हिंदी में सीखो Hindi Me Sikho, Internet Se Hindi Me Jankari, Online Earning, History in Hindi

  • होम
  • कुछ अलग
  • पैसे कमाये
  • कंप्यूटर
  • सोशल
  • मोबाइल
  • तकनीक
  • शिक्षा
    • टेबल
    • करियर

अंतराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है पूरी जानकारी

लेखक: Nishant Singhश्रेणी: शिक्षासमय: 1 मिनट

हेल्लो दोस्तो आज के आर्टीकल में हम जानेंगे कि अंतराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता हैं तथा अंतराष्ट्रीय दिवस क्यो मनाया जाता है इससे जुड़ी सभी जानकारी इस पोस्ट में आपको पढ़ने को मिलेगी प्रत्येक वर्ष अंतराष्ट्रीय पर-

antarrashtriya divas kab manaya jata hai

-यूनेस्को दुनिया भर में अंतराष्ट्रीय समुदाय के अन्दर सीखने, साक्षरता को बढ़ाने और प्रौढ़ लोगों की स्थिति को मजबूत बनाने, साथ ही उनमें मदिरापान के विरोध में विचार पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तो चलिए जानते है ओर इसके बारे में कुछ रोचक बातें ।

विषय सूची

  • 1 अंतराष्ट्रीय दिवस क्या होता है
  • 2 अंतराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है
      • 2.0.1 हमनें क्या समझा–

अंतराष्ट्रीय दिवस क्या होता है

चलिए जानते है कि अंतराष्ट्रीय दिवस क्या होता है पांच वयस्कों में से एक अभी भी साक्षर नहीं है और उनमें से दो-तिहाई महिलाएं हैं। यूनेस्को की "ग्लोबल मॉनिटरिंग रिपोर्ट ऑन एजुकेशन फॉर ऑल (2006) के अनुसार, दुनिया में सबसे कम साक्षरता दर वाले देश बुर्किना फासो (12.8%), नाइजर (14.4%) और माली (19%) हैं। यह रिपोर्ट गंभीर Vishiw रीबी और अशिक्षा दोनों के बीच एक स्पष्ट संबंध दर्शाती है।po

साक्षरता का अर्थ केवल किताबी शिक्षा नही है बल्कि साक्षरता का सही मायने में अर्थ है व्यक्ति को अपने कर्तव्यों और अधिकारों का ज्ञान होना जिससे वो न केवल अपना बल्कि अपने समाज और देश का भी भला कर सके। शिक्षा को अंग्रेजी में "Education" कहते है जो की लैटिन शब्द "Educare" से बना है जिसका मतलब होता है जो हमारे अंदर है उसको बहार लेके आना यानी खुद से ही खुद का परिचय

अंतराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है

अंतराष्ट्रीय दिवस 8 सितम्बर को मनाया जाता है अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का मुख्य उद्देश्य समाज के विविन्न समुदायों और व्यक्तियों को साक्षरता के महत्व के बारे में बताना है। साथ ही उसके बढ़ावे की प्रकृति पर जोर देना है।

प्रत्येक वर्ष अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर,यूनेस्को दुनिया भर में अंतराष्ट्रीय समुदाय के अन्दर सीखने, साक्षरता को बढ़ाने और प्रौढ़ लोगों की स्थिति को मजबूत बनाने, साथ ही उनमें मदिरापान के विरोध में विचार पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस बार अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस की थीम है

साक्षरता कौशल का विकास, एक मूलभूत विकास है। इसका विकास जीवन भर होता रहता है। यह जीवन में महत्वपूर्ण सोच, सहभागितापूर्ण शासन, जिम्मेदारी की भावना, टिकाऊ विकास और जीवन शैली, जैव विविधता संरक्षण, आपदा जोखिम में कमी, गरीबी कम करने और व्यापक दक्षताओं के साथ इनमे सुधार करने में अभूतपूर्व भूमिका निभाता है।

साक्षरता एक मानव अधिकार है। यह व्यक्तिगत सशक्तिकरण का न केवल एक उपकरण है बल्कि मानव और सामाजिक विकास के लिए एक प्रमुख साधन भी है साक्षरता सभी के लिए मौलिक शिक्षा का मूल है। साथ ही गरीबी को दूर करने,जनसंख्या वृद्धि को रोकने, बाल मृत्यु दर में कमी करने, लिंग समानता को प्राप्त करने और सतत विकास, शांति और लोकतंत्र को मजबूत बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

हमनें क्या समझा–

इस पोस्ट में हमने पढ़ा है कि अंतराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता हैं तथा अंतराष्ट्रीय दिवस क्यो मनाया जाता है इससे जुडी इसके के बारे में सारी बाते बहुत से आसान शब्दों में बताया गया है ताकि आपको अच्छी तरह समझ में आ सके।

दोस्तो कैसा लगा ये पोस्ट Comment Box में जरूर बताएं ओर आपका कोई सवाल है तो Comment Box में पूछ सकते है।

अगर ये Post अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Instagram, Twitter, Telegram, Facebook पर जरुर Share करे।

इसे भी पढे –

  • CID or CBI Me Antar क्या है पूरी जानकारी समझे
  • Windows 10 Me Update Kaise Band Kare 2020 का नया तरीका
  • Adidas Company Ka Malik Kaun Hai 2020 में पूरी जानकरी

टैग: Antarrashtriya Divas Kab Manaya Jata Hai Antarrashtriye Diwas Kab Manaya Jata Hai Vishwa Diwas Vishwa Diwas Kab Manaya Jata Hai Vishwa Diwas Kya Hota Hai

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

About the Author

HindiSikho.IN में आपका स्वागत है मैं निशांत सिंह (Nk Babu) इस ब्लॉग का को-फाउंडर हूं अगर मैं अपनी शिक्षा के बारे में बात करूं तो मैं BCA का छात्र हूं और मुझे दुसरो को अच्छी-अच्छी जानकरी देने में बहुत अच्छा लगता है आपसे अनुरोध है इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिये हम आपके लिए अच्छी-अच्छी जानकारी लाते रहेंगे।

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

इस ब्लॉग पर आपको विभिन्न प्रकार की नई-नई जानकारी हिंदी भाषा में पढ़ने को मिलेगी।

जैसे की इन्टरनेट, टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने के तरीके, फुल फॉर्म, सोशल मीडिया ट्रिक्स आदि।

सोशल मीडिया पर जुड़ें

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए अभी फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

Copyright © 2021 · Sahu4You Premium Child Theme on Genesis Framework · WordPress · Log in