Aa Ki Matra Wale Shabd: आज के पाठ में जानेंगे आकी मात्रा वाले शब्द से अधिक शब्द में और इन शब्दों से वाक्य बनाना भी सीखेंगे छोटे-छोटे बच्चों को आ की मात्रा वाले शब्द जानना बहुत जरूरी हैं क्योंकि यही सब बेसिक है जो हमें शुरू में सिखाया जाता है।
अक्सर आकी मात्रा वाले शब्द हमारे स्कूल के दौरान लिखने को मिलते है या छात्रों को होम वर्क तथा परीक्षाओ में लिखने को मिलते है लेकिन बहुत सारे छात्रों को ज्यादा आकी मात्रा वाले शब्द याद नही होता है और आगे चलकर दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
आज के समय मे बच्चे कॉपी-किताब से कम लेकिन मोबाइल,फोन से ज्यादा जोड़े रहते है इसलिए हमने सोचा कि उसी मोबाइल फोन में इंटरनेट के माध्यम से बच्चों को कुछ अच्छा सिखाया जाए जो आगे काम आ सके।
इसलिए इस पाठ में हम सीखेंगे की आ की मात्रा वाले शब्द (Aa Ki Matra Wale Shabd) पूरी अच्छी तरह से तो चलिए देखते है।
Table of Contents
आ की मात्रा वाले शब्द
हम पिछले पोस्ट में सभी रंगों का नाम तथा महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में पढ़ चुके है लेकिन इस पोस्ट में हम Aa Ki Matra Wale Shabd टेबल के माध्यम से जानने का प्रयास करेंगे जिसमे हम 300 से अधिक शब्द तथा इन शब्दों से वाक्य बनाना भी सीखेंगे जो सभी छात्रों को पढ़ने में काफी मदद मिलेगा।
क से आ की मात्रा के शब्द
काका
काना
काला
कान
काघा
काथा
कपास
काजल
काया
काल
काट
कार
कारखाना
काम
काटना
कप्तान
कमरा
कचड़ा
कठरा
करना
कसना
काटना
कारण
कढ़ाई
कालापानी
काल्पनिक
कागजात
कारनामा
कामख्या
कार्यक्रम
कायनात
कन्यादान
कतार
काठ
काढ़ा
कहार
कपाल
कालरात्रि
कापालिनी
कमला
ख से आ की मात्रा के शब्द
खाना
खाला
खान
खजाना
खाना
खान
खाट
खाला
खाली
खारहा
खानदान
खाकर
खट्टा
खाद
खाकर
खसरा
खान
खाल
खात
खाता
खारा
खजना
खरहा
खटास
खाबड़
खबरदार
गाछ
खरपतवार
खासकर
खानदान
खाजेपुर
ग से आ की मात्रा के शब्द
गाना
गाली
गया
गांव
गांव
गान
गाल
गाय
गाँधीजी
गंगाजी
गंगोत्री
गटर
गांधी
गला
गमला
गाजर
गाड़ी
गाढ़ा
गाज
गागर
गांधी
गवार
गण्डार
गजानंद
घ से आ की मात्रा के शब्द
घटना
घाम
घाव
घात
घपला
घायल
घात
घाट
घड़ा
घबड़ाना
घाटा
घास
घाटी
घोड़ा
घंटा
घहाप
घना
घसीटा
घाग
घट
घमासान
घटवान
घरबार
घपला
च से आ की मात्रा के शब्द
चाचा
चाट
चाम
चाप
चादर
चाय
चावल
चरखा
चाह
चाख
चरना
चालक
चमार
चमकना
चाल
चना
चाही
चारु
चारा
चालू
चाकर
चासनी
चालाक
चमगादड़
चमका
चमचा
चाहिए
चामुंडा
चाड
चार
चाभी
चाची
चमाचम
चमकाना
चमगादड़
चमाचम
छ से आ की मात्रा के शब्द
छाप
छाया
छाता
छाल
छाका
छात्र
छांटना
छार
छका
छड़ा
छाछ
छाती
छापेमारी
छायावाद
छावनियों
छटपटाहट
छापना
छाजेड़
छावनी
छाता
छात्रा
छान
,,
,,
ज से आ की मात्रा के शब्द
जाल
जाता
जाप
जापान
जाकर
जार
जाग
जाट
जान
जानवर
जाल
जाप
जाड़
जार
जाल
जात
जाफ़
जवाब
जयाप्रदा
जयप्रकाश
जहान
जावेद
जाकड़ा
जापी
झ से आ की मात्रा के शब्द
झाल
झापड़
झाड़
झड़ना
झांसा
झरना
झगड़ा
झलका
झापड़
झांसी
झाव
झाक
झारखंड
झालावाड़
,,
,,
ट से आ की मात्रा के शब्द
टाल
टाप
टास
टमाटर
टाफ
टॉग
ठान
टावर
टाक
टीका
टाइम
टारजन
टांग
टॉप
टॉस
टार
टाम
टान
टाटा
टाप
ड से आ की मात्रा के शब्द
डाल
डाब
डाप
डाला
टाफ
डाटना
डाक्टर
डाकघर
त से आ की मात्रा के शब्द
ताला
ताकत
तास
तापमान
ताज
ताजमहल
तापमान
तारा
तकला
तलवार
तालिवान
तालिवान
ताप
ताजा
ताया
तानी
तादाद
ताड़
तारीख
तमसा
थ से आ की मात्रा के शब्द
थाना
थाली
थाप
थापड़
थायस
थाकड़
थावक
थवाईत
थाहकर
थकावट
,,
,,
द से आ की मात्रा के शब्द
दाल
दावा
दारा
दाग
दास
दान
दाह
दात
दादा
दारू
दाना
दाव
दरबार
दरवान
,,
,,
दांत
दादी
दानवीर
दास्तान
दया
दास
दाल
दारा
ध से आ की मात्रा के शब्द
धान
धार
ध्यान
धारण
धन्यवाद
धाम
धाय
धार्मिक
धामाल
धरना
धर्मात्मा
धराचार्य
धका
धाक
धावन
धाकड़
न से आ की मात्रा के शब्द
नाट
नाना
नाता
नास
नास्तिक
नाम
नाया
नाग
नाक
नानी
नाहा
नया
नामक
नाराज
नाटक
नवभारत
नाफ़
नाड
नाश्ता
नासिक
नागरिक
नाद
नाव
नापना
नहाया
नापसंद
नावदेव
नायक
नारी
नार
नाता
नाटा
प से आ की मात्रा के शब्द
पापा
पाना
पान
पासा
पलटा
पहला
पागल
पारस
पाप
पहाड़
पाताल
पाला
पायल
पालक
पकाना
पालना
फ से आ की मात्रा के शब्द
फाई
फ़ास्ट
फाड़
फहराना
फाटक
फाल
फाग
फायदा
फासला
फाड़ना
फाल्गुन
फास्फोरस
फाह्यान
फालिस
फ़ारसी
,,
ब से आ की मात्रा के शब्द
बाल
बात
बास
बाद
बाग
बाजा
बाजार
बास्ता
बनाना
बरखा
बढई
बताकर
बाला
बाबा
बाबू
बाई
बाकी
बाय
बारी
बॉस
बला
बामन
बारिश
बापूजी
बस्ता
बाबुजी
बाजरा
बारात
भ से आ की मात्रा के शब्द
भला
भाला
भाषा
भाव
भाग
भारत
भाजपा
भगवान
भाड़
भारी
भाटिया
भापक
भात
भाट
भावी
भाक
भाजन
भानुमति
भानुशाली
भरत
म से आ की मात्रा के शब्द
माता
माला
माना
मास
मारना
महाभारत
मस्ताना
मालदार
माया
माल
मजा
माड़
मकाऊ
मामले
मासिक
मसान
मामा
मासी
भाला
माया
माटी
मामी
मासी
मामा
य से आ की मात्रा के शब्द
यार
याद
यादव
यान
याम
याग
याम
याक
र से आ की मात्रा के शब्द
राम
राजा
राका
रामायण
रावत
रामपुर
राजनीति
रागमय
राजस्थान
राय
राग
याक
राव
रामु
राजू
रास्ता
रास
रात
राड़
राज
ल से आ की मात्रा के शब्द
लाल
लास
लाता
लजा
लात
लार
लाला
लाख
व से आ की मात्रा के शब्द
वार
वाण
वाक्य
वारंटी
वाई
वाणिज्य
वाकई
वाटिका
वास्तव
वाटसन
वनवास
वारिस
वायु
वाला
वास
वाह
श से आ की मात्रा के शब्द
शाम
शारदा
शान
शासन
शायद
शास्त्र
शामिल
शमभेद
शानदार
शांत
शादी
अक्षरमाला
स से आ की मात्रा के शब्द
सात
साथ
साप
सकता
सावधान
सलवार
साक्षात्कार
साप्ताहिक
सकता
सजाव
समास
साइकिल
सच्चा
सारा
सभा
सजा
सारी
साव
साहस
साल
सास
साका
सपना
सागर
ह से आ की मात्रा के शब्द
हार
हाथ
हाय
हाल
हाडिन
हाविक
हासकर
हड़बड़ी
हाफ
हया
हवा
हजार
हाजी
हॉबी
हाइक
हामिद
हजाम
हाविम
हाफिज
हालत
अपमान
आसपास
आक्रमण
ऑफ्फियाल
आ की मात्रा वाले शब्द से बने वाक्य
राजा बाजार जा रहा है।
हम कल पटना जायंगे।
पटना बिहार की राजधानी है।
आप कौन सा काम कर रहें है।
आज कौन सा दिन हैम
सोनम खाना बना रही है।
राधा नाच रही है।
रोहन कारसाफ कर रहा है।
गाय खास खा रही है।
मोहन गाना गा रहा है।
विशाल पाठ याद कर रहा है।
रानी काम कर रही है।
काका कहाँ जा रहे हो।
तुम्हारे पास कौन सी कला है।
तुम्हारा नाम क्या है।
आप खाना खा लिए।
गमला यहाँ दो।
गली मत दो।
घड़ा में पानी लाओ।
मेरे चाचा कल मेरे लिए घड़ी लाएंगे।
हँसना एक अच्छा व्याम है।
अब जहाज में बैठ जाओ।
मैं तुम्हे जान से मार दूंगा।
डब्बा का ढक्कन कहाँ है
ताला का चाभी कहाँ है।
चोर को पुलिस थाना लेकर गयी है।
मेरे दादा रोज सवेरे टहलते है।
धान से चावल निकलता है।
मैं कल नाना के पास जाऊंगा।
आपके साथ मेरा कौन सा नाता है।
मेरे पापा कल आ रहे है।
हमें पाप नही करना चाहिए।
क्या तुम परीक्षा में पास हो गए?
मेरे सर का बाल बढ़ गया है
माता-पिता का आदर करना चाहिए।
अब तो आप जान गए होंगे कि आकी मात्रा वाले शब्द (Aa Ki Matra Wale Shabd) इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें।
उम्मीद करता हु की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर Share करे।