दोस्तो आज के आर्टीकल में हम जानने वाले है कि अपने नाम की Ringtone कैसे डाउनलोड करे अपने कभी न कभी जरूर देखा होगा की किसी के फ़ोन में अगर कॉल आता है तो उसका नाम बोलता है जैसे:- राकेश जी आपसे कोई बात करना चाहता है प्लीज फ़ोन उठाइये म्यूजिक के साथ रिंगटोन बजता है बहुत ही अच्छा लगता है जब दूसरे के नाम का रिंगटोन बजता है कभी न कभी आपके दिमाग मे ये सवाल जरूर आया होगा कि अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये अगर आप भी चाहते हैं।

कि आपके फोन में भी आपके नाम का रिंगटोन बजे तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही है अभी आपको रिंगटोन बनाने वाला बहुत सारे एप्प्स प्लेस्टोर पर मिल जाएंगे लेकिन वो सभी सभी अच्छी तरह से काम नही करती है और बहुत सारे लोगो के फ़ोन में वो एप्प्स नही चलती है लेकिन आज के आर्टीकल में हम एक वेबसाइट के माध्यम से जानेंगे बहुत ही आसान तरीका से जानेगें इसके लिए कुछ स्टेप्स बताएंगे उसको आप फॉलो करके आसानी से अपने नाम का Ringtone बना सकते है तो चलिए जानते है वो स्टेप कौन सा है।
अपने नाम की Ringtone कैसे डाउनलोड करे आसान स्टेप्स
चलिए जानते है कि अपने नाम का Ringtone कैसे बनाये इसके लिए आपके पास जो भी मोबाइल फोन हो चाहे वो एंड्रॉइड हो या आई फोन किसी भी प्रकार का जिसमे इंटरनेट चलता हो उसमे आप बहुत ही आसानी से कर सकते है इसके लिए हमने कुछ स्टेप्स बताया है जिसे आप फॉलो करें और अपने नाम का रिंगटोन फ्री में बनाये।
- आपके कोई एक फ़ोन होना चाहिए जिसमें इंटरनेट चलती हो सबसे पहले आपको पास जो भी ब्राउजर उसमे आपको गूगल ओपन करना है और वहाँ पर सर्च करना है FDMR सर्च करने पर आपको जो सबसे पहला वेबसाइट दिखे उसपर क्लिक कर देना है एक वेबसाइट ओपन होगी इसका नाम FDMR होगा आपको उसमें नीचे की तरफ जाएंगे तो आपको एक ऑप्शन मिलेगा Requested Name Ringtones उस पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको एक सर्च करने का ऑप्सन मिलेगा उसमे आपको जिस नाम से रिंगटोन बनाना है उस नाम को वहाँ पर लिख देना और सर्च के आइकॉन पर क्लिक कर देना है आप नीचे तस्वीर में भी देख सकते है।
- सर्च के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे उस नाम से रिंगटोन दिखने लगेंगे जो भी आपको रिंगटोन अच्छा लगे उस पर क्लिक करना है आपको एक दूसरा पेज देखने को मिलेगा थोड़ा पेज नीचे करने पर डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके अपने नाम का रिंगटोन आसानी से डाउनलोड कर सकते है अब आप आसानी से अपने सेटिंग में जाकर इस रिंगटोन को सेट कर सकते है अब तो आप समझ गए होने की अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाया जाता है।
अगर आपके नाम का रिंगटोन दुर्भाग्य से नही मिल पाया तो चिंता करने की जरूरत नही है आपको उसकी वेबसाइट FDMR पर फेसबुक का पेज का लिंक मिलता है उसपर क्लिक करके उस पेज को लाइक करके उस साइट के एडमिन को अपना नाम भेजकर अपने नाम का रिंगटोन बनवा सकते है।
हम क्या सीखे -
आज इस आर्टिकल में हमने पढ़ा की अपने नाम की Ringtone कैसे डाउनलोड करे इसके के बारे में बहुत से आसान शब्दों में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ताकि आपको अच्छी तरह समझ में आ सके।
दोस्तो कैसा लगा ये पोस्ट Comment Box में जरूर बताएं ओर आपका कोई सवाल है तो Comment Box में पूछ सकते है।
अगर ये Post अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Instagram, Twitter, Telegram, Facebook पर जरुर Share करे।
इसे भी पढे –
अपनी प्रतिक्रिया दें।