हिंदी में सीखो Hindi Me Sikho, Internet Se Hindi Me Jankari, Online Earning, History in Hindi

  • होम
  • कुछ अलग
  • पैसे कमाये
  • कंप्यूटर
  • सोशल
  • मोबाइल
  • तकनीक
  • शिक्षा
    • टेबल
    • करियर

Addhar Card को मोबाइल नंबर से लिंक कैसे करे पूरी जानकारी

लेखक: Nishant Singhश्रेणी: तकनीकसमय: 1 मिनट

चलिये जानते हैं कि Addhar Card को मोबाइल नंबर से लिंक कैसे करे दोस्तो आधार कार्ड में नई अपडेट आने के बाद आप अपने घर बैठे अपने कंप्यूटर/स्मार्ट फोन द्वारा आधार कार्ड को मोबाइल नंबर के साथ जोड़ सकते है कभी कभी ऐसा होता हैं कि जिस नम्बर से हम आधार कार्ड लिंक हुआ रहता है वो नम्बर यनीं वो फोन गुम हो जाने से हमारे कोई काम जैसे बैंक पासबुक, पैनकार्ड ओर पासपोर्ट जैसी ओर जरूरी चीजों को अपडेट करवाने में हमें दिक्कत का सामना करना पड़ता है

aadhar card se mobile number kaise jode

लेकिन आज के समय मे अगर आपको पता नही की अब आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक अब ऑनलाइन हो रहा है अब आपको आधार कार्ड के ऑफिस में जाने के जरूरत नही है आप अपने एंड्रॉयड फोन के माध्यम से आधार कार्ड में अपना जो भी नम्बर चाहे वो लिंक कर सकते है अगर आप चाहते है की Addhar Card को मोबाइल नंबर से लिंक कैसे करे तो इसके लिए आर्टीकल को अंत तक पड़ना होगा तभी आप अच्छे से समझ सकते है तो चाहिए जानते है।

विषय सूची

  • 1 Addhar Card को मोबाइल नंबर से लिंक करने के लिए क्या चाहिए
  • 2 मोबाइल से Addhar Card को मोबाइल नंबर से लिंक कैसे करे
      • 2.0.1 पहला स्टेप -
      • 2.0.2 दूसरा स्टेप -
      • 2.0.3 तीसरा स्टेप -
      • 2.0.4 चौथा स्टेप -
      • 2.0.5 पांचवा स्टेप -
      • 2.0.6 छठा स्टेप -
      • 2.0.7 सातवाँ स्टेप -

Addhar Card को मोबाइल नंबर से लिंक करने के लिए क्या चाहिए

  1. सबसे पहले आपके पास एक लेपटॉप/कंप्यूटर या स्मार्ट फोन होना चाहिए जिसमें इंटरनेट चलता हो
  2. फिर आपके पास जो भी मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक करना वो नंबर पास में होना चाहिए
  3. अगर आपको अपना ईमेल आईडी भी आधार से लिंक करवानी हैं तो उसे भी कहिं लिखकर रख लीजिए

मोबाइल से Addhar Card को मोबाइल नंबर से लिंक कैसे करे

आधार कार्ड के एक बड़ी उपडेट आने के अब आप अपने घर बैठे अपने स्मार्टफोन के द्वारा अपना आधार कार्ड को मोबाइल नंबर के साथ जोड़ सकते है चलाये इसे सरल शब्दों में स्टेप बाई स्टेप समझते है सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फोन में कोई एक ब्राउजर ओपन कीजिये मैं सजेस्ट करूंगा कि आप Crome ब्रॉउज्र ही खोले कोई यही काफी सेफ ओर फास्ट है

पहला स्टेप -

इसमे आपको Google.com पर जाना हैं और आधार कार्ड का ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in को ओपन करना है उसमे आपको Get Addhar में Book an Announcement पर क्लिक करना है उसके बाद आपको नीचे आना है और Proceed to book Announcement क्लिक करना है

दूसरा स्टेप -

फिर आपको नया डेशबोर्ड खुल जायेगा फिर आपको उसमे मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा जो आपको लिंक करवाना है और दूसरी ओर ईमेल आईडी भी डाल सकते है आप दोनों में कोई एक डाल सकते है फिर दिया गया केप्चर कोड सही-सही डाल कर गेट ओटीपी पर क्लिक करना है और जो मोबाइल नंबर दिए है उस पर 6 अंक कोड जाएगा उसको डालकर सबमिट ओटीपी पर क्लिक कर देना है अब कुछ प्रोसेस होगा आपको थोड़ा देर इंतजार करना है 

तीसरा स्टेप -

फिर आपको अपडेट आधार पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपको जिस आधार कार्ड का मोबाइल नंबर लिंक करना है उसका नाम डालना है और उस आधार कार्ड का 12 अंक का नंबर डालना है फिर आपको थोड़ा नीचे आना है ओर मोबाइल नम्बर पर टिक करके प्रोसीड पर क्लिक कर देना है फिर आपसे प्रोसीड करने के लिए पर्मिसन मांगेगा उसको ओके पर क्लिक कर देना है 

उसके बाद आपको अपडेट मोबाइल नंबर में जो भी मोबाइल नंबर अपने आधार कार्ड से लिंक करना चाहते है तो उस नम्बर को डालना है फिर आपको दिया गया केप्चर कोड देखकर सही-सही डालना है और गेट ओटीपी पर क्लिक कर देना है अब आपके दिए गए नम्बर पर 6 अंक का कोड आएगा उसको आपको सही सही डालना है ओर फिर Save & Proceed पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपको एक पर्मिसन मागेंगे टिक करके  सबमिट पर क्लिक कर देना है

चौथा स्टेप -

अब कुछ प्रोसेस चलेगा ओर फिर अब आपका एप्लीकेशन सबमिट हो गया है आपको एक आप्लिकेशन आईडी मिलेगा उसको आपको कही लिख लेना है अब आपको नीचे एक ऑप्शन मिलेगा Book Apparent उस पर आपको क्लिक कर देना है

पांचवा स्टेप -

 सबसे ऊपर Search by center name आपको आपको पता है कि आपके नजदीक आधार कार्ड का सेंटर कहा है उसका नाम दाल सकते है अगर नही पता है तो उसके नीचे Search by pincode में अपने एरिया का पिनकोड डालना है फिर आप किस राज्य के है आप आपका जिला कौन सा है आपका पोस्ट ऑफिस कहा है और लास्ट में आप किस गांव या शहर के रहने वाले है ये सभी चीजों को डालकर गेट डिटेल्स पर क्लिक करना है 

छठा स्टेप -

उसके बाद कुछ ही समय मे आपके एरिया का आधार कार्ड का ऑफिस मिल जाएगा ओर उसका एड्रेस भी देख जाएगा अब आपको Book Appointment पर क्लिक करना है उसके बाद आपको सामने एक कैलेंडर जैसा खुल जायेगा उसमे हरा नम्बर ही चुनना है दिए गए दिनांक में आपको ग्रीन कलर वाला दिनांक कोई एक चुन लेना है उसके समय भी उसी प्रकार से चुनना है हरा रंग वाले समय कोई एक अपने हिसाब से चुन लेना है क्योंकि आप जिस दिन ओर जिस समय खाली है वह दिनांक ओर समय चुन लेना है उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है 

सातवाँ स्टेप -

आप आपको बताया गया है कि जब आप दिए गए दिन ओर समय पर आधार सेंटर जाएंगे तो आपको 50 रुपये आधार ऑफिस में देने होंगे अब आपको कंफर्म पर क्लिक कर देना है आखिर में आपको एक pdf फ़ाइल दिखेगी उसमे ओपन का ऑप्शन मिलेगा उसे ओपन करके डाउनलोड कर लेना है और किसी नजदीकी साइबर कैफे में जाकर उसका फोटो कॉपी निकलवा लेना है

फिर उसे लिया गया Appointment में इस फोटो कॉपी को आधार आफिस जाकर दे देना है अब आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा

  • अब तो आप समझ जाए होंगे कि Addhar Card को मोबाइल नंबर से लिंक कैसे करे अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो आगे दोस्तो में शेयर कीजिए और हमारी साइट के साथ के जुड़े रहे।

टैग: Aaddhar Card को मोबाइल नंबर से लिंक कैसे करे Aadhar Card Link With Mobile Number Hindi Aadhar Card Se Mobile Numbar Kaise Jode Aadhar Se Phone Numbar Kaise Link Kare How can I update my mobile number in Aadhar card Hindi

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

About the Author

HindiSikho.IN में आपका स्वागत है मैं निशांत सिंह (Nk Babu) इस ब्लॉग का को-फाउंडर हूं अगर मैं अपनी शिक्षा के बारे में बात करूं तो मैं BCA का छात्र हूं और मुझे दुसरो को अच्छी-अच्छी जानकरी देने में बहुत अच्छा लगता है आपसे अनुरोध है इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिये हम आपके लिए अच्छी-अच्छी जानकारी लाते रहेंगे।

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

नया पोस्ट

  • FM WhatsApp Download कैसे करें आसान तरीका जानिए
  • 500+ बिना मात्रा वाले शब्द - Bina Matra Wale Shabd
  • 300+ छोटी इ की मात्रा वाले शब्द- Chhoti E Ki Matra Ke Shabd
  • 300+ आ की मात्रा वाले शब्द- Aa Ki Matra Ke Shabd जानिए
  • भारत के राष्ट्रपति कौन है (वर्तमान और प्रथम) पूरी जानकारी

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

इस ब्लॉग पर आपको विभिन्न प्रकार की नई-नई जानकारी हिंदी भाषा में पढ़ने को मिलेगी।

जैसे की इन्टरनेट, टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने के तरीके, फुल फॉर्म, सोशल मीडिया ट्रिक्स आदि।

सोशल मीडिया पर जुड़ें

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए अभी फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

Copyright © 2021 · About UsContact UsPrivacy Policy Terms and Conditions Sitemap