आज इस लेख में आपको बताएँगे की Bank of Baroda Ka IFSC Code Number Kya Hai अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट पर अंत तक बने रहे बैंक ऑफ़ बड़ौदा भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है SBI और Punjab National Bank के बाद तीसरा सबसे बड़ा बैंक बैंक ऑफ़ बड़ौदा माना जाता है।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा का कुल सम्पति 1,785 अरब है देशभर में कुल 3000 शाखा है और 1000 के ऊपर एटीएम है यह अपने ग्राहकों को काफी बेहतरीन ढंग से सेवाए प्रदान करते है ताकि ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो बैंक ऑफ़ बडौदा की स्थापना महाराज सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय द्वारा 20 जुलाई 1908 में गुजरात में की गयी थी।
अगर आपका बैंक ऑफ़ बडौदा के खाताधारी है और आपको अपने अकाउंट का IFSC कोड मालूम नहीं है और आप इसे जानने के लिए इन्टरनेट पर खोज रहे है तो आपको अब कही और जाने की जरूरत नहीं है यहाँ आपको हम बताएँगे की Bank of Baroda Ka IFSC Code Number Kya Hai आइये इसके बारे में जानते है।
Bank of Baroda Ka IFSC Code Number Kya Hai

वैसे तो BOB का IFSC Code पता करने के लिए कई सारे तरीके है लेकिन यहाँ आपको बैंक ऑफ़ बडौदा का आईएफएससी कोड निकालने का बेहद 2 आसान तरीके बताएँगे जिसको आप फॉलो करके आसानी से बैंक ऑफ़ बडौदा का आईएफएससी कोड जान सकते है।
1. पासबुक देखकर बैंक ऑफ़ बड़ोदा का आईएफएससी कोड निकाले
- सबसे पहले आपको बैंक द्वारा मिला पासबुक कॉपी का पहला पेज खोले।
- इसमें आपको आपके बैंक अकाउंट से जुड़े सभी जरुरी जानकारी देखने को मिल जाएगी जैसे, बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, सिआईऍफ़ कोड, होल्डर नाम आदि।
- अगर आपको केवल आईएफएससी कोड चाहिए तो पेज को ध्यान से देखे उसमे आपको ‘IFSC – BARB0SIWANX’ लिखा रहता है।
2. Bank of Baroda Ka IFSC Code Online Nikale
यह तरीका भी काफी आसान है इसमें आप इन्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन अपने बैंक ब्रांच का आईएफएससी कोड निकाल सकते है इसके लिए निचे बताएं गये आसान स्टेप्स को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर खोलें और गूगल पर “bob ifsc code finder” लिखकर सर्च करें।
Step-2. अब आपके सामने कई सारी वेबसाइट आ जायेगी आपको पहली या दूसरी वेबसाइट ‘www.bankofbaroda.in’ पर क्लिक करना है।

Step-3. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म जैसे खुल जायेगा जिसमे आपको पहले अपना State(राज्य) चुने, फिर City(शहर), Branch(शाखा) और अंत फिर से शाखा का नाम टाइप करें और निचे Search के बटन पर क्लिक कर दें।

Step-4. अब निचे आपको आपके द्वारा चुने गए बांच से जुड़े जानकारी दिखाई देगी जैसे, IFSC Code, MICR Code, Contact Number आदि।
Step-5. आपको जिस जानकारी की जरूरत हो जहाँ से ले सकते है।
FAQ
Q : BOB IFSC Code Siwan
Ans : BARB0SIWANX
Q : BOB IFSC Code Patna
Ans : BARB0PATNAB
Q : BOB IFSC Code Muzaffarpur
Ans : BARB0MUZAFF
Q : BOB IFSC Code Delhi
Ans : BARB0MANDAO
Conclusion
बहुत सारे लोग जिनका खाता बैंक ऑफ़ बड़ौदा में है वह जानना चाहते है की Bank of Baroda Ka IFSC Code Number Kya Hai इस लेख में इसके बारें में काफी अच्छी तरह से स्टेप बाई स्टेप बताया गया है।
उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।
Related Posts :-