नमस्कार मित्रों आज के पोस्ट में हम Airtel Sim Card में Caller Tune कैसे लगाए जानने वाले है अक्सर आपने कभी न कभी सुना होगा कि आप किसी के पास कॉल करते है तो रिंगिंग के जगह में गाना बजता है जिसे Caller Tune कहते है आपने भी जरूर सोचा होगा कि ऐसा कलर ट्यून हम अपने मोबाइल में कैसे लगाए।
अगर आप एयरटेल का सिम इतेमाल करते है तो ये पोस्ट आपके लिए है इसमे हम जानेंगे कि Airtel Sim Card में Caller Tune कैसे लगाए हम जानते हैं कि इंडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर नेटवर्क कंपनी एयरटेल ही है और इसे सबसे ज्यादे भारत मे यूज किये जाते है।
लेकिन हममे से बहुत सारे ऐसे लोग है जिनको इस सिम कार्ड का काफी बेहतरीन ऑप्शन फ्री में दिये जाते है लेकिन लोग उसी चीज को पैसे देखर लोग यूज करते है।
लेकिन हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Airtel Sim Card में Caller Tune कैसे लगाए बिना पैसे दिए लेकिन इसमे भी कोई सारे सुविधा दिए गए है जिसमे आपको 15 रुपये 90 दिनों के लिए देना पड़ता है तथा Hello Tune Service 30 रुपये के हिसाब से काटता है।
लेकिन वही अगर आप बिलकुल फ्री में अपने Airtel Sim Card में Caller Tune सेट करना चाहते है तो वो भी तरीका इस पोस्ट में आपको सीखने को मिलेगा तो चलिए जानते है कि Airtel Sim Card में Caller Tune कैसे लगाए अगर आप जनना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना पढ़ेगा तो चलिए सीखते है।
विषय सूची
- 1 Airtel SIM Card में Caller Tune कैसे लगाए
- 2 Call के मध्यम से Airtel Sim Card में Caller Tune कैसे लगाए
- 3 SMS के माध्यम से Airtel Sim Card में Caller Tune कैसे लगाए
- 4 USSD Code माध्यम से Airtel Sim Card में Caller Tune कैसे लगाए
- 5 Application के मध्यम से Airtel Sim Card में Caller Tune कैसे लगाए
- 6 Call के माध्यम से Airtel Caller Tune Deactivate कैसे किया जाता है
- 7 SMS में माध्यम से Airtel Caller Tune Deactivate कैसे किया जाता है
- 8 Application के मध्यम से Caller Tune कैसे Deactivate करें
Airtel SIM Card में Caller Tune कैसे लगाए
इस पोस्ट में हम Airtel SIM Card में Caller Tune कैसे सेट करते है इसके हम 4 तरीके बताएंगे जिसमे Call के मध्यम से Airtel SIM Card में Caller Tune कैसे लगाए, SMS के माध्यम Airtel Sim Card में Caller Tune कैसे लगाए, USSD Code से Airtel Sim Card में Caller Tune कैसे लगाए तथा App के माध्यम से Airtel Sim Card में Caller Tune कैसे लगाए इसके बारे में हम एक-एक करके आसानी से सीखेंगे आपको जो भी ट्रिक अच्छा लगे उसे आप इस्तेमाल कर सकते है।
Call के मध्यम से Airtel Sim Card में Caller Tune कैसे लगाए
आपका आपके पास कोई सदा फोन है यानी कोई केबोर्ड वाला मोबाइल है तो उसमें अगर आप कलर ट्यून लगाना चाहते है तो आपको सबसे पहले कॉल के ऑप्शन में जाना है ओर उसी एयरटेल के सिम से 5787809 इस पर कॉल करना है।
कॉल करते ही आपको कई सारे कलर ट्यून सुनाई देने लगेंगे ओर उस कलर ट्यून को एक्टिवेट करने के लिए कोई अंक बोला जाएगा।
उदाहरण के तौर पर- इस Caller Tune को Activate करने के लिए 1 दबाए आपको जो भी कलर ट्यून पसंद आती है उसे बताये गए नम्बर को अंक दबाकर यूज कलर ट्यून को अपने सिम कार्ड पर एक्टिवेट कर सकते है।
SMS के माध्यम से Airtel Sim Card में Caller Tune कैसे लगाए
अगर आप इस ऑप्शन से कलर ट्यून लगाना चाहते है तो आपको सबसे पहले मोबाइल के Message वाले ऍप्लिकेसन को ओपन करे ओर मैसेज टाइप में SET <Movie Name> या <Song Name> लिखकर 543215 पर भेज (Send) कर दे।
थोड़ी ही देर में एक रिप्लाई मैसेज आएगा उसमे कई सारे गाने का हेल्लो ट्यून दिए होंगे आपको जो भी हेल्लो ट्यून पसंद आता है उसके सामने दिया हुआ नम्बर लिखकर रिसेंड कर दें कुछ ही मिनटों में आपका Caller Tune एक्टिवेट हो जाएगा लेकिन ध्यान रहे इसका आपको चार्ज देना पड़ेगा।
USSD Code माध्यम से Airtel Sim Card में Caller Tune कैसे लगाए
अब चलिये जानते है कि USSD Code माध्यम से Airtel Sim Card में Caller Tune Set कैसे करें।
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के phone ऍप्लिकेसन में जाकर डायल पैड के ऑप्शन खोले ओर उसमे आपको *678# डायल करना है।
उसके बाद आपके सामने बहुत सारे मसहूर गाने का कलर ट्यून दिखाई देंगे आपको उसमे से कोई एक को चुनना है और उसके सामने का नम्बर डालकर Send कर दे फिर कॉम्फोर्म कर दे अब आपके Airtel Sim Card पर कलर ट्यून एक्टिवेट हो गया है।
Application के मध्यम से Airtel Sim Card में Caller Tune कैसे लगाए
अब अंतिम वाला स्टेप भी जान लेते है इसमे हम जानेंगे कि मोबाइल ऍप्लिकेसन के मध्यम से Airtel Sim Card में Caller Tune Set कैसे करें इसके लिए आपके पास एक एंड्रॉयड फोन होना चाहिए तभी ये ट्रिक काम करेगा।
सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर पर जाना है जहाँ से ऍप्लिकेसन डाउनलोड किया जाता है वहां से आपको Wink Music App को डाउनलोड करके अपने फोन में इनस्टॉल कर लेना है इसके बाद वाला स्टेप बहुत ही आसान है।
अब आपको विंक म्यूजिक ऍप्लिकेसन को ओपन करें इसके आब आपसे कुछ पर्मिसन माँगेगा उसको Allow कर देना है फिर भाषा चुनना है और डॉन पर क्लिक कर दे अगर आप डार्क मूड इस्तेमाल करना चाहते है तो Switch To Dark के ऑप्शन पर क्लिक कर दे अन्यथा No Thanks के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
अब आपको अपना एयरटेल मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी से लॉगिन कर लेना है अब आपके सामने बहुत प्रकार के गाने नजर आएंगे उसमे आपको जो भी गाने का कलर ट्यून लगानी है उसे सेलेक्ट कर सकते है और अगर आप अपने मन से कोई सांग का कलर ट्यून लगाना चाहते है तो सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर उस हेल्लो ट्यून को सर्च करना है और उस हेलो ट्यून पर क्लिक करना है।
अब वह कलर ट्यून प्ले हो जाएगा आपके अब Hello Tune के ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपको उस सांग का जो भी हिस्सा का हेल्लो ट्यून लगाना चाहते है उस पर टिक कर Activate for Free के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है अब आपके सिम कार्ड पर कलर ट्यून एक्टिवेट हो चुकी है अब कोई आपके फोन पर कॉल करेगा तो आपका कॉलर ट्यून उसे सुनाई देगी।
Call के माध्यम से Airtel Caller Tune Deactivate कैसे किया जाता है
अगर आप कॉल के मध्यम से कलर ट्यून लगाए थे और अब उसे बंद करना चाहते है तो आपको 198 या 121 पर कॉल करना है और उसमे कलर ट्यून बंद करने का ऑप्शन आता है।
उसके उसमे बताये गए बटन दबाकर कलर ट्यून बंद कर सकते है अन्यथा कस्टमर केयल से बात करके भी कलर ट्यून बंद करवा सकते है ये करने से 20 मिनट के अंदर ही कलर ट्यून बंद हो जाता है।
SMS में माध्यम से Airtel Caller Tune Deactivate कैसे किया जाता है
SMS में माध्यम से Airtel Caller Tune Deactivate करना बहुत ही आसान है इसके किये आपको मैसेज में जाना है उसमे STOP लिखकर 543211 पर सेंड कर देना है उस ही मिनट में आपका कलर ट्यून डिसेबल हो गया है मैसेज आ जायेगा।
Application के मध्यम से Caller Tune कैसे Deactivate करें
इसके लिए आपको उसी Wink Music ऍप्लिकेसन में जाना है उसमे आपको ऊपर दाये ओर hello tune वाले ऑप्शन में जाना है उसके बाद आपके द्वारा लगाए गये कलर ट्यून दिखेंगे।
उसके बगल में तीन डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करना है ओर Stop Hellotune के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
अब आपके सामने Are You Sure का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आपको Stop Hellotune कर ऑप्शन पर क्लिक कर हेल्लो ट्यून बंद कर सकते है अब आपका हेल्लो ट्यून बंद हो गया है।
अगर हम सिंपल में बताए तो Wink Music ऍप्लिकेसन को Uninstall कर देना है जिससे मोबाइल से ऍप्लिकेसन डिलीट होने के साथ Hellotune भी बंद हो जाएगी।
हम आज क्या सीखें –
अब तो आप समझ गए होंगे कि फ्री Airtel Sim Card में Caller Tune कैसे लगाए इसके बारें में हम 5 तरीका बताये है तथा काफी अच्छी तरह से आसान शब्दो मे समझया गया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें।
अगर आपको Airtel Caller Tune के बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे Whatsapp, Instagram, Twitter, Telegram, Facebook पर जरुर Share करे।
इसे भी पढ़े -
अपनी प्रतिक्रिया दें।