलती है ओर अगर रहने की बात करे एक साधारण फ्लेट की कीमत 10000 रुपये से लेकर 15000 तक है इसके अलावा चंडीगढ़ की लाइफ स्टाइल को चलाने के लिए आपको एक्स्ट्रा खर्चा करना पड़ता है क्योंकि आप चड़ीगढ़ जा रहे है तो आप पहले से तैयारी कर के जाइये।

हमने क्या सीखा –

इस आर्टिकल में हमने पढ़ा की भारत के 10 सबसे महंगा शहर कौन सा है इसके के बारे में बहुत से आसान शब्दों में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ताकि आपको अच्छी तरह समझ में आ सके।

दोस्तो कैसा लगा ये पोस्ट Comment Box में जरूर बताएं ओर आपका कोई सवाल है तो Comment Box में पूछ सकते है।

अगर ये Post अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Instagram, Twitter, Telegram, Facebook पर जरुर Share करे।

  • भारत के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है 

टैग: Bharat Ke Sabse Amir Shahar Bharat Ke Sabse Dhani Shahar Bharat Ke Sabse Mahanga Shahar India Rice Rich City भारत के 10 सबसे महंगे शहर

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

About the Author

HindiSikho.IN में आपका स्वागत है मैं निशांत सिंह (Nk Babu) इस ब्लॉग का को-फाउंडर हूं अगर मैं अपनी शिक्षा के बारे में बात करूं तो मैं BCA का छात्र हूं और मुझे दुसरो को अच्छी-अच्छी जानकरी देने में बहुत अच्छा लगता है आपसे अनुरोध है इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिये हम आपके लिए अच्छी-अच्छी जानकारी लाते रहेंगे।

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

इस ब्लॉग पर आपको विभिन्न प्रकार की नई-नई जानकारी हिंदी भाषा में पढ़ने को मिलेगी।

जैसे की इन्टरनेट, टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने के तरीके, फुल फॉर्म, सोशल मीडिया ट्रिक्स आदि।

सोशल मीडिया पर जुड़ें

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए अभी फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

Copyright © 2021 · Sahu4You Premium Child Theme on Genesis Framework · WordPress · Log in