हिंदी में सीखो Hindi Me Sikho, Internet Se Hindi Me Jankari, Online Earning, History in Hindi

  • होम
  • कुछ अलग
  • पैसे कमाये
  • कंप्यूटर
  • सोशल
  • मोबाइल
  • तकनीक
  • शिक्षा
    • टेबल
    • करियर

अपने नाम की Ringtone कैसे डाउनलोड करे आसान तरीका 2021 में

लेखक: Nishant Singhश्रेणी: मोबाइलसमय: 1 मिनट

दोस्तो आज के आर्टीकल में हम जानने वाले है कि अपने नाम की Ringtone कैसे डाउनलोड करे अपने कभी न कभी जरूर देखा होगा की किसी के फ़ोन में अगर कॉल आता है तो उसका नाम बोलता है जैसे:- राकेश जी आपसे कोई बात करना चाहता है प्लीज फ़ोन उठाइये म्यूजिक के साथ रिंगटोन बजता है बहुत ही अच्छा लगता है जब दूसरे के नाम का रिंगटोन बजता है कभी न कभी आपके दिमाग मे ये सवाल जरूर आया होगा कि अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये अगर आप भी चाहते हैं।

Apne Nam Ka Ringtone Kaise Download Kare
अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाये

कि आपके फोन में भी आपके नाम का रिंगटोन बजे तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही है अभी आपको रिंगटोन बनाने वाला बहुत सारे एप्प्स प्लेस्टोर पर मिल जाएंगे लेकिन वो सभी सभी अच्छी तरह से काम नही करती है और बहुत सारे लोगो के फ़ोन में वो एप्प्स नही चलती है लेकिन आज के आर्टीकल में हम एक वेबसाइट के माध्यम से जानेंगे बहुत ही आसान तरीका से जानेगें इसके लिए कुछ स्टेप्स बताएंगे उसको आप फॉलो करके आसानी से अपने नाम का Ringtone बना सकते है तो चलिए जानते है वो स्टेप कौन सा है।

अपने नाम की Ringtone कैसे डाउनलोड करे आसान स्टेप्स

चलिए जानते है कि अपने नाम का Ringtone कैसे बनाये इसके लिए आपके पास जो भी मोबाइल फोन हो चाहे वो एंड्रॉइड हो या आई फोन किसी भी प्रकार का जिसमे इंटरनेट चलता हो उसमे आप बहुत ही आसानी से कर सकते है  इसके लिए हमने कुछ स्टेप्स बताया है जिसे आप फॉलो करें और अपने नाम का रिंगटोन फ्री में बनाये।

  • आपके कोई एक फ़ोन होना चाहिए जिसमें इंटरनेट चलती हो सबसे पहले आपको पास जो भी ब्राउजर उसमे आपको गूगल ओपन करना है और वहाँ पर सर्च करना है FDMR सर्च करने पर आपको जो सबसे पहला वेबसाइट दिखे उसपर क्लिक कर देना है एक वेबसाइट ओपन होगी इसका नाम FDMR होगा आपको उसमें नीचे की तरफ जाएंगे तो आपको एक ऑप्शन मिलेगा Requested Name Ringtones उस पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको एक सर्च करने का ऑप्सन मिलेगा उसमे आपको जिस नाम से रिंगटोन बनाना है उस नाम को वहाँ पर लिख देना और सर्च के आइकॉन पर क्लिक कर देना है आप नीचे तस्वीर में भी देख सकते है।

Apne Nam Ka Ringtone Kaise Download Kare

  • सर्च के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे उस नाम से रिंगटोन दिखने लगेंगे जो भी आपको रिंगटोन अच्छा लगे उस पर क्लिक करना है आपको एक दूसरा पेज देखने को मिलेगा थोड़ा पेज नीचे करने पर डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके अपने नाम का रिंगटोन आसानी से डाउनलोड कर सकते है अब आप आसानी से अपने सेटिंग में जाकर इस रिंगटोन को सेट कर सकते है अब तो आप समझ गए होने की अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाया जाता है।

Apne Nam Ka Ringtone Kaise Download Kare

अगर आपके नाम का रिंगटोन दुर्भाग्य से नही मिल पाया तो चिंता करने की जरूरत नही है आपको उसकी वेबसाइट FDMR पर फेसबुक का पेज का लिंक मिलता है उसपर क्लिक करके उस पेज को लाइक करके उस साइट के एडमिन को अपना नाम भेजकर अपने नाम का रिंगटोन बनवा सकते है।

हम क्या सीखे -

आज इस आर्टिकल में हमने पढ़ा की अपने नाम की Ringtone कैसे डाउनलोड करे इसके के बारे में बहुत से आसान शब्दों में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ताकि आपको अच्छी तरह समझ में आ सके।

दोस्तो कैसा लगा ये पोस्ट Comment Box में जरूर बताएं ओर आपका कोई सवाल है तो Comment Box में पूछ सकते है।

अगर ये Post अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Instagram, Twitter, Telegram, Facebook पर जरुर Share करे।

इसे भी पढे –

  • Postal Ballot क्या होता है इसका उपयोग कैसे किया जाता है
  • Mouse Me Light Kyo Hoti Hai पूरी जानकारी
  • CID or CBI Me Antar क्या है पूरी जानकारी

टैग: Apne Naam Ki Ringtone Kaise Download Karen Apne Nam Ka Ringtone Apne Nam Ka Ringtone Kaise Banaye Jio Phone Me Apne Nam Ka Ringtone Kaise Banaya Jata Hai Name Ringtone Maker Your Name Ringtone Maker Your Name Ringtone Maker App

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

About the Author

HindiSikho.IN में आपका स्वागत है मैं निशांत सिंह (Nk Babu) इस ब्लॉग का को-फाउंडर हूं अगर मैं अपनी शिक्षा के बारे में बात करूं तो मैं BCA का छात्र हूं और मुझे दुसरो को अच्छी-अच्छी जानकरी देने में बहुत अच्छा लगता है आपसे अनुरोध है इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिये हम आपके लिए अच्छी-अच्छी जानकारी लाते रहेंगे।

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

इस ब्लॉग पर आपको विभिन्न प्रकार की नई-नई जानकारी हिंदी भाषा में पढ़ने को मिलेगी।

जैसे की इन्टरनेट, टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने के तरीके, फुल फॉर्म, सोशल मीडिया ट्रिक्स आदि।

सोशल मीडिया पर जुड़ें

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए अभी फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

Copyright © 2021 · Sahu4You Premium Child Theme on Genesis Framework · WordPress · Log in